Directions (1-6):- नीचे दिए गए पाई चार्ट में पांच विभिन्न कंपनियों के कुल कर्मचारियों का वितरण प्रतिशत दर्शाया गया है और बार ग्राफ में दी गई कंपनियों के पुरुष कर्मचारियों की संख्या को दर्शाया गया है। दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
Q1. माइक्रोसॉफ्ट में पुरुषों और महिलाओं की संख्या के मध्य अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 5 : 3
(b) 5 : 7
(c) 4 : 5
(d) 2 : 1
(e) 3 : 2
Q2. एप्पल और आईबीएम को मिलाकर महिला कर्मचारियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 6500
(b) 6000
(c) 7000
(d) 7500
(e) 4500
Q3. पांच कंपनियों के कुल कर्मचारियों में से गूगल में पुरुष कर्मचारियों के संगत केंद्र कोण क्या है?
(a) 18°
(b) 36°
(c) 5°
(d) 24°
(e) 10°
Q4. रिलायंस की महिला कर्मचारियों का प्रतिशत, माइक्रोसॉफ्ट के महिला कर्मचारियों के प्रतिशत से कितना अधिक या कम है?
(a) 67.67%
(b) 33.33%
(c) 50%
(d) 75%
(e) 62.5%
Q5. गूगल के पुरुष कर्मचारी, माइक्रोसॉफ्ट के महिला कर्मचारियों से कितने अधिक या कम है?
(a) 2000
(b) 1500
(c) 1000
(d) 0
(e) 500
Q6. सभी कंपनियों के पुरुष कर्मचारियों का औसत, रिलायंस कम्पनी के कुल कर्मचारियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 70%
(b) 50%
(c) 82.5%
(d) 66.67%
(e) 75%
Q7. एक दूकानदार एक वस्तु पर छूट देता है और 840 रूपए के मूल्य पर वस्तु की बिक्री करने के बाद दी गई छूट के बराबर लाभ अर्जित करता है। यदि वह वस्तु को अंकित मूल्य पर बेचता है तो 24% का लाभ अर्जित करता है वस्तु का लागत मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a) Rs 850
(b) Rs 700
(c) Rs 750
(d) Rs 800
(e) Rs 650
Q8. हर्ष के पास 45000 रूपए है। वह कुछ राशि 2 वर्ष के लिए 15% की वार्षिक दर पर साधारण ब्याज के लिए निवेश करता है जबकि शेष राशि 2 वर्ष के लिए 20% वार्षिक दर पर चक्रवृधि ब्याज के लिए निवेश करता है। यदि वह चक्र्वृधि ब्याज में 2040 रूपए साधारण ब्याज की तुलना में अधिक प्राप्त करता है, तो चक्रवृधि ब्याज में निवेश की गई राशी ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 27000
(b) Rs 21000
(c) Rs 24000
(d) Rs 23000
(e) Rs 18000
Q9. निम्न में से कितने प्रकार से शब्द ‘BACKPACK’ के वर्णों को व्यवस्थित किया जा सकता है?
(a) 5040
(b) 720
(c) 40320
(d) 2025
(e)20160
Q10. एक नाव नदी की धारा में 300 किमी की दूरी 4 घंटे में तय करती है और नदी की विपरीत धारा में 175 किमी की दूरी तय करने में 7 घंटे लगाती है। यदि शांत जल में नाव की गति को 10% बढ़ा दिया जाता है, तो नदी के धारा में 200 किमी को तय करने में कितना समय लगेगा?
(a) 2.5 घंटे
(b) 1.5 घंटे
(c) 3 घंटे
(d) 2 घंटे
(e) 3.5 घंटे
Directions (11-15): – निम्नलिखित समीकरणों का सरलीकरण कर प्रश्नवाचक चिह्न (?) का मान ज्ञात कीजिए-
Solutions
Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material