प्रिय पाठकों,
आज हमने कुछ Arithmetic Questions प्रश्नों को शामिल किया हैं और आपको इसे 15-16 मिनट के भीतर करने का प्रयास करना होगा.यदि आप इसे निर्धारित समय में पूरा करने में असफल रहते हैं,फिर दुबारा से पूर्ण बल के साथ प्रयास करें.ये संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न IBPS RRB परीक्षा, IBPS PO और IBPS Clerk जैसी परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हैं.
Q1. एक छात्र द्वारा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में प्राप्त कुल अंक, रसायन विज्ञान में उसके द्वारा प्राप्त अंकों से 120 अधिक हैं। भौतिकी और गणित में उसके द्वारा प्राप्त औसत अंक कितने हैं?
(a) 60
(b) 120
(c) 40
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का अनुपात 5 : 2 है| चार वर्ष बाद, पुत्र और उसकी माता की आयु का अनुपात 1 : 2 है| पांच वर्षों बाद पुत्र और उसके पिता की आयु का अनुपात 5 : 11 हो जाएगा| पिता और माता की वर्तमान आयु का अनुपात कितना है?
(a) 3 : 4
(b) 22 : 25
(c) 25 : 22
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. P, Q व R के मध्य एक राशि क्रमशः 3 : 5 : 7 के अनुपात में विभाजित की जाती है| यदि R द्वारा प्राप्त की गयी राशि, Q को प्राप्त हुई राशि से 4,000रु. अधिक हो, तो P व Q द्वारा कुल कितनी राशि प्राप्त हुई?
(a) 8,000/- रु.
(b) 12,000/- रु.
(c) 16,000/- रु.
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q4. अरुण चार वर्षों के लिए एक निश्चित राशि को साधारण ब्याज पर निवेश करता है| यदि उसने इसी राशि को छह वर्ष की अवधि पर निवेश किया होता; तो उसके द्वारा प्राप्त कुल ब्याज, पूर्व में प्राप्त हुई ब्याज राशि से पचास प्रतिशत अधिक होता| वार्षिक दर प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 4
(b) 8
(c) 5
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q5. एक दुकानदार 45 रु. प्रति किग्रा की दर वाले 30 किग्रा गेहूं खरीदता है| वह कुल मात्रा का 40%, 50 रु. प्रति किग्रा की दर से बेच देता है| उसे शेष मात्रा को किस मूल्य पर बेचना चाहिए जिससे कि उसे समग्रत: 25% का लाभ हो?
(a) 54/-
(b) 52/-
(c) 50/-
(d) 60/-
(e) 56/-
Q6. संख्या ‘256974’ को कितने भिन्न तरीकों से व्यवस्थित किया जाए, जिसमें प्रत्येक व्यवस्था में प्रत्येक अंक का प्रयोग केवल एक बार हो, अंक 6 और 5 प्रत्येक व्यवस्था में अंतिम छोरों पर आए?
(a) 48
(b) 720
(c) 36
(d) 360
(e)इनमें से कोई नहीं
Q7. एक त्रिभुज के दो कोणों का अनुपात 1 : 2 है| यदि तीनों में न एक एक अन्य कोण का मान 30 डिग्री हो, तो डिग्री में त्रिभुज के सबसे बड़े कोण का मान कितना होगा?
(a) 100°
(b) 90°
(c) 135°
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q8. एक 280 मीटर लम्बी रेल एक समान गति से चल रही है, एक प्लेटफार्म को 60 सेकेण्ड में पार करती है और प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति को 60 सेकेण्ड में पार करती है| प्लेटफार्म की लम्बाई कितनी है?
(a) 640 मी
(b) 420 मी
(c) 280 मी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q9. एक राशि पर 12 % वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज 2,862रु. प्राप्त होता है| राशि ज्ञात कीजिये|
(a) 11,250/- रु.
(b) 12,200/- रु.
(c) 13,500/- रु.
(d) 10,000/- रु.
(e)इनमें से कोई नहीं
Q10. एक कॉलेज में, लड़के और लड़कियों का अनुपात क्रमशः 31 : 23 है| जब कॉलेज में 75 और लड़कियां शामिल हो जाती हैं, तो यह अनुपात 124 : 107 हो जाता है| कॉलेज में लड़कों और लड़कियों के अनुपात को बराबर संख्या में लाने के लिए और कितनी लड़कियों को कॉल्लेग में शामिल होना पड़ेगा?
(a) 75
(b) 90
(c) 60
(d) 85
(e)इनमें से कोई नहीं
Q11. शब्द ‘CORPORATION’ को ऐसे कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है, जिससे स्वर हमेशा साथ आयें ?
(a) 810
(b) 1440
(c) 2880
(d) 50400
(e) 5760
Q12. 7 व्यंजनों और 4 स्वर में से, 3 व्यंजनों और 2 स्वरों से कितने शब्द बनाये जा सकते हैं?
(a) 210
(b) 1050
(c) 25200
(d) 21400
(e)इनमें से कोई नहीं
Q13. शब्द ‘DIGEST’ को कितने भिन्न प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है कि स्वर सम स्थानों पर दिखाई दें|
(a) 30
(b) 720
(c) 144
(d) 24
(e)इनमें से कोई नहीं
Q14. A, एक सॉफ्टवेयर बिजनेस शुरू करने के लिए 60,000 रु. का निवेश करता है| छह महीने बाद; B उसके बिजनेस में 90,000 रु. के निवेश के साथ शामिल हो जाता है| बिजनेस शुरू होने के एक वर्ष बाद A, 20,000 रु. की अतिरिक्त राशि अपने बिजनेस में लगाता है|तीन वर्षों के बाद वे 7120000 रु. का लाभ अर्जित करते हैं| लाभ में A का हिस्सा कितना है?
(a) 4050000 रु.
(b) 3520000 रु.
(c) 5528000 रु.
(d) 5520000 रु.
(e)इनमें से कोई नहीं
Q15. A, B व C क्रमशः 5 : 6 : 8 के अनुपात में पूँजी निवेश कर एक व्यवसाय शुरू करते हैं| एक वर्ष बाद C, अपनी पूँजी में से 50% निकाल लेता है और A, अपनी निवेश की गयी पूँजी को 60% बढ़ा देता है| दो वर्षों बाद, अर्जित लाभ को A, B व C के मध्य किस अनुपात में विभाजित किया जाएगा?
(a) 2 : 3 : 4
(b) 7 : 9 : 9
(c) 5 : 13 : 28
(d) 13 : 12 : 12
(e)इनमें से कोई नहीं
(a) 60
(b) 120
(c) 40
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का अनुपात 5 : 2 है| चार वर्ष बाद, पुत्र और उसकी माता की आयु का अनुपात 1 : 2 है| पांच वर्षों बाद पुत्र और उसके पिता की आयु का अनुपात 5 : 11 हो जाएगा| पिता और माता की वर्तमान आयु का अनुपात कितना है?
(a) 3 : 4
(b) 22 : 25
(c) 25 : 22
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. P, Q व R के मध्य एक राशि क्रमशः 3 : 5 : 7 के अनुपात में विभाजित की जाती है| यदि R द्वारा प्राप्त की गयी राशि, Q को प्राप्त हुई राशि से 4,000रु. अधिक हो, तो P व Q द्वारा कुल कितनी राशि प्राप्त हुई?
(a) 8,000/- रु.
(b) 12,000/- रु.
(c) 16,000/- रु.
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q4. अरुण चार वर्षों के लिए एक निश्चित राशि को साधारण ब्याज पर निवेश करता है| यदि उसने इसी राशि को छह वर्ष की अवधि पर निवेश किया होता; तो उसके द्वारा प्राप्त कुल ब्याज, पूर्व में प्राप्त हुई ब्याज राशि से पचास प्रतिशत अधिक होता| वार्षिक दर प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 4
(b) 8
(c) 5
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q5. एक दुकानदार 45 रु. प्रति किग्रा की दर वाले 30 किग्रा गेहूं खरीदता है| वह कुल मात्रा का 40%, 50 रु. प्रति किग्रा की दर से बेच देता है| उसे शेष मात्रा को किस मूल्य पर बेचना चाहिए जिससे कि उसे समग्रत: 25% का लाभ हो?
(a) 54/-
(b) 52/-
(c) 50/-
(d) 60/-
(e) 56/-
Q6. संख्या ‘256974’ को कितने भिन्न तरीकों से व्यवस्थित किया जाए, जिसमें प्रत्येक व्यवस्था में प्रत्येक अंक का प्रयोग केवल एक बार हो, अंक 6 और 5 प्रत्येक व्यवस्था में अंतिम छोरों पर आए?
(a) 48
(b) 720
(c) 36
(d) 360
(e)इनमें से कोई नहीं
Q7. एक त्रिभुज के दो कोणों का अनुपात 1 : 2 है| यदि तीनों में न एक एक अन्य कोण का मान 30 डिग्री हो, तो डिग्री में त्रिभुज के सबसे बड़े कोण का मान कितना होगा?
(a) 100°
(b) 90°
(c) 135°
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q8. एक 280 मीटर लम्बी रेल एक समान गति से चल रही है, एक प्लेटफार्म को 60 सेकेण्ड में पार करती है और प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति को 60 सेकेण्ड में पार करती है| प्लेटफार्म की लम्बाई कितनी है?
(a) 640 मी
(b) 420 मी
(c) 280 मी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q9. एक राशि पर 12 % वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज 2,862रु. प्राप्त होता है| राशि ज्ञात कीजिये|
(a) 11,250/- रु.
(b) 12,200/- रु.
(c) 13,500/- रु.
(d) 10,000/- रु.
(e)इनमें से कोई नहीं
Q10. एक कॉलेज में, लड़के और लड़कियों का अनुपात क्रमशः 31 : 23 है| जब कॉलेज में 75 और लड़कियां शामिल हो जाती हैं, तो यह अनुपात 124 : 107 हो जाता है| कॉलेज में लड़कों और लड़कियों के अनुपात को बराबर संख्या में लाने के लिए और कितनी लड़कियों को कॉल्लेग में शामिल होना पड़ेगा?
(a) 75
(b) 90
(c) 60
(d) 85
(e)इनमें से कोई नहीं
Q11. शब्द ‘CORPORATION’ को ऐसे कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है, जिससे स्वर हमेशा साथ आयें ?
(a) 810
(b) 1440
(c) 2880
(d) 50400
(e) 5760
Q12. 7 व्यंजनों और 4 स्वर में से, 3 व्यंजनों और 2 स्वरों से कितने शब्द बनाये जा सकते हैं?
(a) 210
(b) 1050
(c) 25200
(d) 21400
(e)इनमें से कोई नहीं
Q13. शब्द ‘DIGEST’ को कितने भिन्न प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है कि स्वर सम स्थानों पर दिखाई दें|
(a) 30
(b) 720
(c) 144
(d) 24
(e)इनमें से कोई नहीं
Q14. A, एक सॉफ्टवेयर बिजनेस शुरू करने के लिए 60,000 रु. का निवेश करता है| छह महीने बाद; B उसके बिजनेस में 90,000 रु. के निवेश के साथ शामिल हो जाता है| बिजनेस शुरू होने के एक वर्ष बाद A, 20,000 रु. की अतिरिक्त राशि अपने बिजनेस में लगाता है|तीन वर्षों के बाद वे 7120000 रु. का लाभ अर्जित करते हैं| लाभ में A का हिस्सा कितना है?
(a) 4050000 रु.
(b) 3520000 रु.
(c) 5528000 रु.
(d) 5520000 रु.
(e)इनमें से कोई नहीं
Q15. A, B व C क्रमशः 5 : 6 : 8 के अनुपात में पूँजी निवेश कर एक व्यवसाय शुरू करते हैं| एक वर्ष बाद C, अपनी पूँजी में से 50% निकाल लेता है और A, अपनी निवेश की गयी पूँजी को 60% बढ़ा देता है| दो वर्षों बाद, अर्जित लाभ को A, B व C के मध्य किस अनुपात में विभाजित किया जाएगा?
(a) 2 : 3 : 4
(b) 7 : 9 : 9
(c) 5 : 13 : 28
(d) 13 : 12 : 12
(e)इनमें से कोई नहीं