TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): नीचे दिया गया बार ग्राफ पांच अलग-अलग स्कूलों (A, B, C, D और E) के विधार्थियों की संख्या (’00 में) और प्रत्येक स्कूल में उत्तीर्ण विधार्थियों की संख्या (% में) दर्शाता है।
दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
Q1. स्कूल B के विद्यार्थियों की संख्या और स्कूल D से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या के बीच अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 2 :1
(b) 1 :3
(c) 3 :1
(d) 4 :3
(e) 2 :3
Q2. स्कूल A और C से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की औसत संख्या का स्कूल B के कुल विद्यार्थियों की संख्या से अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 1500
(b) 2000
(c) 2500
(d) 3000
(e) 1800
Q4. किस स्कूल में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या अधिकतम है?
(a) B
(b) D
(c) A
(d) E
(e) C
Q5. स्कूल A, C और E से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की औसत संख्या क्या है?
(a) 5200
(b) 4800
(c) 5000
(d) 5200
(e) 4600
Q6. A कार्य का 3/5 भाग 9 दिनों में समाप्त कर सकता है। A और B एक साथ समान कार्य का 1/5 भाग 7/4 दिनों में करते हैं। B द्वारा कार्य को अकेले समाप्त करने के लिए लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a) 25 दिन
(b) 21 दिन
(c) 18 दिन
(d) 24 दिन
(e) 15 दिन
Q7. LAPTOP शब्द का प्रयोग करके कितने शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) 360
(b) 420
(c) 720
(d) 320
(e) 280
Q8. ट्रेन A एक पोल और प्लेटफॉर्म को क्रमशः 26 सेकंड और 36 सेकंड में पार करती है। यदि ट्रेन की गति 90 किमी प्रति घंटा है, तो प्लेटफॉर्म की लंबाई ज्ञात कीजिए।
(a) 350 मीटर
(b) 300 मीटर
(c) 450 मीटर
(d) 250 मीटर
(e) 200 मीटर
Q9. धरम दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर 12% प्रति वर्ष की दर से P रूपए का निवेश करता है। दो वर्ष के बाद उसे कुल राशि (P+1590) रूपए मिलती है। P का मान ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 7840
(b) Rs 5250
(c) Rs 1590
(d) Rs 7250
(e) Rs 6250
Q10. यदि संजय 10 वर्ष पहले अपने पिता की आयु का एक तिहाई था और अब से 5 वर्ष बाद अपने पिता की आयु का आधा हो जाएगा, तो संजय की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 25 वर्ष
(b) 28 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 21 वर्ष
(e) 30 वर्ष
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q11. 432, 444, 460, 482, 508, ?
(a) 532
(b) 540
(c) 572
(d) 516
(e) 550
Q12. 112, 56, 224, 28, 448, ?
(a) 14
(b) 16
(c) 12
(d) 24
(e) 7
Q13. 18, 8, 30, 20, 42, ?
(a) 38
(b) 36
(c) 28
(d) 32
(e) 30
Q14. 8, 6, 8, 14, 30, ?
(a) 75
(b) 76
(c) 77
(d) 78
(e) 79
Q15. 200, 270, 360, 472, 608, ?
(a) 690
(b) 710
(c) 770
(d) 840
(e) 774
Solutions