Q1. जब एक वास्तु को इसके विक्रय मूल्य के 4/5वें पर बेचा जाता है तो 28% की हानि होती है. जब उसी वस्तु को विक्रय मूल्य के 6/5 वें पर बेचा जाए तो लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(a) 100/9%
(b) 8%
(c) 10%
(d) 25/2%
(e) 15%
Q2. यदि एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 30% की छूट दी जाती है, तो दुकानदार को 5% का लाभ प्राप्त होता है. जब वह अंकित मूल्य पर 36% और 25% की क्रमागत छूट प्राप्त करता है तो उसका हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 15%
(e) 28%
Q3. एक व्यपारी 8,400 रूपये पर दो घोड़े खरीदता है. वह पहले घोड़े को 4% की हानि पर बेचता है जबकि दूसरे घोड़े को 17% के लाभ पर बेचता है, यदि उसका कुल लाभ 420रूपये था, तो 17% के लाभ पर बेचे गए घोड़े का लागत मूल्य ज्ञात कीजिये.
(a) 3,600 रूपये
(b) 4,000 रूपये
(c) 3,250 रूपये
(d) 2,700 रूपये
(e) 4500 रूपये
Q4. सुमित 17241रूपये पर दो घड़ियाँ खरीदता है. वह पहली घडी को 6% हानि पर बेचता है और दूसरी को 8% के लाभ पर बेचता है और उसे यह ज्ञात होता है की हानि का मूल्य लाभ के मूल्य के समान है. दोनों घड़ियों के लागत मूल्य का अंतर ज्ञात कीजिये.
(a) 1425 रूपये
(b) 2463 रूपये
(c) 2163 रूपये
(d) 2263 रूपये
(e) 2563 रूपये
Q6. एक दुकानदार 250 रूपये प्रति कैलकुलेटर पर 150 कैलकुलेटर खरीदता है. वह परिवहन और पैकिंग पर 2500 रूपये खर्च करता है. यदि कैलकुलेटर का बजारू मूल्य 320 रूपये प्रति कैलकुलेटर है और दुकानदार अंकित मूल्य पर 5% की छूट देता है, तो दुकानदार का लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(a) 20%
(b) 14%
(c) 15%
(d) 16%
(e) 18%s
Q7. श्रीमान उस्मान ने प्रत्येक 6600 रूपये पर दो बकरी खरीदी. उन्होंने दोनों बकरियां श्रीमान रजाक को बेच देते हैं जिसमें वह एक 16 ⅔% की हानि पर और दूसरी को 33⅓% के लाभ पर बेचते हैं. इस हस्तांतरण में कुल लाभ/हानि ज्ञात कीजिये.
(a) 6%
(b) 25/3%
(c) 16/3%
(d) 20/3%
(e) 12%
Q8. एक LED टीवी का अंकित मूल्य उसके लागत मूल्य से 66⅔% अधिक है. यह LED टीवी एक व्यक्ति को अंकित मूल्य पर 16 ⅔% की छूट पर बेचा जाता है. यदि LED टीवी का विक्रय मूल्य 4250 रूपये है तो उसका लागत मूल्य ज्ञात कीजिये.
(a) 3060 रूपये
(b) 3600 रूपये
(c) 3006 रूपये
(d) 2860 रूपये
(e) 3040 रूपये
Q9. एक दुकानदार के पास 80कि.ग्रा शुद्ध चीनी है. वह उसमें नमक की एक निश्चित मात्रा मिलाता है और मिश्रण को उसके लागत मूल्य पर बेचकर 25% लाभ प्राप्त करता है. यदि शुद्ध चीनी की लागत 24 रूपये प्रति कि.ग्रा है तो दुकानदार ने चीनी में नमक की कितनी मात्रा मिलाई थी (नमक की लागत को शून्य मानते हुए)?
(a) 10 कि.ग्रा
(b) 25 कि.ग्रा
(c) 20 कि.ग्रा
(d) 24 कि.ग्रा
(e) 40 कि.ग्रा
Q10. एक व्यक्ति 24 रूपये पर 9 संतरे खरीदता है और उसे 54 रूपये प्रति दर्जन पर बेचता है. उसका कुल लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये.
(a) 65.78%
(b) 67.85%
(c) 62.75%
(d) 68.75%
(e) 64.75%
Q11. एक वस्तु के अंकित मूल्य और लागत मूल्य के मध्य 5:3 का अनुपात है. यदि इस वस्तु को 60 रूपये पर बेचा जाता है तो उस से 25% का लाभ प्राप्त होता है. यदि उसी वस्तु को उसके अंकित मूल्य पर बेचा जाए तो लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(a) 100/3%
(b) 200/3%
(c) 50/3%
(d) 48%
(e) 54%
Q12. दो मित्र दो विभिन्न भूमि क्रमश: 4000 रूपये पर और 6000रूपये पर खरीदते हैं. पहली भूमि की कीमत प्रति वर्ष 25% बढती है और दूसरी भूमि की कीमत प्रति वर्ष 5% बढती है. दो वर्ष के अंत में वे अपनी भूमि आपस में बदल लेते हैं. लाभ प्राप्त करता का लाभ % ज्ञात कीजिये.
(a) 6.12%
(b) 5.84%
(c) 5.46%
(d) 6.24%
(e) 5.64%
Q13. वीर ने एक दुकानदार से कुछ कुर्सियां और मेज खरीदी जो 9:8 के अनुपात में हैं. कुर्सी और मेज के अंकित मूल्य 5:7 के अनुपात में हैं. दुकानदार कुर्सियों और मेजों पर क्रमश: 20% और 25% की छूट प्रदान करता है. यदि कुल प्रदान की गई छूट 4600 रूपये है तो कुर्सी का कुल विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये
(a) 6000 रूपये
(b) 4800 रूपये
(c) 3600 रूपये
(d) 7200 रूपये
(e) 5000 रूपये
Q14. एक दुकानदार चौदह वस्तुओं पर 4% की छूट और दो वस्तुएं मुफ्त देता है. वह इस हस्तांतरण में 40% लाभ अर्जित करता है. उसने वस्तुओं पर लागत मूल्य से कितना अधिक प्रतिशत मूल्य अंकित किया था?
(a) 35%
(b) 100/3%
(c) 25%
(d) 20%
(e) 200/3%
Q15. यदि एक दुकानदार 10% और 15% की क्रमागत छूट के स्थान पर 25% की छूट प्रदान करता है तो उसे एक वस्तु पर 30 रूपये की हानि होती है. यदि वस्तु की कीमत को 60% अधिक से अंकित किया गया है, तो वस्तु का लागत मूल्य क्या है?
(a) 2000 रूपये
(b) 1250 रूपये
(c) 1500 रूपये
(d) 1000 रूपये
(e) 1225 रूपये