Directions (1-5): दिए गये व्यंजकों को हल कीजिये –
Q1. (841 ÷ 29) + (34 × 5) – (23 × 5) =?
(a) 88
(b) 81
(c) 84
(d) 78
(e) 72
Q2. ?² = 40% of 420 + 44% of 200
(a) 24
(b) 12
(c) 8
(d) 16
(e) 416
Q3. 343 + 243 + 512 = 20% of ?
(a) 4590
(b) 5490
(c) 6490
(d) 6140
(e) 5290

Directions (6–10): निम्नलिखित पाई चार्ट एक कार के उत्पादन में किए गए
व्यय का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

Q6.
परिवहन
पर किए गए व्यय का केंद्रीय कोण कितना है?
(a) 72![]()
(b) 115![]()
(c) 80![]()
(d) 54![]()
(e) 36![]()
Q7. माल लागत,सामग्री
लागत से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 10%
(d) 17.5%
(e) 12.5%
Q8. यदि श्रम
लागत और सामग्री लागत पर होने वाले व्यय का अंतर 27000 रुपये है,
तो
कार के उत्पादन पर हुई कुल लागत ज्ञात कीजिये।
(a) 2,70,000 रु.
(b) 2,25,000 रु.
(c) 2,00,000 रु.
(d) 1,00,000 रु.
(e) 2,75,000 रु.
Q9. कार का बाजार
मूल्य, क्रय मूल्य से 20% अधिक है। यदि कार का बाजार मूल्य 3,60,000
रुपये है तो सामग्री का मूल्य कितना है?
(a) 60,000 रु.
(b) 72000 रु.
(c) 90,000 रु.
(d) 45,000 रु.
(e) 54,000 रु.
Q10. यदि पैकेजिंग
लागत 13500 रुपये है, तो सामग्री, परिवहन
और अन्य पर औसत व्यय कितना है?
(a) 36400 रु.
(b) 41400 रु.
(c) 38600 रु.
(d) 53200 रु.
(e) 40500 रु.
Directions
(11-15): निम्नलिखित
बार ग्राफ राज्य A और राज्य B में
वर्ष 2012
से
2016
तक
में स्पोर्ट्स के लिए आवंटित बजट (करोड़ रुपयों में) को दर्शाता है।
दिए
गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

Q11.
सभी
वर्षों के दौरान राज्य B का औसत बजट कितना है?
(a) 181 करोड़ रुपये
(b) 150 करोड़ रुपये
(c) 171 करोड़ रुपये
(d) 179 करोड़ रुपये
(e) 185 करोड़ रुपये
Q12. वर्ष 2012
में
राज्य A
के
लिए आवंटित बजट, वर्ष 2015 में राज्य B
के
लिए आवंटित बजट से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 100/3%
(b) 50/3%
(c) 16%
(d) 25%
(e) 50%
Q13. ज्ञात कीजिये
कि वर्ष 2013
और
2014
में
मिलाकर आवंटित कुल बजट, वर्ष 2015
और
2016
में
मिलाकर आवंटित कुल बजट का कितना हिस्सा है।
(a) 141/131
(b) 133/143
(c) 141/133
(d) 133/141
(e) 135/146
Q14. यदि वर्ष 2017
में,
राज्य
A
के
लिए आवंटित बजट, पिछले वर्ष की तुलना में 20%
अधिक
है तथा राज्य B
के
लिए आवंटित बजट, पिछले वर्ष की तुलना में 10% अधिक
है। वर्ष 2017
में
बजट में लगभग समग्र लाभ ज्ञात कीजिये।
(a) 20%
(b) 15%
(c) 25%
(d) 10%
(e) 12%
Q15. वर्ष 2013
में,
राज्य
B ने
आवंटित खेल बजट का 40% महिलाओं पर व्यय किया। यदि महिलाओं के
लिए आवंटित बजट केवल कुश्ती और बैडमिंटन पर 4:5 के अनुपात में खर्च किया गया,
तो
यह ज्ञात कीजिये कि महिला कुश्ती पर कितना धन खर्च किया गया?
(a) Rs 32 crores
(b) Rs 45 crores
(c) Rs 72 crores
(d) Rs 40 crores
(e) Rs 38 crores
Solutions







आरआरबी एनटीपीसी यूजी प्रश्न पत्र 2025 (स...
25th October Daily Current Affairs 2025:...
EMRS Previous Year Question Paper PDF: ड...


