Rajasthan GK Question in Hindi: जैसा कि हसम सभी जानते है लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान (General knowledge) सेक्शन को सबसे महत्वपूर्ण और स्कोरिंग सेक्शन माना जाता है. प्रतियोगी परीक्षा में लगभग 25 से 30% सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और करंट अफेयर्स (Current Affairs) के प्रश्न होते हैं. इसलिए, यदि आप भी जो सरकारी नौकरी की किसी भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो आपके लिए करंट अफेयर्स ( Current Affairs) और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) विषयों की जानकारी रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज इस आर्टिकल में हम उम्मीदवारों की तैयारी मदद करने के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के 100 से अधिक महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर की Free PDF (Rajasthan GK Question with Solution PDF) शेयर कर रहे है, जिसे वे नीचे आर्टिकल में दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
Rajasthan GK Question in Hindi: Rajasthan GK 100+ Question with Solution PDF
सफल उम्मीदवार सामान्य ज्ञान (General knowledge) सेक्शन को परीक्षा ब्रेक थ्रो यानि अधिकतम अंक हासिल करने सेक्शन मानते है. जीके सेक्शन में उम्मीदवारों को भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, सामान्य विज्ञान और नागरिक शास्त्र की तैयारी करनी होती है. जीके सेक्शन अपने आप में बहुत बड़ा है इसलिए उम्मीदवारों को इस सेक्शन की तैयारी करते समय बहुत चयनात्मक होना है. इसके कारण वे कई कन्फुज हो जाते है कि उन्हें क्या पढ़ना चाहिए और कैसे सामान्य ज्ञान (General Knowledge) को तैयार किया जाना चाहिए. उम्मीदवारों की इसी परेशानी को हल करने के लिए आज हम यहाँ इस आर्टिकल में राजस्थान सामान्य ज्ञान के 100 से अधिक महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर की Free PDF (Rajasthan GK Question with Solution PDF) प्रदान कर रहे है ताकि आप आगामी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) में अच्छा स्कोर कर सकें.
Rajasthan GK Question in Hindi: Rajasthan GK 100+ Question with Solution PDF
नीचे राजस्थान सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है, उम्मीदवारों को 100 से अधिक सभी को देखने के लिए आर्टिकल से राजस्थान सामान्य ज्ञान के 100 से अधिक महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (Rajasthan GK Question with Solution) PDF डाउनलोड करनी होगी.
Q1. राजस्थान में सतत विकास गोल्स के क्रियान्वयन हेतु कौनसा नोडल विभाग नियुक्त है ?
(a) गृह विभाग
(b) आयोजना विभाग
(c) श्रम विभाग
(d) इनमे से कोई नहीं
Q2. नौटंकी कला के लिए राजस्थान का कौनसा क्षेत्र प्रसिद्ध है ?
(a) अलवर दौसा
(b) भरतपुर धौलपुर
(c) करोली धौलपुर
(d) भरतपुर अलवर
Q3. जसवंत पशु मेला किस स्थान पर आयोजित होता है ?
(a) जोधपुर
(b) गंगानगर
(c) बांसवाड़ा
(d) भरतपुर
Q4. खुमाण रासो के रचियता कौन है ?
(a) दलपत विजय
(b) नरपति नाल्ह
(c) विजय सेन सूरी
(d) चंदरबरदाई
Q5. राजस्थान के किस स्थान पर मराठा सेनानायक अप्पाजी सिंधिया का स्मारक बना हुआ है ?
(a) झालरापाटन झालावाड़
(b) ताऊसर नागौर
(c) मंडोर जोधपुर
(d) चाकसू जयपुर
Q6. भील हालेड़ा क्या है ?
(a) भील जनजाति का विवाह
(b) मीणा जनजाति में विवाह के मंडप को बनाने के लिए उपयोग की गयी लकड़ी
(c) गरासिया जनजाति में विवाह में वर मूल्य
(d) इनमे से कोई नहीं
Q7. फक्कड़ दाता री रम्मत का सम्बन्ध किस समुदाय से है ?
(a) मुस्लिम समुदाय से
(b) मांगणियार समुदाय
(c) लंगा समुदाय
(d) इनमे से कोई नहीं
Q8. सज्जन कीर्ति सुधाकर क्या है ?
(a) राजस्थान का पहला साप्ताहिक अख़बार
(b) राजस्थान का पहला हिंदी समाचार पत्र
(c) दोनों सत्य है
(d) इनमे से कोई नहीं
Q9. राजस्थान के कितने जिले है, जो खंडित है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q10. डीडवाना झील, सांभर झील आदि किसके अवशेष है ?
(a) गोंडवाना लेंड
(b) अंगारा लेंड
(c) टेथिस सागर
(d) इनमे से कोई नहीं
राजस्थान सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के महत्वपूर्ण 100+ Ques-Ans. की Free PDF – Download Now
Rajasthan GK Question in Hindi – Free PDF: Solutions
S1.Ans.(b)
Sol. राजस्थान में सतत विकास गोल्स के क्रियान्वयन हेतु आयोजना विभाग नोडल विभाग है। सतत विकास गोल्स में राजस्थान का झुंझुनूं जिला सबसे ऊपर और जैसलमेर सबसे कम है ।
S2.Ans.(b)
Sol. राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर जिले में नौटंकी कला कला प्रसिद्ध है। जैसे रम्मत राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में प्रसिद्ध है वैसे नौटंकी इन जिलों में प्रसिद्ध है ।
S3.Ans.(d)
Sol. राजस्थान के भरतपुर जिले में जसवंत पशु मेला और प्रदर्शनी आयोजित होती है। यह मेला आश्विन माह में भरता है ।
S4.Ans.(a)
Sol. खुमाण रासो के रचियता दलपत विजय है। बीसलदेव रासो के रचियता नरपति नाल्ह थे ।
S5.Ans.(b)
Sol. राजस्थान के नागौर जिले के ताऊसर में मराठा सेनानायक अप्पाजी सिंधिया का स्मारक (छतरी) बना हुआ है ।
S6.Ans.(b)
Sol. भील हालेड़ा मीणा जनजाति में विवाह के मंडप को बनाने के लिए उपयोग की गयी लकड़ी को कहा जाता है । मीणा जनजाति में विवाह में बनोरा निकलते समय बनती गयी मिठाई को बाकला कहा जाता है ।
S7.Ans.(a)
Sol. फक्कड़ दाता री रम्मत का सम्बन्ध मुस्लिम समुदाय से है। इनका मूल स्थान जैसलमेर है ।
S8.Ans.(c)
Sol. सज्जन कीर्ति सुधाकर राजस्थान का पहला साप्ताहिक अख़बार और राजस्थान का पहला हिंदी समाचार पत्र 1876 में महाराणा सज्जन सिंह के काल में पंडित बंशीधर वाजपई के संपादन के शुरू हुआ था ।
S9.Ans.(a)
Sol. राजस्थान के दो जिले है जो खंडित है अजमेर और चित्तौड़गढ़ आदि। चित्तौड़ की आकृति घोड़े की नाल की है ।
S10.Ans.(c)
Sol. डीडवाना और सांभर झीले राजस्थान की खारे पानी की झीले है। ये झीले टेथिस सागर के अवशेष है। राजस्थान का अधिकांश पश्चिमी और उत्तरी – पूर्वी भाग टेथिस सागर के ही भाग है ।
Also Check,