प्रिय उम्मीदवारों,
Numerical Ability for SBI Clerk Prelims 2018
आज SBI CLERK की 60 दिवसीय अध्ययन योजाना का 48वां दिन है. संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Numerical Ability quiz के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q11. 2, 6, 24, 120, 720, ?
(a) 6040
(b) 5040
(c) 5050
(d) 6020
(e) 6400
Q12. 1, 3, 8, 26, 106, ?
(a) 530
(b) 532
(c) 524
(d) 540
(e) 525
Q13. 14, 25, 58, 113, 190, 289, ?
(a) 410
(b) 510
(c) 140
(d) 415
(e) 420
Q14. 11, 44, 176, 704, 2816, ?
(a) 16400
(b) 12564
(c) 11264
(d) 12605
(e) 10605
Q15. 17280, 1728, 216, 36, ? , 4.5
(a) 11
(b) 9
(c) 13
(d) 15
(e) 17