Directions (1-5): नीचे दी गई तालिका में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात एवं 2011 तथा 2012 में विभिन्न राज्यों की कुल जनसँख्या को दर्शाया गया है?
Q1.वर्ष 2011 में यूपी में पुरुषों की कुल संख्या और वर्ष 2012 में महिलाओं की कुल संख्या (लाख में) कितनी है?
(a) 39
(b) 29
(c) 34
(d) 49
(e) 44
Q2. दोनों वर्षों में एचपी में महिलाओं की कुल संख्या का दोनों वर्षों में बीपी में महिलाओं की कुल संख्या से अनुपात क्या है?
(a) 4 : 7
(b)2 : 3
(c)4 : 9
(d)5 : 9
(e) 9 : 4
Q3.यदि वर्ष 2011 में एम.पी. के पुरुष, जो तीन कैटेगरी: जनरल, ओबीसी और एससी के हैं, 3 : 3 : 2 के अनुपात में हैं। तो जनरल और एससी कैटेगरी के पुरुषों के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 2 लाख
(b) 1 लाख
(c) 3 लाख
(d) 1.5 लाख
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. वर्ष 2012 में राज्य बीपी में पुरुष उसी राज्य में वर्ष 2011 में पुरुषों से कितना प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 30%
(b) 40%
(c) 35%
(d) 37.5%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि वर्ष 2012 में एपी में पुरुषों का 24% समान वर्ष में यूपी चले जाते हैं, तो राज्य यूपी की जनसँख्या में प्रतिशत वृद्धि कितनी है?
(a) 16.04%
(b) 8.08%
(c) 22.60%
(d) 24%
(e) 13.71%
Directions (6- 10): नीचे दी गई तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
तालिका में पांच दुकानदार दर्शाये गये हैं, जो तीन अलग-अलग उत्पादों को बेचते हैं।
नोट : दुकानदार केवल इन तीन उत्पादों को बेचता है
Q6. दुकानदार P द्वारा बेची गयी घड़ियों की संख्या, दुकानदार T द्वारा बेचे गए जुराबों की संख्या से कितना अधिक या कम है?
(a) 812
(b) 802
(c) 902
(d) 822
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दुकानदार Q द्वारा बेची गयी घड़ियों और जूतों की संख्या का, दुकानदार S द्वारा बेची गयी घड़ियों और जूतों की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 19 : 5
(b) 5 : 19
(c) 17 : 6
(d) 6 : 17
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि दुकानदार T द्वारा बेचे जाने वाले जूतों में से 4/5 दोषपूर्ण हैं, तो वह कितने जूते बेचता है, जो दोषपूर्ण नहीं हैं?
(a) 784
(b) 844
(c) 744
(d) 764
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दुकानदार S द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या, दुकानदार R द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 42%
(b) 38%
(c) 46%
(d) 64%
(e) 52%
Q10. दुकानदार R द्वारा बेची गयी घड़ियाँ और जुराबें, दुकानदार P द्वारा बेची गयी घड़ियों और जूतों का कितने प्रतिशत हैं?
(a) 0%
(b) 25%
(c) 50%
(d) 75%
(e) 100%
Directions (11-15): निम्नलिखित तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
नीचे दी गई तालिका उन चार स्कूलों को दर्शाती है जिनमें प्रत्येक स्कूल में कुल नामांकित विद्यार्थियों की संख्या दी गई है और उन नामांकित विद्यार्थियों का प्रतिशत दर्शाती है जो इंडियन क्लासिकल सीखते हैं और इंडियन क्लासिकल सीखने वाले लडकों का इंडियन क्लासिकल सीखने वाली लडकियों से अनुपात दिया गया है:
नोट: दिए गए स्कूलों के सभी छात्र गायन में शामिल हैं।
Q11. स्कूल P और S में इंडियन क्लासिकल सीखने वाले लडकों की कुल संख्या का समान स्कूलों में इंडियन क्लासिकल सीखने वाली लडकियों की कुल संख्या से कितना अनुपात है?
(a) 30 : 37
(b) 31 : 38
(c) 31 : 44
(d) 36 : 37
(e) 29 : 15
Q12. स्कूल Q में, इंडियन क्लासिकल सीखने वाले कुल विद्यार्थियों (लड़के और लड़कियों दोनों) में से, 1/9 विद्यार्थी 17 वर्ष से कम उम्र के हैं, जिसमें 50% महिलाएं हैं, तो इंडियन क्लासिकल सीखने वाली लड़कियों की संख्या कितनी है जो 17 वर्ष या उससे ऊपर है?
(a) 24
(b) 18
(c) 36
(d) 15
(e) 12
Q13. स्कूलों Q और R में एक साथ इंडियन क्लासिकल सीखने वाले लडकों की कुल संख्या और समान स्कूलों में एक साथ इंडियन क्लासिकल सीखने वाली लडकियों की कुल संख्या में कितना अंतर है?
(a) 78
(b) 74
(c) 81
(d) 86
(e) 84
Q14. स्कूल P, Q और R में एक साथ (इंडियन क्लासिकल के अलावा) गायन सीखने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या क्या है?
(a) 289
(b) 277
(c) 285
(d) 283
(e) 273
Q15. स्कूल Q और S में एक साथ इंडियन क्लासिकल सीखने वाले विद्यार्थियों (लड़के और लड़कियों दोनों) की संख्या, स्कूल P और R में एक साथ समान गायन सीखने वाले विद्यार्थियों (लड़के और लड़कियों दोनों) की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत कम है?
(a) 18
(b) 42
(c) 22
(d) 57
(e) 33
Solutions
Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material