Latest Hindi Banking jobs   »   RBI ASSISTANT MAINS 2020 : 30...

RBI ASSISTANT MAINS 2020 : 30 दिनों के लिए प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी

RBI ASSISTANT MAINS 2020 : 30 दिनों के लिए प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

 RBI ASSISTANT MAINS Preparation strategy 2020

RBI ASSISTANT 2020  MAINS : जैसे कि आप सभी जानते हैं Reserve Bank Of India ने RBI Assistant Mains 2020 परीक्षा के लिए नई RBI Assistant mains exam date 2020 जारी कर दी हैं. उम्मीदवार बेसब्री से RBI Assistant exam date 2020 की प्रतीक्षा कर रहे थे. RBI के नए नोटिस के अनुसार मेंस परीक्षा का आयोजन 22 नवम्बर 2020 को होने वाला है. ऐसे में उन सभी उम्मीदवारों को इस समय अपनी प्रिपरेशन में  फोकस करना चाहिए जो RBI Assistant Prelims 2020 परीक्षा में सफल हुए हैं. उम्मीदवारों के पास लगभग एक महीने का समय है, जो RBI ASSISTANT MAIN 2020 जैसी परीक्षा के लिए काफी कम है. हम यहाँ उम्मीदवारों की मदद के लिए प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी ले कर आये हैं कि कैसे आप सभी को मेंस परीक्षा की तैयारी फिर से शुरू कर देनी चाहिए. RBI Assistant mains new exam date 2020 नोटिफिकेशन के बारे में आप नीचे दिए गए लिंक से समझ सकते हैं. 

RBI Assistant Main Exam Date 2020 Out: RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा 2020 की एग्जाम डेट जारी Check RBI Main Schedule Here

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से RBI ASSISTANT PRELIMS RESULT 2020 का PDF डाउनलोड कर सकते हैं और जाँच कर साकते हैं कि वो सफल हुए है या नहीं. यह प्रीलिम्स परीक्षा के लिए RBI ASSISTANT RESULT 2020 मार्च के पहले सप्ताह में जारी किया गया था.

RBI ASSISTANT PRELIMS RESULT 2020 

पहले प्रीलिम्स परीक्षा का  आयोजन 29 मार्च 2020 को होने वाला था पर कोरोना संकट के चलते परीक्षा को स्थगित किया गया था. जिन उम्मीदवारों ने अपनी प्रिपरेशन को बीच में अधूरा नहीं छोड़ा है और लगातार प्रैक्टिस कर रहे थे. उनको इस परीक्षा में काफी अधिक फ़ायदा मिलने वाला है, हमने पहले भी कहा था कि उम्मीदवारों को अपनी प्रिपरेशन जारी रखनी चाहिए, लेकिन अगर आपने तैयारी करना छोड़ दिया था तो टेंशन लेने की जरुरत नहीं है आपको इस 1 महीने में अपना कड़ी मेहनत करनी चाहिए. 

RBI ने RBI असिस्टेंट के लिए 926 वैकेंसी जारी की थी और ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार लगभग 12000 स्टूडेंट्स प्रीलिम्स परीक्षा में सक्सेस हुए हैं जिन्हें मेंस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाना है. इसलिए कड़ा competition देखने को मिलेगा. इस लिए आप अगर सफल होना  चाहते हैं तो आपको अपना बेस्ट देना होगा.


परीक्षा की स्ट्रेटेजी से पहले परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत जरुरी है. इसलिए हम यहाँ मेंस का परीक्षा पैटर्न दे रहे हैं. जो इस प्रकार है.

RBI असिस्टेंट 2019 मेंस परीक्षा पैटर्न 

  • कुल आवंटित समय : 135 मिनट  
  • कुल प्रश्न : 200 प्रश्न 
  • अनुभागीय समय – हाँ 
  • अनुभागीय कट ऑफ– हाँ  


क्र. संख्या  विषय  प्रश्नों की संख्या   अधिकतम अंक समय-सीमा 
1. English Language 40 40 30 मिनट 
2. संख्यात्मक अभियोग्यता 40 40 30 मिनट 
3. तार्किक क्षमता  40 40 30 मिनट 
4. सामान्य जागरूकता  40 40 25 मिनट 
5. कंप्यूटर ज्ञान  40 40 20 मिनट 
कुल  200 200 135 मिनट 
नोट: RBI असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में अनुभागीय कट-ऑफ और अनुभागीय समय है। इसलिए उम्मीदवार को सभी वर्गों को समान महत्व देना चाहिए।


RBI असिस्टेंट मेंस 2020 स्ट्रेटेजी (RBI Assistant Mains 2020 Strategy)

study plan  :

जब आप बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको एक प्लान के साथ आगे बढ़ना चाहिए, तभी आपको इस बढ़ते competition में सक्सेस मिल सकती है. एक अच्छी तरह से बनाया गया प्लान, बैंकिंग परीक्षा में आसानी से सफलता दिलाने में मदद कर सकता है. आप विषय के अनुसार टाइम टेबल बनाने के लिए पाठ्यक्रम और Last Year के पेपर जरुर देखें. आप परीक्षा की तैयारी में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ सकते हैं. प्रत्येक विषय के लिए कम से कम 1-2 घंटे तय करें, जो आपकी परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए बहुत जरुरी है. आप अपने अनुसार टाइम टेबल बनाना न भूलें और उसका दृढ़ता से पालन करें. Bankersadda में प्रत्येक बैंक परीक्षा के लिए मेमोरी बेस्ड प्रश्न और मॉक टेस्ट उपलब्ध करता है, इसलिए आप बैंकर्सअड्डा के साथ बने रहें.


परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें – Understand the exam pattern and syllabus
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को पूरी तरह समझने के बाद ही अपनी तैयारी शुरू करें. यह किसी भी Exam के लिए सबसे important होता है,  क्योंकि इससे आपको प्रत्येक Section के विषयों और अंकों के डिवीज़न के बारे में पता चल जाएगा. कई बार स्टूडेंट परीक्षा पैटर्न को नहीं समझते और तैयारी शुरू कर देते है, ऐसे में कई बार वह उन विषयों पर अधिक फोकस करते है जो परीक्षा के लिए जरुरी नहीं है.


एक व्यवस्थित स्ट्रेटेजी  बनाएं : systematic strategy
RBI ASSISTANT MAINS 2020 परीक्षा 22 नवम्बर को आयोजित होगी . हर एक दिन आपके लिए बहुत कीमती है. आप एक दिन को भी जाया नहीं कर सकते हैं. आपको अभी से अपनी क्षमता के अनुसार एक परीक्षा स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए. एक स्टडी टेबल बना कर दृढ़ता से उसे फॉलो करना चाहिए. daily basis पर हर  सेक्शन को 1-2 घंटे ज़रूर दें और जितना पढ़ते जाए समय के साथ उसका अभ्यास भी करते रहें.


उचित बुक्स का करें चुनाव : 
अगर आप सेल्फ स्टडी से RBI असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे जरुरी हो जाता है कि आप उचित बुक्स का चयन करें, इसलिए सबसे पहले मार्किट में उपलब्ध स्टडी मटेरियल की जाँच कर लें फिर उसका प्रयोग करें. इस सम्बन्ध में adda247 की मदद ले सकते हैं, adda247 बुक्स स्टोर मेंआपके लिए अपडेटेड सिलेबस  पर आधारित बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध की गई है.



Time management : 

बैंकिंग क्षेत्र में जॉब की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स को समय का मैनेजमेंट अवश्य करना चाहिए, इसके बिन सक्सेस नहीं मिल सकती है. ऊपर उल्लेखित पैटर्न को समझने के बाद, आप जान पाएंगे कि इस परीक्षा में एक निश्चित समय सीमा है, प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग समय सीमा  है और परीक्षा ऑनलाइन मोड में है. इसलिए, जैसे ही समय सीमा समाप्त होती है, परीक्षण स्वतः बंद हो जाता है. इसके अलावा टाइम मैनेजमेंट के बिना क्वांट और रीजनिंग के प्रश्नों को समय पर हल कर पाना बहुत मुश्किल है. इसलिए टाइम मैनेज करें और अधिक से अधिक मॉक और टेस्ट सीरीज से प्रैक्टिस करने का प्रयास करें. अपनी मिस्टेक्स को सुधारें. अभ्यास से आपकी स्पीड, चयन करने की क्षमता और एक्यूरेसी सुधरने में मदद मिलेगी.


Continuation study- 

अगर आप नियमित रूप से एक टाइम टेबल के साथ अध्ययन नहीं करते हैं, तो ऐसे में आपको परीक्षा को क्रैक करने में मुश्किल हो सकती है. जब आप बैंक परीक्षा क्रैक करने की योजना बनाते हैं, तो अपने प्रयासों में निरंतरता लाने का प्रयास करें. डेली प्रैक्टिस के बिना बैंकिंग परीक्षा क्रैक करना पॉसिबल नहीं हैं. एक भी दिन बिना अभ्यास का मतलब है एक मौका  आपने छोड़ दिया.इसलिए, अपने दैनिक टाइम टेबल  को दृढ़ता के साथ फॉलो करें.


Motivate yourself :

प्रेरणा एक ऐसी चीज है जो बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करते समय आपके अन्दर होनी चाहिए, जिससे आप विचलित न हों. कुछ महीनों के लिए, अपने कैरियर को उज्ज्वल बनाने के लिए अपनी पूरी लगन के साथ संघर्ष करें और आप सकारात्मक परिणाम देखेंगे। हमेशा याद रखें “आप इसे कर सकते हैं” ऐसी सोंच के साथ अगर आप आगे बढ़ते है तो सफल अवश्य होंगे.


कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों!



इन्टरनेट का सही उपयोग :
इन्टरनेट से जानकारी प्राप्त करना आज के समय में बहुत आसन है और दुनिया भर  का ज्ञान उसमें उपलब्ध हैं, सरकारी बैंक परीक्षाओं के लिए स्टडी मटेरियल के PDF से लेकर क्विज, मॉक टेस्ट सभी आपको आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो सकते हैं. सेल्फ स्टडी के लिए ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग बहुत लाभदायक हो सकते हैं. ऑनलाइन अपडेटेड स्टडी मटेरियल और प्रश्नावली प्राप्त करने के लिए आप adda247 के साथ भी जुड़ सकते हैं. adda247 उम्मीदवारों की मदद के लिए दैनिक रूप से फ्री डेली क्विज उपलब्ध करता है जिसका लाभ आप उठा सकते हैं. 
फ्री यूट्यूब चैनल :
RBI असिस्टेंट भर्ती की तैयारी के लिए ऑनलाइन फ्री लाइव क्लासेज आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती हैं. आप adda247 में समय के अनुसार क्लासेस ले सकते है साथ में doubt भी क्लियर कर सकते हैं, इसके अलावा, आपके पास रिकॉर्ड किए गए लेक्चर वीडियो कोर्स के रूप में खरीदने का विकल्प है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी देख सकते हैं. adda247 यूट्यूब चैनल आज ही सब्सक्राइब करें. 


मॉक टेस्ट का अधिक से अधिक अभ्यास :
अगर आप RBI असिस्टेंट 2020 में सफल होना चाहते हैं तो नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें. क्योंकि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए, मॉक टेस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इससे आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव तो प्राप्त होता ही है साथ में स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ाने में भी मदद मिलती हैं. बैंकर्सअड्डा समय समय पर आपकी सुविधा के लिए आल इंडिया फ्री मॉक टेस्ट का आयोजन करता है जिसकी मदद आप ले सकते हैं इसके आलावा दैनिक रूप से क्विज से भी जुड़ सकते हैं.
उम्मीदवार अपनी तैयारी को सही दिशा  देने के लिए 30 दिनों का ये स्टडी प्लान भी फॉलो कर सकते हैं, जिसे experts की देख रेख में तैयार किया गया है. 
Day English Language Quantitative Aptitude Reasoning Ability
1 triple fillers, sentence improvement Approximation & Missing number series puzzle, direction sense,miscellaneous
2 cloze test (blank), error old pattern wrong DI & Quadratic Equation seating arrangement, coding-decoding, input-output
3 Reading Comprehension Table DI Puzzle, Data Sufficiency, Blood relation
4 sentence Rearrangement Pie Graph DI seating arrangement, Logical, short puzzles
5 error correction (old) Bar Graph DI Puzzle, Coding-Decoding, Direction Sense
6 single fillers Line Graph DI Seating Arrangement, Data Sufficiency, Miscellaneous
7 sentence based error Missing DI Puzzle, Input-Output, Logical
8 paragraph completion Miscellaneous DI Seating Arrangement, Blood Relation, short puzzles
9 coherent Arithmetic DI Puzzle, Coding-decoding, miscellaneous
10 starters Caselet Seating arrangement, miscellaneous
11 miscellaneous (cloze test, filler) Miscellaneous (Percentage, Average, ratio & Proportion) puzzle, direction sense,miscellaneous
12 miscellaneous (starters, coherent) Miscellaneous (Time and work, SI & CI) seating arrangement, coding-decoding, input-output
13 miscellaneous (reading comprehension, sentence rearrangement) Miscellaneous (Profit And Loss & Partnership) Puzzle, Data Sufficiency, Blood relation
14 miscellaneous (phrase rearrangement, error old pattern) Miscellaneous (mixture & allegation and Pipe and Cistren) seating arrangement, Logical, short puzzles
15 miscellaneous (conjunctions, fillers) Miscellaneous (Speed time distance, boat and stream, train) Puzzle, Coding-Decoding, Direction Sense
16 miscellaneous (coherent, cloze test) Miscellaneous (Probability, Mensuration) Seating Arrangement, Data Sufficiency, Miscellaneous
17 starters Quantity based (1 & 2) Puzzle, Input-Output, Logical
18 conjunctions Data Sufficiency Seating Arrangement, Blood Relation, short puzzles
19 multiple sentence based error, sentence improvement Approximation & Wrong number series Puzzle, Coding-decoding, miscellaneous
20 coherent Quadratic & Quantity Seating arrangement, miscellaneous
21 phrase rearrangement Table DI & Pie DI puzzle, direction sense,miscellaneous
22 filler, paragraph completion Bar Graph DI & Line Graph DI seating arrangement, coding-decoding, input-output
23 starters, cloze test Missing DI & Miscellaneous DI Puzzle, Data Sufficiency, Blood relation
24 error correction (old), idioms and phrases Arithmetic DI & Caselet seating arrangement, Logical, short puzzles
25 RC, phrase replacement Miscellaneous (Time and work, Pie and Cistern, SI & CI) Puzzle, Coding-Decoding, Direction Sense
26 conjunctions, sentence rearrangement Miscellaneous (Profit And Loss, Partnership, Mixture) Seating Arrangement, Data Sufficiency, Miscellaneous
27 phrase replacement, error old pattern Miscellaneous (Speed time distance, boat and stream, train, Probability, Mensuration) Practice Set
28 Practice Set Practice Set Practice Set
29 Practice Set Practice Set Practice Set
30 Practice Set Practice Set Practice Set

RBI ASSISTANT MAINS 2020 : 30 दिनों के लिए प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_3.1