Direction (1-5): नीचे दिए गए बार ग्राफ में पांच शहरों A, B, C, D और E में पुरुषों और महिलाओं की संख्या को दर्शाया गया है। ग्राफ का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
(कुल जनसंख्या = पुरुषों की संख्या + महिलाओं की संख्या) 

Q1. पांच शहरों में से किस शहर की न्यूनतम जनसंख्या है?
(a) E
(b) D
(c) C
(d) B
(e) A
Q2. यदि शहर A और B में पुरुषों की संख्या में क्रमशः 10% और 20% की वृद्धि होती है, तो A और B की कुल जनसंख्या में कितना अंतर होगा?
(a) 1 लाख
(b) 1.1 लाख
(c) 1.2 लाख
(d) 1.3 लाख
(e) 1.4 लाख
Q3. B, C और D में पुरुषों की औसत संख्या का C, D और E में महिलाओं की औसत संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए। 
(a) 15 : 23
(b) 15 : 22
(c) 22 : 15
(d) 23 : 15
(e)25:13
Q4. कुल जनसंख्या में महिलाओं का % (लगभग) कितना है?
(a) 35%
(b) 43%
(c) 50%
(d) 30%
(e) 55%
Q5. यदि D और B की कुल जनसंख्या में क्रमश: 10% और 15% की वृद्धि होती है, तो D में पुरुषों की संख्या का B में महिलाओं की संख्याओं से अनुपात कितना होगा? 
(a) 7 : 13
(b) 2 : 1
(c) 1 : 2
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10):- निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Q6. 36, 49, 75, 114, 166, ?
(a) 225
(b) 218
(c) 231
(d) 244
(e) 235
Q7. 1, 3, 9, 21, 41, ?
(a) 61
(b) 71
(c) 83
(d) 78
(e) 68
Q8. 114, 110, 101, ?, 60, 24
(a) 91
(b) 84
(c) 87
(d) 85
(e) 83
Q9. 343, ?, 125, 16, 27, 4
(a) 216
(b) 36
(c) 49
(d) 64
(e) 81
Q10. ?, 36, 37, 76, 307, 2460
(a) 35.5
(b) 48
(c) 35
(d) 64
(e) 72
Q11. कितने तरीकों से श्रेयस 40 सीटों (2X2) की एक बस में 4 सीटों का चयन कर सकता है, जिसमें 10 सीट पहले से ऑक्यूपाइड हैं, बशर्ते वह 2 विंडो सीट और 2 साथ की सीटों का चयन करता है।
(a) 4050
(b) 2025
(c) 90
(d)235
(e) 160
Q12. एक गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा अर्धगोले का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल का अनुपात 3:1 है। गोले का आयतन कितना है यदि गोले तथा अर्धगोले की त्रिज्या के वर्गों का योग 13 वर्ग सेमी है। (घन सेमी में)
(a) 72 π
(b) 108 π
(c) 32 π
(d) 36 π
(e) 18 π
Q13. यदि एक निश्चित धनराशि पर दूसरे वर्ष और तीसरे वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज 5:6 के अनुपात में हैं। 10000 रुपये पर समान दर पर 2 वर्ष बाद के बाद कुल धनराशि कितनी होगी? (रुपये में)
(a) 14400
(b) 11000
(c) 11236
(d) इनमें से कोई नहीं
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. एक कंपनी में, महिला तकनीकी कर्मचारियों का महिला गैर तकनीकी कर्मचारियों से अनुपात 5:4 है। कम्पनी में 64% पुरुष हैं। तकनीकी विभाग में महिलाओं की संख्या, पुरुषों की संख्या से आधी है। पुरुष तकनीकी कर्मचारियों का, पुरुष गैर तकनीकी कर्मचारियों से अनुपात कितना है?
(a) 2:1
(b) 3:5
(c) 5:3
(d) 5:4
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. एक 1000 की धनराशि 10% तथा 15% पर आंशिक रूप से साधारण ब्याज प्रति वर्ष पर उधार दी गयी। यदि 3 वर्षों बाद प्राप्त कुल ब्याज 390 रुपये है। 10% दर पर दी गयी धनराशि ज्ञात कीजिये।
(a) 100
(b) 900
(c) 600
(d) 400
(e) 500
Solutions:







 
																	

 30th October Daily Current Affairs 2025:...
          30th October Daily Current Affairs 2025:...
         RRB Group D 2025 Court Case Update: RRB ...
          RRB Group D 2025 Court Case Update: RRB ...
         RRB Group D Syllabus 2025: रेलवे ग्रुप D...
          RRB Group D Syllabus 2025: रेलवे ग्रुप D...
        








