Latest Hindi Banking jobs   »   RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 27...

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 27 मार्च

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 27 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F, G और P एक पंक्ति में एकदूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं. उनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं की सभी इसी क्रम में हों. 

E किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है. A, E के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. F के दायें कोई नहीं बैठा है. B, A और E का निकटतम पडोसी नहीं है और वह उत्तर की ओर उन्मुख है. P और B के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. G, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. G किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. D उत्तर की ओर उन्मुख है और वह B का निकटतम पडोसी नहीं है. C के निकटतम पड़ोसियों का मुख समान दिशा की ओर है. G, P और C समान दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन A के विपरीत ओर उन्मुख हैं. C, A के ठीक बाएं नहीं बैठा है. 


Q1. निम्नलिखित में से कौन G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?

(a) D

(b) C

(c) A

(d) B

(e) कोई नहीं


Q2. E के निकटतम पडोसी हैं:

(a) F और G

(b) G और P

(c) D और G

(d) G और A

(e) C और A


Q3. B और P के मध्य ठीक कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) तीन

(b) चार

(c) एक

(d) दो

(e) कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उसका चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) G

(b) E

(c) P

(d) C

(e) D


Q5. निम्नलिखित में से कौन P और C के ठीक मध्य में है?

(a) G

(b) P

(c) A

(d) B

(e) कोई नहीं


Directions (6-8): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

छह व्यक्ति U, V, W, X, Y और Z विभिन्न आयु के हैं. W, X से आयु में बड़ा है और Z से आयु में छोटा है. Y, U से आयु में छोटा है. न तो U और न ही Z आयु में सबसे बड़ें हैं. Y आयु में दूसरा सबसे छोटा है. Z आयु में दूसरा सबसे बड़ा नहीं है. U, W से आयु में बड़ा है. आयु में सबसे बड़ा व्यक्ति 65 वर्षीय है. 


Q6. निम्नलिखित में से कौन आयु में दूसरा सबसे बड़ा है? 

(a) V

(b) Z

(c) W

(d) U

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. निम्नलिखित में से कौन आयु में सबसे छोटा है? 

(a) X

(b) W

(c) U

(d)Z

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. यदि Z की आयु 55 वर्ष है, तो U की आयु क्या हो सकता है? 

(a) 61 वर्ष 

(b) 60 वर्ष 

(c) 51 वर्ष 

(d) 68 वर्ष 

(e) या तो (a) या (b)


Q9. किसी 36 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में बाएं छोर से 22 वें स्थान पर राखी और उसी पंक्ति में दाएं छोर से 24 वें स्थान पर प्रीती है. पंक्ति में उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं? 

(a) 9

(b) 7

(c) 8

(d) 5

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. बैच में कुल चिकिस्तकों में चिकित्सक राहुल शीर्ष से 14 वीं रैंक पर और सबसे नीचे से 19 वी रैंक पर हैं. उस बैच में कितने चिकित्सक हैं? 

(a) 32

(b) 33

(c) 31

(d) 30

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

 

 D 9 U 2 O 3 Z 4 E N 8 Q T 7 W F 6 1 C 5 X 2 B M A 4 G P K


Q11. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से उपर्युक्त व्यवस्था में उनके स्थान पर आधारित हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं हैं? 

(a) XM4

(b) U34

(c) QW6

(d) NTF

(e) FCX


Q12. उपर्युक्त व्यवस्था में कितनी ऐसी संख्याएँ हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक व्यंजन है? 

(a) छह

(b) तीन

(c) पाँच

(d) चार 

(e) छह से अधिक 


Q13. उपर्युक्त व्यवस्था में कितनी ऐसी संख्याएँ हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक व्यंजन है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) चार से अधिक 


Q14. उपर्युक्त व्यवस्था में Z और C के ठीक मध्य निम्नलिखित में से कितने तत्व हैं?

(a) 7

(b) T

(c) W

(d) 8

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q15. यदि उपर्युक्त व्यवस्था में से सभी स्वरों को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से D के दाएं से 11 वें स्थान पर कौन-सा तत्व होगा?

(a) C

(b) 1

(c) W

(d) 6

(e) इनमें से कोई नहीं 


Solutions:

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 27 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S9. Ans.(c)
Sol. Preet position from Left end = (36+1-24) =13
Students between them= (22-13-1) =8

S10. Ans.(a)
Sol. Number of doctors in the class= 14+19-1=32

S11. Ans.(d)

S12. Ans.(e)

S13. Ans.(a)
Sol. 6 1 C

S14. Ans.(b)

S15. Ans.(c)

Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 27 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 27 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_6.1