Quantitative Aptitude for SBI Clerk Prelims 2018
(a) 15%
(b) 17%
(c) 20%
(d) 10%
(e) 21%
Q2. A, एक कार्य को अकेले 64 दिन में पूरा कर सकता है. वह 24 दिन के लिए कार्य करता है और फिर छोड़ देता है. एक अन्य व्यक्ति B, शेष कार्य का 2/5 भाग 15 दिन में कर सकता है, तो B इस पूरे कार्य को अकेले कितने दिनों में कर सकता है?
(a) 54 दिन
(b) 64 दिन
(c) 60 दिन
(d) 72 दिन
(e) 80 दिन
Directions (3-5): निम्नलिखित प्रश्नों में दो कथन I और II या A और B दिए गए हैं. प्रत्येक प्रश्न को इन कथनों की सहायता से हल कीजिये और कथनों के प्रयोग के अनुसार उत्तर दीजिये.
Q3. ट्रेन की लंबाई क्या है?
I. ट्रेन की गति 72 किमी/घंटा है.
II. यह एक खम्बे को 10 से. में पार करती है.
(a) केवल कथन I पर्याप्त है.
(b) प्रश्न को हल करने के लिए कथन I और II दोनों आवश्यक हैं.
(c) केवल कथन II पर्याप्त है.
(d) प्रश्न को हल करने के लिए न तो कथन I और न ही कथन II पर्याप्त है.
(e) प्रश्न को हल करने के लिए या तो कथन I या II पर्याप्त है.
Q4. एक वस्तु का अंकित मूल्य 320 रु. है. वस्तु पर लाभ प्रतिशत कितना है?
I. वस्तु का क्रय मूल्य 240 रु. है और विक्रेता इसके अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है।
II. वस्तु का क्रय मूल्य इसके विक्रय मूल्य का 83 1/3% है तथा विक्रेता इसे 288 रु. में बेचता है।
(a) केवल कथन I पर्याप्त है.
(b) प्रश्न को हल करने के लिए कथन I और II दोनों आवश्यक हैं.
(c) प्रश्न को हल करने के लिए या तो कथन I या II पर्याप्त है.
(d) प्रश्न को हल करने के लिए केवल कथन II पर्याप्त है.
(e) प्रश्न को हल करने के लिए न तो कथन I और न ही कथन II पर्याप्त है तथा कुछ अन्य सूचना आवश्यक है.
Q5. आयत का क्षेत्रफल क्या है?
I. आयत का परिमाप, एक वर्ग के परिमाप से 20% अधिक है, जिसकी भुजा 15 मी. है.
II. आयत की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 है.
(a) प्रश्न को हल करने के लिए कथन I और II दोनों आवश्यक हैं.
(b) केवल कथन I पर्याप्त है.
(c) या तो कथन I या II पर्याप्त है.
(d) केवल कथन II पर्याप्त है.
(e) प्रश्न को हल करने के लिए न तो कथन I और न ही कथन II पर्याप्त है.
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या लगभग मान आयेगा?
Q6. (11.02)^2+(15.89)^2–(14.01)^2=?
(a) 281
(b) 181
(c) 141
(d) 161
(e) 81
Q7. 225 का 36.02% + 400 का 42.02% = 199.98 का ? %
(a) 136.5
(b) 12.45
(c) 124.5
(d) 144.5
(e) 184.5
Q8. 192.89 + 299.98 + 3999.98 ÷ 7.99 = ? + 499.98
(a) 493
(b) 349
(c) 394
(d) 293
(e) 693
Q9. 9.89 का ? % = 49.98 का 23.98% + 149.98 का 43.9%
(a) 570
(b) 900
(c) 860
(d) 625
(e) 780
Q10. √(3&1330)+√1763+√1023=?+√785
(a) 37
(b) 43
(c) 75
(d) 57
(e) 67
Directions (11-15): निम्नलिखित पाई-चार्ट का अध्ययन कीजिये और सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिये। पाई-चार्ट में पांच अलग-अलग कॉलेजों के 12वीं के विद्यार्थियों को वितरित टेबलेट की संख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाया गया है।
नोट: प्रत्येक विद्यार्थी केवल एक टेबलेट प्राप्त करता है.
Q11. कॉलेज A और कॉलेज C के मिलाकर विद्यार्थियों को वितरित टेबलेट की कुल संख्या क्या है?
(a) 16,480
(b) 18,840
(c) 18,480
(d) 16,420
(e) 16,840
Q12. कॉलेज D के विद्यार्थियों को वितरित टेबलेट की कुल संख्या, कॉलेज B के विद्यार्थियों को वितरित टेबलेट की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 20% कम
(b) 20% अधिक
(c) 15% अधिक
(d) 10% कम
(e) 15% कम
Q13. कॉलेज C, D और A के मिलाकर विद्यार्थियों को वितरित टेबलेट की औसत संख्या कितनी है?
(a) 8,760
(b) 8,650
(c) 8,560
(d) 6,650
(e) 8,450
Q14. कॉलेज B और E के मिलाकर विद्यार्थियों को वितरित टेबलेट की कुल संख्या का कॉलेज A और C के मिलाकर विद्यार्थियों को वितरित टेबलेट की कुल संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 43 : 80
(b) 48 : 79
(c) 80 : 43
(d) 80 : 63
(e) 7 : 9
Q15. यदि कॉलेज D में टेबलेट प्राप्त करने वाले लड़कों का लड़कियों से अनुपात 3 : 2 है. तो कॉलेज D में टेबलेट प्राप्त करने वाली लड़कियों की संख्या, कॉलेज E के विद्यार्थियों को वितरित टेबलेट की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 66 1/3%
(b) 66 2/3%
(c) 33 1/3%
(d) 16 2/3%
(e) 56 2/3%