LIC AAO/AE 2020 Exam- Important Topic of Reasoning Section
LIC ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट licindia.in पर AAO, Assistant Engineers की भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन 25 फरवरी को जारी किया था. कुल रिक्तियां 218 हैं. इस भर्ती प्रक्रिया की प्रीलिम्स परीक्षा 4 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली थी. पर COVID 19 संकट के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. पर उम्मीद है कि जल्द ही इस पर काबू पा लिया जायेगा जिसके बाद परीक्षा की नई तिथियाँ जारी कर दी जाएँगी. कोरोना संकट के बाद भर्ती का आयोजन जल्द से जल्द किया जायेगा ऐसे में आपके पास तैयारी का पर्याप्त समय नहीं होगा. इस लिए आपको अपनी प्रिपरेशन अभी से कर लेनी चाहिए. हम आपकी तैयारी में मदद करने के लिए यहाँ क्वांट सेक्शन की तैयारी के लिए Strategy साझा कर रहे हैं.
यह भी देखें –
LIC AAO & AE 2020: प्रीलिम्स परीक्षा
Sr. No. | विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | समय-सीमा | परीक्षा माध्यम | न्यूनतम Qualifying Marks |
1. | क्वांट | 35 | 35 | 20 minutes | Hindi/English | SC/ST/PwBD-16Others- 18 |
2. | रीजनिंग | 35 | 35 | 20 minutes | Hindi/English | SC/ST/PwBD-16Others- 18 |
3. | English Language with special emphasis on grammar, vocabulary and comprehension | 30### | 30 | 20 minutes | English | SC/ST/PwBD-09Others- 10 |
Total | 100 | 100 | 60 minutes |
###अंग्रेजी भाषा की परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी और अंग्रेजी भाषा के अंकों को मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा
- LIC AAO 2019 Prelims Exam Analysis | Shift 2 (4th May 2019) | In Hindi
- LIC AAO 2019 Prelims Exam Analysis | Shift 2 (5th May 2019) | In Hindi
Quant Important Topic For LIC AAO/AE 2020 Exam:
Topics | Expected Number of Questions |
Simplification | 5 |
Ratio & Proportion, Percentage | 3 |
Number System | 3 |
Profit & Loss | 2 |
Mixtures & Allegations | 1-2 |
Simple Interest & Compound Interest | 1-2 |
Work & Time | 2 |
Time & Distance | 2 |
Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere | 1-2 |
Permutation, Combination & Probability | 5 |
Data Interpretation | 15 |
Sequence & Series | 5 |
टॉपिक वाइज स्ट्रेटेजी –
क्वांट सेक्शन में अनेक टॉपिक्स है जिनसे प्रश्न पूछे जाते हैं. हम यहाँ LIC AAO/AE प्रीलिम्स 2020 के लिए कुछ important topics के लिए स्ट्रेटेजी बता रहे हैं –
डेटा विश्लेषण (DI)
बैकिंग परीक्षाओं में DI से प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं. एक DI के सेट में 3 से 5 प्रश्न तक हो सकते हैं. इन प्रश्नों में कभी कभी जटिल कैलकुलेशन होता है इस लिए कैलकुलेशन में स्पीड अच्छी होनी बहुत जरुरी है. बैंकिंग परीक्षाओं में पूछी जाने वाली DI के प्रकार हैं –
- Pie Chart
- Line Chart
- Bar Graph
- Tabular Charts
- Mixed Graphs
- Funnel DI
- Caselet DI
- Mixed graph
- Missing DI
बैंकिंग क्षेत्र में नए पैटर्न के अनुसार, DI के प्रश्न आम तौर पर निम्नलिखित विषयों पर आधारित होती हैं.
- Average
- Percentage
- Ratios
DI हल करने की ट्रिक्स
- परीक्षा में पूछे गए DI के प्रकार को समझें (पाई चार्ट, टेबल आधारित, बार ग्राफ, लाइन ग्राफ, रडार ग्राफ या मिसकैरेज)
- फॉर्म डेटा की तुलना में समझा जाना चाहिए (चाहे सभी दिए गए या कुछ छूटे हुए या मिश्रित रूप जैसे प्रतिशत का उपयोग, सटीक मान)
- सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें
- कैलकुलेशन पर ध्यान केंद्रित करें (तेज़ और कुछ समय सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है जैसे प्रतिशत प्रश्न या अनुपात प्रश्न)
- कभी-कभी समय की बचत के रूप में विकल्पों का उपयोग करके उत्तर निकलना ज्यादा बेहतर होता है
लाभ और हानि प्रश्न: इस टॉपिक से कम से कम 1-2 प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं. सबसे पहले बेस मजबूत करें, उसके बाद अभ्यास करें.
समय और दूरी, कार्य और समय : आजकल इसे ज्यादातर DI के रूप में पूछा जाता है. आसान प्रश्नों से शुरुआत करें और धीरे-धीरे प्रश्नों का स्तर बढ़ाएं.
मिश्रण और यौगिक: यह एक अनुप्रयोग-आधारित अध्याय है और इसलिए DI और प्रश्न दोनों पूछे जा सकते हैं. यहाँ याद रखने वाली बात यह है कि इसे अन्य concepts पर भी लागू किया जा सकता है. इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इसे अच्छी तरह से पढ़ें क्योंकि यह अन्य टॉपिक्स के प्रश्नों को हल करने में आपके लिए मददगार होगा.
सरल और चक्रवृद्धि ब्याज: 25 तक टेबल, स्क्वायर और क्यूब्स याद कर लें, इससे आपको इस टॉपिक के प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी साथ अन्य टॉपिक्स के प्रश्नों को हल करने में भी मदद मिलेगी. इस विषय के प्रश्नों को हल करते समय आप समय बर्बाद नहीं कर सकते, टाइमर सेट करके प्रश्नों का अभ्यास करें.
डेटा पर्याप्तता: ये प्रश्न पहले केवल मेंस में पूछे गए थे, लेकिन अब यह प्रीलीम्स में भी देखने को मिल सकते हैं. एकमात्र अंतर कठिनाई का स्तर है. इसलिए आपको उसके अनुसार तैयारी करनी होगी.
द्विघात समीकरण, नंबर सीरीज, असामनता : ये कुछ ऐसे टॉपिक्स हैं जहां आप आसानी अंकों को प्राप्त कर सकते हैं, इन टॉपिक्स का अभ्यास अच्छे से करें और एक्यूरेसी मजबूत करने का प्रयास करें.
संख्यात्मक अभियोग्यता तैयार करने के लिए टिप्स
- संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्नों को हल करने के लिए जटिल कैलकुलेशन की जरुरत होती है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा कैलकुलेशन स्पीड बढ़ाने की कोशिश करें.
- यदि आप पहले से ही एक उम्मीदवार हैं और पिछले कुछ महीनों से या वर्षों से बैंकिंग परीक्षाओं का अभ्यास कर रहे हैं तो आप सभी इस परीक्षा के पैटर्न और कठिनाई स्तर से अच्छी तरह से अवगत होंगे.
- आपको इस चीज़ का विश्लेषण करना चाहिए की आप किस चीज़ में कमी कर रहे हैं. यदि आपकी गति अच्छी नहीं है तो उस पर कार्य कीजिये. अभ्यास ही सफलता की कुंजी है. अधिक से अधिक अभ्यास कीजिये.
- अपनी गलतियों से सीखिए. कोशिश कीजिये की आप उन गलतियों को दोबारा न दोहरायें.
- अपने कमजोर बिंदुओं पर काम करें. उन पर सुधार करें और पूरी दक्षता के साथ काम करें.
- LIC AAO/AE प्रीलिम्स 2020 के लिए मॉक टेस्ट लें. यह आपको इस चीज का विश्लेषण करने में मदद करेगा कि आप अन्य उम्मीदवारों के मध्य कहां खड़े हैं और आपको अभी कितना अधिक अभ्यास करने की आवशयकता है.
- समय प्रबंधन, गति और सटीकता पर कार्य कीजिये. बैंकिंग परीक्षा के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं.