
Directions (1-5): निम्नलिखित लाइन ग्राफ, विद्यार्थी A और विद्यार्थी B के द्वारा उच्च विद्यालय में विभिन्न विषयों में प्राप्त अंको को दर्शाता है-(प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम अंक 100 है)। आकड़ो का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

Q1. विद्यार्थी A और विद्यार्थी B के सभी विषयों में औसत प्राप्त अंकों के बीच का अंतर कितना है?
(a) 1.75
(b) 1.45
(c) 1.50
(d) 1.25
(e) 1
Q2. विद्यार्थी A के गणित और कंप्यूटर साइंस में मिलाकर प्राप्त अंकों का, विद्यार्थी B के विज्ञान और अंग्रेजी में मिलाकर प्राप्त अंको से अनुपात कितना है?
(a) 7:5
(b) 7:8
(c) 8:7
(d) 8:5
(e) 5:7
Q3. विद्यार्थी B द्वारा प्राप्त अंको का कुल प्रतिशत कितना है?
(a) 68.75 %
(b) 67.5 %
(c) 68%
(d) 67%
(e) 69.25%
Q4. विद्यार्थी A के गणित में प्राप्त अंक, विद्यार्थी B के विज्ञान और अंग्रेजी में मिलाकर प्राप्त अंको का कितना प्रतिशत है?
(a) 40%
(b) 60%
(c) 50%
(d) 70%
(e) 80%
Q5. यदि प्रत्येक विषय के लिए उत्तीर्णांक 120 का 40% हैं, तो विद्यार्थी B द्वारा कंप्यूटर में प्राप्त अंक और उत्तीर्णांक के बीच कितना अंतर है?
(a) 30
(b) 32
(c) 36
(d) 40
(e) 45
Directions (6-10): दिया गया रेखा ग्राफ 4 व्यक्ति में निवेश की गई राशि, ब्याज की दर और निवेश की समय को दर्शाती है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(नोट: सभी अपनी राशि साधारण ब्याज पर निवेश करते हैं)

Q6. अपनी निवेश अवधि पूरी होने के बाद रोहित को कितनी राशि(रु. में) प्राप्त होगी?
(a) 5200
(b) 6800
(c) 4800
(d) 4400
(e) 4600
Q7. महेश द्वारा प्राप्त ब्याज, करण द्वारा प्राप्त ब्याज से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 85%
(b) 60%
(c) 75%
(d) 70%
(e)80%
Q8. अनुराग और रोहित द्वारा एकसाथ ब्याज के रूप में प्राप्त कुल राशि (रु. में) कितनी है?
(a)इनमें से कोई नहीं
(b) 3150
(c) 3200
(d) 3360
(e) 3420
Q9. यदि करन ने समान अवधि के लिए समान ब्याज दर पर चक्रवृद्धि ब्याज पर समान राशि का निवेश किया था। उसने कितने अधिक राशि प्राप्त की।
(a)Rs 80
(b)Rs 90
(c) Rs 70
(d) Rs 60
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. इन चार में से किसने ब्याज के रूप में सबसे अधिक राशि प्राप्त की थी?
(a) करन
(b) अनुराग
(c) अनुराग और महेश दोनों
(d) रोहित
(e) महेश
Directions (11-15): निम्नलिखित लाइन ग्राफ में 5 अलग-अलग शहरों में बेची गई 3 अलग-अलग प्रकार की कारों का डाटा दर्शाया गया है।


Q12. दिल्ली और मोहाली में मिलाकर बेची गई क्रेटा कार का कोलकाता और अहमदाबाद में मिलाकर बेची गई कुल इनोवा कार से क्रमिक अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 41:35
(b) 46:53
(c) 26:35
(d) 35:41
(e) 35:54
Q13. कोलकाता में बेची गई कारों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1140
(b) 1170
(c) 1250
(d) 1300
(e) 1080
Q14. दिल्ली में बेची गई हौंडा सिटी कार और सूरत में बेची गई क्रेटा कार की संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 70
(b) 110
(c) 80
(d) 100
(e) 90
Q15. सभी शहरों में बेची गई हौंडा सिटी कार की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 420
(b) 426
(c) 416
(d) 430
(e) 435
Solutions



Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material



IBPS PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13th...


