Quantitative Aptitude Questions for RBI Assistant Mains 2020: भारतीय रिज़र्व बैंक Assistants पद की भर्ती के लिए final phase यानी Main exam का आयोजन करने जा रहा है, हालांकि अभी परीक्षा की तारीख जारी नहीं की गयी है, लेकिन माना जा रहा है कि मेंस परीक्षा का आयोजन मार्च के पहले सप्ताह में होगा. RBI Assistant Mains 2020 examination के लिए Quantitative Aptitude एक महत्वपूर्ण section है. इसलिए, आपकी तैयारी अच्छी होना ज़रूरी है. तभी हम आपके लिए डेली daily mocks or quizzes को एक नए pattern के साथ लेकर आये हैं. यह आपको more effectively practice करने के लिए help करेगा, आपको बता दें कि RBI Assistant 2020 recruitment के लिए इस परीक्षा में 926 vacancies हैं.
RBI Assistant Mains में Quantitative Aptitude के टेस्ट के लिए आपको 25 मिनट दिए जायेंगे और 40 मार्क्स के 40 प्रश्न होंगे. इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 mark की negative marking भी होगी. इसलिए students को अपने attempts के लिए बहुत careful होने की ज़रूरत होगी. RBI असिस्टेंट मेंस में सिलेक्शन पाने के लिए Quantitative Aptitude भी Reasoning Ability, Quantitative Aptitude, General Awareness, English और Computers section की ही तरह समान रूप से महत्वपूर्ण है.
Adda247 अब अपने सभी students को daily mock और quizzes को एक नए new pattern के साथ दे रहा है. इस पैटर्न में students एक नये pannel पर Exam की ही तरह test दे सकते हैं. इस पैटर्न के ज़रिये हम Hindi bankersadda के सभी students को वास्तविक परीक्षा का Experience देना चाहते हैं.
Quantitative Aptitude Quiz में क्या शामिल है?
Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, RBI Assistant Main 2020 परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. ये क्विज़ RBI असिस्टेंट मेंस 30 Days Study Plan के According हैं. आप इसे क्लिक करके देख सकते हैं.. click here
Also Check,
Hindi Bankersadda डेली क्विज़ को New Format में Attempt करने के लिए Steps :
हिंदी बैंकर्सअड्डा के Students अब daily quizzes and mocks को attempt करने के लिए दो formats में से किसी को भी चुन सकते हैं, या तो web या Adda247 App. आप web पर quizzes को सोल्व करने के लिए दिए गये steps को फ़ॉलो कर सकते हैं :
Step 1: ऊपर दी गयी टेबल में General Awareness Quiz के दिए गये web link पर क्लिक करके quiz को attempt कर सकते हैं.
Step 2: Log in करें , यदि नहीं किया है. यदि आप पहले से logged in हैं, तो आप क्विज़ को directly attempt कर सकते हैं.
Step 3: सभी instructions को ध्यान से पढ़ें और उसके बाद ही test दें. निर्देशों को पढ़ने के बाद नीचे दिए गये check box पर click करें
Step 4: भाषा का चयन करें इसमें आप हिंदी और English Language दोनों में से किसी एक का चयन करके Start Test पर क्लिक करें और क्विज़ शुरू हो जायेगी.
Step 5: सभी प्रश्नों को हल करने के बाद आप इस test को submit क्र दें जिसके बाद आपको Test Summary दिखाई देगी. जिसमें आप कुल प्रश्नों में से attempted प्रश्नों की संख्या , छोड़े गये प्रश्नों की संख्या, अनदेखे प्रश्न दिखाई देंगे.
Step 6: अपनी रैंक, स्कोर किये गये मार्क्स और टेस्ट में लिया गया समय को देखने के लिए score card को Check करें. scorecard आपको percentile, accuracy और attempted percentage का depth analysis देगा. यह आपको बैंकिंग परीक्षा में अपनी तैयारी की progress को track करने में मदद करेगा.
Step 7: टेस्ट में Top Rankers की list को Check करें.
Practice With:
- RBI Assistant Mains 2020 Online Test Series
- RBI ASSISTANT MAINS Complete Batch English Medium Live Classes