Directions (1–5): नीचे दिया गया पाई-चार्ट पांच व्यक्तियों (P, Q, R, S & T) की बचत का विभाजन (डिग्री में और निरपेक्ष मान में) दर्शाता है तथा बार ग्राफ इन पांच व्यक्तियों के प्रतिशत व्यय को दर्शाता है। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नोट – किसी भी व्यक्ति की कुल आय = उस व्यक्ति की कुल (बचत + व्यय)
Q1. P की आय का T की आय से अनुपात क्या है?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 3 : 5
(d) 4 : 3
(e) 3 : 4
Q2. Q का कुल व्यय, R के कुल व्यय से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 55%
(d) 30%
(e) 48%
Q3. R और S की औसत आय कितनी है?
(a) 10000 Rs.
(b) 8000 Rs.
(c) 9000 Rs.
(d) 7000 Rs.
(e) 5000 Rs.
Q5. Q की आय, P की आय से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 10%
(b) 22.5%
(c) 30%
(d) 25%
(e) 20%
Directions (6-10): नीचे दिए गए लाइन चार्ट तथा तालिका का अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
लाइन चार्ट 2016 और 2017 में 4 विभिन्न कुर्सी निर्माताओं (A, B, C और D) द्वारा निर्मित कुर्सियों की संख्या को दर्शाता है और तालिका 2016 और 2017 में इन निर्माताओं द्वारा बेची गई कुर्सियों की संख्या को दर्शाती है।
नोट – किसी भी वर्ष में किसी भी निर्माता द्वारा निर्मित कुल कुर्सियाँ = उस वर्ष में उस निर्माता की कुल कुर्सियाँ (बिक्रित+ अबिक्रित)।
Q6. 2016 में A और D की मिलाकर अबिक्रित कुर्सियां, 2017 में B और D की मिलाकर बिक्रित कुर्सियों का कितना प्रतिशत हैं?
(a) 75%
(b) 40%
(c) 25%
(d) 55%
(e) 60%
Q7. यदि 2016 और 2017 में D की एक कुर्सी की निर्माण लागत 200 रुपये है तथा 2016 और 2017 में D की एक कुर्सी का विक्रय मूल्य क्रमशः 250 रुपये है तथा 400 रुपये है, तो ज्ञात कीजिये कि 2016 और 2017 में से कौन से वर्ष में D के लिए लाभ% अधिकतम है? (इन 2 वर्षों में D ने सभी अबिक्रित कुर्सियों को नष्ट कर दिया)
(a) 2017 में अधिकतम
(b) 2016 में अधिकतम
(c) 2016 और 2017 में बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. 2016 में A और C द्वारा मिलाकर निर्मित कुर्सियों का, 2017में C तथा D द्वारा मिलाकर बिक्रित कुर्सियों से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 7 : 5
(b) 11 : 5
(c) 12 : 7
(d) 10 : 9
(e) 5 : 3
Q9. यदि 2018 में A द्वारा निर्मित कुर्सियां, 2016 में B द्वारा बिक्रित कुर्सियों से 50% अधिक है तथा 2018 में A की बिक्रित कुर्सियों का अबिक्रित कुर्सियों से अनुपात 2 : 1 है, तो 2016, 2017 और 2018 में A द्वारा बिक्रित कुर्सियों का औसत ज्ञात कीजिये।
(a) 1150
(b) 1060
(c) 1200
(d) 1170
(e) 1030
Q10. 2016 में A, B, C और D द्वारा बिक्रित कुर्सियों की औसत संख्या, 2017 में A, B, C और D द्वारा कुल अबिक्रित कुर्सियों से कितना अधिक या कम है, ज्ञात कीजिये?
(a) 80
(b) 160
(c) 350
(d) 190
(e) 270
Directions (11-15): नीचे दिए गए बार ग्राफ में, दिए गए शहरों से बैंकिंग और एसएससी परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई है और लाइन ग्राफ दिए गए शहरों से इन दो परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के प्रतिशत का विवरण प्रदान करता है।
Q11. शहरों P और Q से मिलाकर एसएससी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या तथा शहरों S और U से मिलाकर एसएससी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या का अनुपात क्या है?
(a) 248: 279
(b) 279: 248
(c) 289: 240
(d) 259: 265
(e) 279: 227
Q12. 2017 में शहरों R, S और T से मिलाकर बैंकिंग परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 1050
(b) 1090
(c) 1030
(d) 1130
(e) 1160
Q13. शहरों P, Q और T में मिलाकर बैंकिंग एवं एसएससी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 2080
(b) 2065
(c) 2015
(d) 2130
(e) 2200
Q14. शहरों R और S से मिलाकर बैंकिंग में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या, शहरों Q और U से मिलाकर एसएससी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a) 260
(b) 160
(c) 180
(d) 210
(e) 230
Q15. दिए गए सभी शहरों से मिलाकर एसएससी की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 6480
(b) 6600
(c) 6890
(d) 6570
(e) 6350
Solutions:
Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material