Q1. 1820 रुपये में से Q का हिस्सा ज्ञात करने के लिए, निम्नलिखित में से कौन सा कथन पर्याप्त/आवश्यक है/हैं?
A. P का हिस्सा, Q और R के संयुक्त हिस्से का 1.8 गुना है.
B. Q के हिस्से का अनुपात P और R के संयुक्त हिस्से का 3:11 है.
C. R का हिस्सा, P और Q के संयुक्त हिस्से से कम है.
(a) कथन A और B एक साथ पर्याप्त हैं.
(b) कथन A और C एक साथ पर्याप्त हैं.
(c) कथन B और C एक साथ पर्याप्त हैं.
(d) या तो कथन B अकेले या कथन A और C एक साथ पर्याप्त हैं.
(e) कथन B पर्याप्त है.
Q2. P और Q की वर्तमान आयु का योग क्या होगा?
A. P और Q की वर्तमान आयु के बीच का अनुपात 4: 5 है.
B. Q की वर्तमान आयु P से 25% अधिक है.
C. Q और P की वर्तमान आयु के बीच का अंतर 10 वर्ष है.
(a) इनमें से कोई दो
(b) C और या तो A या B
(c) इनमें से कोई भी
(d) केवल A और C एक साथ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक ठोस बेलन का आयतन क्या है?
A. उसके त्रिज्या और ऊंचाई 2 : 5 के अनुपात में हैं.
B. वक्रीय पृष्ठीय क्षेत्रफल और कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल का अनुपात 5 : 7 है.
C. परिमाण में कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल उसके वक्रीय पृष्ठीय क्षेत्रफल से 32π m2 अधिक है.
(a) केवल A और C
(b) केवल C और या तो A या B
(c) केवल B और C
(d) इनमें से कोई दो
(e) सभी एक साथ आवश्यक हैं.
Q4. एक बर्तन में A और B दो तरल पदार्थ का मिश्रण 7 : 5 के अनुपात में है. जब 9 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और बर्तन में B भरा जाता है तो A और B का अनुपात 7 : 9 हो जाता है. शुरुआत में कंटेनर में कितने लीटर तरल पदार्थ A था?
(a) 10 लीटर
(b) 20 लीटर
(c) 21 लीटर
(d) 25 लीटर
(e) 27 लीटर
Q5. पांच व्यक्तियों की एक समिति को 9 व्यक्तियों के एक समूह से चुना जाता है. निश्चित विवाहित जोड़ों के एक साथ सेवा में होने की या बिल्कुल ना होने की प्रायिकता क्या होगी?
(a) 5/9
(b) 4/9
(c) 13/18
(d) 11/27
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. एक आयताकार मैदान का घेराव सभी ओर से 1 मी चौड़े मार्ग से किया जाता है. लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 और मैदान की परिमिति 20 मीटर है तो मार्ग का क्षेत्रफल है?
(a) 32 मी वर्ग
(b) 36 मी वर्ग
(c) 24 मी वर्ग
(d) 48 मी वर्ग
(e) 64 मी वर्ग
Directions (7-10): निम्नलिखित ग्राफ का अध्ययन ध्यानपूर्वक कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
विभिन्न कॉलोनियों में रहने वाले पुरषों, महिलाओं और बच्चों का प्रतिशत
Q7. कॉलोनी A, B और C में एक साथ महिलाओं की कुल संख्या क्या है?
(a) 1785
(b) 1821
(c) 1479
(d) 1692
(e) 1979
Q8. कॉलोनी A में बच्चों की संख्या कॉलोनी E में बच्चों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 121
(b) 116
(c) 75
(d) 101
(e) 98
Q9. कॉलोनी B में पुरुषों की संख्या का क्रमिक अनुपात समान कॉलोनी में महिलाओं की संख्या का कितना है?
(a) 3 : 5
(b) 7 : 5
(c) 8 : 7
(d) 5 : 7
(e) 5: 3
Q10. सभी कॉलोनियों से एक साथ आवासियों की औसत संख्या क्या है?
(a) 1654
(b) 1600
(c) 1580
(d) 1574
(e) 1374
Directions (11-15): प्रत्येक प्रश्न में एक श्रृंखला दी गयी है. प्रत्येक श्रृंखला में एक संख्या गलत है. गलत संख्या ज्ञात कीजिए.
Q11. 5531, 5506, 5425, 5304, 5135, 4910, 4621
(a) 5531
(b) 5425
(c) 4621
(d) 5135
(e) 5506
Q12. 6, 7, 9, 13, 26, 37, 69
(a) 7
(b) 26
(c) 69
(d) 37
(e) 9
Q13. 1, 3, 10, 36, 152, 760, 4632
(a) 3
(b) 36
(c) 4632
(d) 760
(e) 152
Q14. 4, 5, 13, 40, 105, 229, 445
(a) 4
(b) 13
(c) 105
(d) 445
(e) 229
Q15. 157.5, 45, 15, 6, 3, 2, 1
(a) 1
(b) 2
(c) 6
(d) 157.5
(e) 45
You may also like to Read: