RBI असिस्टेंट परीक्षा का आयोजन 14-15 फरवरी 2020 को होने वाला है, जिन उम्मीदवारों ने RBI असिस्टेंट परीक्षा के लिए आवेदन दिया था वो परीक्षा में बैठने के लिए अपनी प्रिपरेशन को फाइनल रूप दे रहे होंगे. यह बहुत महत्वपूर्ण समय है जिसमें रिवीजन करना और अपनी कमियों में सुधार करना बहुत जरुरी है. ऐसे में उम्मीदवारों के सामने सबसे बड़ा प्रश्न यह होता है कि कैसे और कहाँ से अभ्यास किया जाये. आपके इसी प्रश्न का जवाब हम यहाँ देंगे और बताएँगे कि कैसे आप अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सकते हैं.
Adda247 हमेशा बैंकिंग और अन्य सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की मदद करने प्रयास करता है. हम वह सब कुछ आपकी सुविधा के लिए उपलब्ध कराते हैं जिसकी जरुरत आपको प्रिपरेशन के दौरान हो सकती है. अभी यह अभ्यास का सबसे महत्वपूर्ण समय है इसलिए Adda247 RBI Assistant Prelims 2020 परीक्षा के अभ्यास में आपकी मदद के लिए all-inclusive Live Batch ले कर आया है. यहाँ देश की सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी, RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 के पूरे सिलेबस का रिवीजन कराएगी. इसके साथ ही आपके बेस को मजबूत करने का भी प्रयास किया जायेगा. इस Revision Batch के माध्यम से हम आपकी स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ाने में मदद करेंगे, जिससे आप आसानी से RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा क्रैक कर सकें. बेस के साथ आपको प्रश्नों को हल करने के लिए ट्रिक्स और टिप्स भी बताये जायेंगे, जिनकी मदद से आप कुछ ही सेकेंड में जटिल प्रश्न भी हल कर पाएंगे.
Use Coupon Code ADDA60 to Get 60% Off
इस लाइव बैच में क्या है खास :
- इस बैच में परीक्षा के तीनों खण्डों को कवर किया जाएगा; अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता और रीजनिंग.
- आपके पसंदीदा फैकल्टी के साथ 30+ घंटे इंटरएक्टिव लाइव क्लासेस प्रदान की जायेंगी.
- अपडेटेड परीक्षा पैटर्न के अनुसार 500 से अधिक प्रैक्टिस सेट प्रश्न.
- आप अपनी सुविधानुसार रिकॉर्ड की गई क्लासेज कभी भी देख सकते हैं.
- Adda 247 की बेस्ट फैकल्टी द्वारा दिए गए सभी लेक्चर के बाद ई-प्रैक्टिस बुक भी प्रदान की जाएगी.
- इतने कम समय में हम प्रयास करेंगे वह सभी कवर करने का जो आपकी परीक्षा को क्रैक करने के लिए जरुरी है.
- कक्षाएं द्विभाषी होंगी जबकि स्टडी मटेरियल अंग्रेजी में होगा.
- परीक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण कांसेप्ट क्लियरकरने की कोशिश की जाएगी.
Batch Start: 05-फरवरी-2020
समय: 12:00PM- 06:30PM
• Reasoning- 12:00 pm-1:00 pm
• Lunch Break- 1:00 pm-3:30 pm
• English Language-3:30 pm-5:00 pm
• Quantitative Aptitude- 5:00 pm-6:30 pm
लाइव कक्षाओं के कई लाभ हैं:
• वास्तविक कक्षा का अनुभव प्राप्त होता है.
• आप अपने पसंदीदा संकाय के साथ बातचीत कर सकते हैं और अपने प्रश्न पूछ सकते हैं.
• अपने संदेह आसानी से दूर कर सकते है वह भी घर पर बैठे हुए.
• इनका लाभ आप कहीं भी अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हैं.
• मेल और टेलीग्राम के माध्यम से 24 * 7 कभी भी अपना doubt क्लियर कर सकते हैं.
• वर्चुअल क्लासरूम से आपका समय बचता है और आपको कहीं आना-जाना नहीं होता साथ ही यह अन्य क्लासेज की तुलना में सस्ते होते हैं.
निर्जा मैम पिछले 10 वर्षों से रीजनिंग सिखा रही हैं. उन्होंने न केवल बैंकिंग परीक्षा बल्कि कई अन्य परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त की है. उन्होंने 1000 से अधिक छात्रों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में सहायता की है.
आइशा मैम पिछले 5 सालों से अंग्रेजी भाषा पढ़ा रही हैं. उनके मार्गदर्शन में 500 से अधिक छात्रों का चयन हुआ है