Q1. A, B से 40% अधिक कार्यकुशल है। यदि B एक कार्य को अकेले करने में A से 6 दिन अधिक समय लेता है, तो ‘A’ अकेला पूरे कार्य को कितने दिन में कर सकता है?
(a) 10 दिन
(b) 15 दिन
(c) 21 दिन
(d) 24 दिन
(e) 12 दिन
Q2. अनुराग और रोशन 12,000 रुपए और 14000 रुपए की पूँजी के साथ एक व्यवसाय की शुरुआत करते हैं। 6 महीने बाद, रोशन अपने निवेश का 25% निकाल लेता है। यदि कारोबार का वार्षिक लाभ 9,700 रुपए था, तो अनुराग का लाभ हिस्सा ज्ञात कीजिए।
(a) 4,000 रुपए
(b) 3,200 रुपए
(c) 4,500 रुपए
(d) 4,800 रुपए
(e) 5,400 रुपए
Q3. रितिका 20% और 25% की दो क्रमागत छूट के बाद 18,000 रुपए में एक मोबाइल खरीदती है। मोबाइल का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 30,000 रुपए
(b) 25,000 रुपए
(c) 36,000 रुपए
(d) 40,000 रुपए
(e) 24,000 रुपए
Q4. एक पात्र में दूध और पानी के मिश्रण का अनुपात 3 : 2 है। यदि 4 लीटर दूध इसमें मिलाया जाता है, तो दूध का पानी से अनुपात 2 : 1 हो जाता है। कुल मिश्रण की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 20 लीटर
(b) 24 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) 40 लीटर
(e) 36 लीटर
Q5. एक बैग में 3 लाल, 5 नीली और 4 हरी गेंदें हैं। 1 गेंद यादृच्छिक रूप से निकाली जाती है। या तो लाल या नीले रंग की गेंद के आने की प्रायिकता क्या है?
(a) 3/7
(b) 2/3
(c) 5/12
(d) 1/3
(e) 1/4
Direction (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q6. 38, 43, 53, 68, 88, ?
(a) 109
(b) 113
(c) 115
(d) 118
(e) 108
Q7. 13, 21, 45, 117, 333, ?
(a) 993
(b) 976
(c) 981
(d) 965
(e) 963
Q8. 7, 14, 35, 98, 287, ?
(a) 879
(b) 845
(c) 843
(d) 893
(e) 854
Q9. 8, 16, 43, 107, 232, ?
(a) 392
(b) 364
(c) 448
(d) 408
(e) 452
Q10. 20, 37, 56, 79, 108, ?
(a) 139
(b) 152
(c) 163
(d) 157
(e) 137
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में दो समीकरण (i) और (ii) दिए गए हैं। दोनों समीकरणों को हल करें और
उत्तर दीजिए (a) यदि x > y
उत्तर दीजिए (b) यदि x ≥ y
उत्तर दीजिए (c) यदि x<y
उत्तर दीजिए (d) यदि x ≤ y
उत्तर दीजिए (e) यदि x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।
Q11. (i) x² – 5x + 6 = 0
(ii) y² – 14y + 45 = 0
Q12. (i) x² – 4x – 21 = 0
(ii) y² – 10y + 16 = 0
Q13. (i) 2x² – 7x + 6 = 0
(ii) 2y² – 15y + 25 = 0
Q14. (i) 2x² – 11x – 21 = 0
(ii) y² + 17y + 66 = 0
Q15. (i) x² – 14x + 45 = 0
(ii) 2y² – 9y – 5 = 0
SOLUTIONS:
Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material