TOPIC: Puzzles & Seating Arrangement
Direction (1-5): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ लोगों का जन्म आठ अलग-अलग वर्षों यानी 1957, 1963, 1971, 1982, 1990, 1995, 2003 और 2009 में हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। आयु की गणना वर्तमान वर्ष यानि 2021 के अनुसार की जाती है। पवन की आयु 6 का गुणज है। यामिनी और पवन के बीच तीन लोगों का जन्म हुआ। यामिनी और नेहा के बीच एक व्यक्ति का जन्म हुआ, नेहा जो 58 वर्ष का नहीं है। पवन और नेहा की आयु में 13 साल से अधिक का अंतर है। वनराज और रोहन के बीच तीन लोगों का जन्म हुआ, रोहन जो सबसे बड़ा नहीं है। काव्या, लोकेश से छोटी है। हरीश और नेहा के बीच तीन लोगों का जन्म हुआ। वनराज, जो सबसे छोटा नहीं है, हरीश से छोटा है, लेकिन ठीक छोटा (just younger) नहीं है।
Q1. कितने लोग काव्या से बड़े हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. लोकेश और रोहन की आयु में कितना अंतर है?
(a) 6 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 11 वर्ष
(d) 32 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. सबसे छोटा कौन है?
(a) नेहा
(b) हरीश
(c) पवन
(d) काव्या
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से किसका जन्म 1982 में हुआ है?
(a) हरीश
(b) नेहा
(c) काव्या
(d) यामिनी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) पवन
(b) वनराज
(c) लोकेश
(d) हरीश
(e) यामिनी
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
डिब्बों की एक निश्चित संख्या को एक दूसरे पर इस तरह रखा जाता है कि एक डिब्बे को दूसरे डिब्बे के ऊपर एक स्टैक में रखा जाता है। S को सबसे ऊपर और T के ठीक ऊपर रखा गया है। R को T के नीचे चौथे स्थान पर रखा गया है। O को M के नीचे तीसरे स्थान पर रखा गया है। O और N के बीच एक डिब्बा रखा गया है। O को सबसे नीचे रखा गया है। R और Q के बीच दो डिब्बे रखे गए हैं। Q और T के बीच न्यूनतम दो डिब्बे रखे गए हैं। Q और P के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं। P और M के बीच दो डिब्बे रखे गए हैं।
Q6. यदि K को P के ऊपर तीसरे स्थान पर रखा गया है, तो K के ऊपर कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) छह
(b) सात
(c) आठ
(d) नौ
(e) दस
Q7. N और Q के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) पाँच
(b) सात
(c) आठ
(d) छह
(e) दस
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा N के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) P
(b) M
(c) O
(d) Q
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. इस स्टैक में कितने डिब्बे रखे हैं?
(a) 17
(b) 16
(c) 18
(d) 19
(e) 20
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा/से संयोजन सत्य है/हैं?
(a) M –शीर्ष से 15 वां स्थान
(b) P –शीर्ष से 12 वां स्थान
(c) Q –नीचे से 11 वां स्थान
(d) N –शीर्ष से 13 वां स्थान
(e) सभी सत्य हैं
Direction (11-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
सात मंजिला इमारत में सात लोग रहते हैं। भूतल की संख्या 1 है और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 7 है। Q, V के ऊपर रहता है। R सबसे नीचे नहीं रहता है। P और T के बीच एक व्यक्ति रहता है। S, R के ठीक ऊपर रहता है। O, P के पास नहीं रहता है। P, S के पास नहीं रहता है, S जो शीर्ष पर नहीं रहता है। T और R के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं।
Q11. सबसे नीचे कौन रहता है?
(a) T
(b) O
(c) V
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. उनमें से कितने S और V के बीच रहते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. चौथी मंजिल पर कौन रहता है?
(a) P
(b) Q
(c) V
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. विषम को पहचानें।
(a) T
(b) R
(c) Q
(d) O
(e) P
Q15. उनमें से कितने R के ऊपर रहते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions :