Latest Hindi Banking jobs   »   SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज...

SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज 2023 – 27th January

Direction (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q1. 119, 121, 136, 200, 395, ?
(a) 798
(b) 794
(c) 790
(d) 787
(e) 784

Q2. 16, 8, 8, 16, ? , 272
(a) 64
(b) 60
(c) 56
(d) 52
(e) 48

Q3. 23, 42, 90, 196, 389, ?
(a) 674
(b) 880
(c) 686
(d) 692
(e) 698

Q4. 45, 47, 75, 201, ?, 1275
(a) 540
(b) 545
(c) 550
(d) 555
(e) 560

Q5. 19, 25, 45, 87, 159, ?
(a) 254
(b) 279
(c) 284
(d) 269
(e) 290

SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज 2023 – 27th January | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q8. अंकित, योगेश और महेश एक साझेदारी व्यवसाय में प्रवेश करते हैं। अंकित ने पूरे वर्ष के लिए 12000 रुपये का निवेश किया, योगेश ने पहले 16000 रुपये का निवेश किया और 4 महीने के बाद 4000 रुपये का और निवेश किया और महेश ने पहले 9 महीनों के लिए 15000 रुपये का निवेश किया और 9 महीने के बाद 3000 रुपये निकाले। यदि वर्ष के अंत में योगेश को 11200 रुपये का कुल लाभ प्राप्त होता है, तो अंकित और महेश के कुल लाभ का योग ज्ञात कीजिए। (रुपये में)
(a) 15110
(b) 15250
(c) 15570
(d) 14750
(e) 15750

Q9. अभिषेक को एक परीक्षा में 432 अंक मिले जो अरुण के अंकों से 112 अधिक थे, यदि सोनाक्षी को परीक्षा के कुल अंकों में से 60% अंक मिले जो अरुण के अंकों से 64 अंक अधिक थे। अरुण को कितने प्रतिशत अंक प्राप्त हुए?
(a) 65%
(b) 60%
(c) 55%
(d) 50%
(e) 45%

SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज 2023 – 27th January | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. ज्ञात कीजिए कि आईटी उद्योग में कर्मचारियों की संख्या अन्य में कर्मचारियों की संख्या का कितना प्रतिशत है?

(a) 500%
(b) 600%
(c) 700%
(d) 800%
(e) 900%

Q12. आईटी और ऊर्जा उद्योग में मिलाकर कर्मचारियों की कुल संख्या का रासायनिक और कृषि उद्योग में मिलाकर कर्मचारियों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 47 : 19
(b) 41 : 23
(c) 39 : 19
(d) 47 : 23
(e) 41 : 16

Q13. आईटी, शिक्षा और रसायन उद्योग में कर्मचारियों की औसत संख्या और ऊर्जा और कृषि उद्योग में कर्मचारियों की औसत संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 1,42,500
(b) 5,22,500
(c) 1,43,500
(d) 1,52,500
(e) 1,60,500

Q14. ज्ञात कीजिए कि अन्य में कर्मचारियों की कुल संख्या शिक्षा उद्योग में कर्मचारियों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 20% अधिक
(b) 25% अधिक
(c) 80% अधिक
(d) 20% कम
(e) 80% कम

Q15. यदि रासायनिक उद्योग से कर्मचारियों की कुल संख्या का 20% ऊर्जा उद्योग में स्थानांतरित हो जाता है, तो ऊर्जा उद्योग में कर्मचारियों की कुल संख्या कृषि उद्योग में कर्मचारियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 162.5%
(b) 150%
(c) 187.5%
(d) 200%
(e) 175%

Solutions:

SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज 2023 – 27th January | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Quantitative Aptitude Quiz For SIDBI Grade A Prelims 2022- 17th March_170.1

Quantitative Aptitude Quiz For SIDBI Grade A Prelims 2022- 17th March_180.1

FAQs

Quantitative Aptitude Quiz For SIDBI Grade A Prelims 2023- 21st January

The SIDBI Grade A Exam 2023 will be held on 28th January 2023.