आगामी RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2019 की तैयारी के लिए bankersadda आपको RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के लिए बेहतर स्टडी प्लान प्रदान करता है।यहाँ 11 जनवरी 2020 की संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है जिसमें Bar Graph DI, Approximation and Trains आदि विषय किए गए हैं:
Q1. शब्द CRIME के वर्णों को कितने अलग-अलग प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है?
(a) 120
(b) 300
(c) 72
(d) 44
(e) 160
Q2. दो निष्पक्ष सिक्कों को उछाला जाता हैं। 2 हेड प्राप्त करने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए –
(a) 1/3
(b) 2/3
(c) 1/2
(d) 1/4
(e) 3/4
Q3. दो निष्पक्ष सिक्कों को उछाला जाता हैं। 1 हेड और 1 टेल प्राप्त करने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए (a) 1/2
(b) 1
(c) 1/3
(d) 2/3
(e) 1/4
Q4. 180 मीटर लंबी एक ट्रेन, विपरीत दिशा में चलने वाली 270 मीटर लंबी एक अन्य ट्रेन को 10.8 सेकंड में पार करती है। यदि पहली ट्रेन की गति 60 किमी/घंटा है, तो दूसरी ट्रेन की गति (किमी/घंटा में) ज्ञात कीजिए।
(a) 80
(b) 90
(c) 150
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. एक नाव धारा के अनुकूल 16 किमी की दूरी 2 घंटे में तय करती है, जबकि उसे समान दूरी को धारा के प्रतिकूल तय करने में 4 घंटे का समय लगता हैं. शांत जल में नाव की गति कितनी है?
(a) 4 किमी/घंटा
(b) 6 किमी/घंटा
(c) 8 किमी/घंटा
(d)12 किमी/घंटा
(e)10 किमी/घंटा
Directions (6-10): निम्नलिखित बार ग्राफ पाँच अलग-अलग वर्षों में तीन अलग-अलग कॉलेजों के विद्यार्थियों की (हजारों में) कुल संख्या को दर्शाता है।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
Q6. कॉलेज B में सभी वर्षों में विद्यार्थियों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 18000
(b) 20000
(c) 23000
(d) 14000
(e) 12000
Q7. किस कॉलेज के विद्यार्थियों की कुल संख्या सबसे कम है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) B और C दोनों
(e) A और B दोनों
Q8. वर्ष 2008 में कॉलेज B के विद्यार्थियों की संख्या, समान वर्ष में कॉलेज A के छात्रों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 25% कम
(b) 25% अधिक
(c) 30% अधिक
(d) 35% कम
(e) 35% अधिक
Q9. कॉलेज C के विद्यार्थियों की कुल संख्या और कॉलेज B के सभी वर्षों में कुल मिलाकर विद्यार्थियों की कुल संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 30 हजार
(b) 25 हजार
(c) 35 हजार
(d) 22 हजार
(e) 45 हजार
Q10. सभी वर्षों में कॉलेज A के कुल विद्यार्थियों का कॉलेज B के कुल विद्यार्थियों से कितना अनुपात है?
(a) 3 : 2
(b) 3 : 1
(c) 2 : 3
(d) 1 : 1
(e) 1 : 2
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों का लगभग मान ज्ञात कीजिए-
Q11. 324.995 × 15.98 ÷ 4.002 + 36.88 = ?
(a) 1300
(b) 1230
(c) 1340
(d) 1380
(e) 1390
Q12. 1164 × 128 ÷ 8.008 + 969.007 = ?
(a) 18800
(b) 19393
(c) 19593
(d) 19200
(e) 20293