
TOPIC: Data Sufficiency and Quantity Based
Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों में, दो मात्राएँ, पहली मात्रा I और दूसरी मात्रा II के रूप में दी गई हैं। आपको इन दोनों मात्राओं के मध्य संबंध का निर्धारण करना है और सही उत्तर चुनना है।
Q1. एक दो अंकों की संख्या में, इसके इकाई स्थान का अंक दहाई स्थान के अंक से 2 अधिक है एवं इसके अंकों के योग से अभीष्ट संख्या का गुणनफल 144 के बराबर है।
मात्रा I: दो अंकों की संख्या का मान
मात्रा II: 26
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं है
Q2. मात्रा I : A और B जितने दिनों के बाद मिलते हैं, A और B एक दूसरे से मिलने के लिए 165 किमी की दूरी पर स्थित दो स्थानों से यात्रा आरम्भ करते हैं। A पहले दिन 15 किमी, दूसरे दिन 14 किमी, तीसरे दिन 13 किमी और इसके बाद वाले दिनों में भी इसी क्रम से यात्रा करता है। B पहले दिन 10 किमी, दूसरे दिन 12 किमी और तीसरे दिन 14 किमी और इसके बाद वाले दिनों में भी इसी क्रम से यात्रा करता है।
मात्रा II: काम पूरा करने के लिए आवश्यक दिनों की संख्या, यदि A, B और C एक काम क्रमश: 10, 12 और 15 दिन में कर सकते हैं। A, काम समाप्त होने से 5 दिन पहले काम छोड़ देता है एवं B, A के काम छोड़ने के 2 दिन बाद काम छोड़ देता है।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं है
Q3. मात्रा I: रैंडी की वर्तमान आयु, यदि रैंडी की वर्तमान आयु में से 10 वर्ष घटा दिए जाते हैं, तो आपको उसके पोते सैंडी की वर्तमान आयु का 12 गुना प्राप्त होगा एवं सैंडी, सुन्दर से 19 वर्ष छोटा है, जिसकी आयु 24 वर्ष है।
मात्रा II: समूह में शेष व्यक्तियों की औसत आयु, यदि 14 व्यक्तियों के एक समूह की औसत आयु 27 वर्ष 9 महीने है। दो व्यक्ति जिनमें से प्रत्येक की आयु 42 वर्ष है, समूह छोड़ देते हैं।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं है
Q4. मात्रा I: दुकानदार द्वारा अर्जित लाभ प्रतिशत- यदि बिक्री और खरीद के समय वह प्रति किग्रा क्रमश: 10% कम और 20% अधिक भार का उपयोग करता है एवं वस्तुओं को 5% लाभ पर बेचने का दावा करता है।
मात्रा II: ‘x’ ; एक किताब एक निश्चित राशि पर बेचीं जाती है एवं 20% की हानि होती है। यदि इसे 12 रु अधिक पर बेचा गया होता तो 30% का लाभ अर्जित होता। ‘x’ लाभ प्रतिशत का मूल्य होगा, यदि किताब को बेचे जाने वाले मूल्य से 4.8 रु अधिक में बेचा गया होता।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं है
Q5. एक समूह में चार युगल हैं, जिनमें 4 व्यक्तियों में से प्रत्येक की एक पत्नी है।
मात्रा I : उन तरीकों की संख्या, जितने प्रकार से उन्हें एक सीधी पंक्ति में इस प्रकार व्यवस्थित किया जा सके कि पुरुष एवं महिलाएं एकान्तर स्थान पर हों।
मात्रा II: उन तरीकों की संख्या का आठ गुना, जितने प्रकार से उन्हें एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार से बैठाया जा सके कि पुरुष एवं महिलाएं एकान्तर स्थान पर हों।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं है

Q7. रिंकू, मिलन और राहुल प्रत्येक से 5000 रु. की धनराशि उधार लेता है। ब्याज दर क्या है?
A. रिंकू, मिलन को निश्चित तिथि के बाद 5400रु की धनराशि वापस करता है।
B. रिंकू, राहुल को निश्चित तिथि के बाद 5900 रु की धनराशि वापस करता है।
C. रिंकू, मिलन को साधारण ब्याज द्वारा धन वापस करता है, जबकि राहुल को चक्रवृद्धि ब्याज द्वारा वापस करता है।
(a) केवल A और B एक साथ पर्याप्त हैं,
(b) केवल B और C एक साथ पर्याप्त हैं,
(c) A, B और C एक साथ आवश्यक हैं,
(d) या तो A और B या B और C एक साथ पर्याप्त हैं,
(e) A, B और C एक साथ भी उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं,
Q8. शांत जल में नाव की चाल कितनी है?
A. नाव धारा के अनुकूल 45 किमी की दूरी 3 घंटे में तय करता है।
B. जलधारा की चाल शांत जल में नाव की चाल का ¼ है।
C. नाव धारा के प्रतिकूल 36 किमी की दूरी 4 घंटे में तय करती है।
(a) केवल (A) और(C) एकसाथ
(b) तीनों एकसाथ
(c) केवल (A) और (B) एकसाथ
(d) तीनों जानकारियों का प्रयोग करके भी उत्तर नहीं दिया जा सकता
(e) तीन में से कोई दो एकसाथ
Q9. एक ट्रेन एक दूसरी ट्रेन को 10 सेकेण्ड में पार करती है। ट्रेन की लम्बाई ज्ञात कीजिये
A. दूसरी और पहली ट्रेन की लम्बाई के मध्य का अनुपात 4 : 5 है।
B. पहली और दूसरी ट्रेन की चाल का अनुपात 1 : 2 है।
C. पहली ट्रेन की चाल 36 किमी/घं. है।
(a) केवल A और B एकसाथ
(b) केवल B और C एकसाथ
(c) केवल A और C एकसाथ
(d) तीनों जानकारियों का प्रयोग करके भी उत्तर नहीं दिया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:






S7. Ans.(e)
Sol. As we don’t know the time for which Rinku borrowed the amount, so the rate of interest can’t be determined



Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material




FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


