Directions (1-5):- निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q1. 56 ×28 + 7680 ÷ 6 – 37 × 24 = ?
(a) 1880
(b) 1990
(c) 1910
(d) 1960
(e) 2020
Q2. (28)² + (12)³ + (38)² = (65)² – ?
(a) 275
(b) 269
(c) 281
(d) 264
(e) 259
Q3. 7560 + 8165 + 6780 = 18000 + ?
(a) 4620
(b) 4580
(c) 4505
(d) 4475
(e) 4540

Direction (6-10): दिए गए द्विघात समीकरणों को हल कीजिए और अपने उत्तर के आधार पर सही विकल्प चुनिए-
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।
Q6. I. x² –14x +24 = 0
II. y² + 8y + 15 = 0
Q7. I. x² +25x +84 =0
II. y² + 18y+45=0
Q8. I. x² +16x + 60=0
II. y² – 29y+54=0
Q9. I. x² +22x + 96 =0
II. y² + 7y-78=0
Q10. I. x² +7x + 12 = 0
II. y² + 21y+68=0
Directions (11-15): दंड आलेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बार ग्राफ नवंबर 2021 में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या और विभिन्न राज्यों से कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों का प्रतिशत दर्शाता है।

Q11. उत्तर प्रदेश और तेलंगाना राज्य से ठीक नहीं हुए मरीजों की कुल संख्या तथा दिल्ली और मध्य प्रदेश में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 6150
(b) 4040
(c) 3030
(d) 2020
(e) 1010
Q12. बिहार से ठीक नहीं हुए मरीजों के 40% और दिल्ली से अस्पताल में भर्ती मरीजों की कुल संख्या का तेलंगाना के अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 125:33
(b) 99:125
(c) 23:25
(d) 34:31
(e) 123:127
Q13. महाराष्ट्र में, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या तेलंगाना और बिहार में अस्पताल में भर्ती मरीजों के योग के बराबर है। यदि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या केवल 25% है, तो महाराष्ट्र में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या उत्तर प्रदेश में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 45%
(b) 39%
(c) 36%
(d) 33%
(e) 55%
Q14. राज्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना से ठीक होने वाले मरीजों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 7000/3
(b) 7910/3
(c) 7820/3
(d) 7900/3
(e) 7550/3
Q15. पश्चिम बंगाल राज्य में दुर्गा पूजा के उत्सव के कारण कोविड 19 जबरदस्त रूप से बढ़ रहा है। राज्य में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या, उत्तर प्रदेश में अस्पताल में भर्ती मरीजों से तीन गुना ज्यादा है। मामलों के अचानक बढ़ने से 20% लोगों की मृत्यु हो गई और केवल 75% मरीजों को ही बिस्तर मिल पाया। उन मरीजों की संख्या ज्ञात कीजिए जिन्हें बिस्तर नहीं मिला।
(a) 1000
(b) 700
(c) 4000
(d) 8200
(e) 7200
Solutions:






 
																	

 Hindu Review September 2025: हिंदू रिव्य...
          Hindu Review September 2025: हिंदू रिव्य...
         IFSCA Grade A Result 2025 घोषित: असिस्टे...
          IFSCA Grade A Result 2025 घोषित: असिस्टे...
         31st October Daily Current Affairs 2025:...
          31st October Daily Current Affairs 2025:...
        








