Quantitative Aptitude Quiz For NIACL AO
Directions (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा:
Q1. 4, ?, 22, 46, 94, 190
Q2. 45, 74, 97, 116, 133, ?
Q3. 1, 1, 2, 6, 28, ?
Q4. 12, 10, 17, 47, 183, ?
Q5. 68, 65, 60, 51, 34, ?
Directions (6-10): नीचे दिया गया पाई चार्ट एक इमारत में पाँच अलग-अलग परिवारों द्वारा पानी की मात्रा की दैनिक खपत के वितरण को दर्शाता है। पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक दिन में खपत किए गए पानी की कुल मात्रा=7,000 लीटर
नोट- उपलब्ध पानी की कुल मात्रा= खपत किये गए पानी की कुल मात्रा + उपयोग न किये गए पानी की कुल मात्रा
Q6. परिवार P और S द्वारा खपत किए गए पानी की मात्रा का औसत, परिवार R और U द्वारा खपत किए गए पानी की मात्रा के औसत से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
Q7. यदि सभी परिवारों द्वारा, उपलब्ध पानी की मात्रा का 87.5% प्रयोग किया जाता है। तो उपयोग न किये गए पानी की मात्रा का, परिवारों S और Q द्वारा खपत किए गए पानी की मात्रा के अंतर से अनुपात ज्ञात कीजिए।
Q8. परिवार S और U द्वारा मिलाकर खपत किए गए पानी की मात्रा का, परिवार P और R द्वारा मिलाकर खपत किए गए पानी की मात्रा से अनुपात ज्ञात कीजिए।
Q9. परिवार S द्वारा खपत किए गए पानी की मात्रा का 3 1/7%, परिवार R द्वारा खपत किए गए पानी की मात्रा का कितने प्रतिशत है?
Q10. परिवार U और S द्वारा खपत किए गए पानी की मात्रा का अंतर, परिवार Q और R द्वारा खपत किए गए पानी की मात्रा के अंतर से कितना अधिक है?
Q11. शालिनी की वर्तमान आयु उसकी पुत्री की वर्तमान आयु की पांच गुना है तथा शालिनी की वर्तमान आयु का उसके पिता की वर्तमान आयु से अनुपात 2: 5 है। यदि 6 वर्ष बाद सभी तीनों की आयु का औसत 43 वर्ष होगा, तो उसकी पुत्री की वर्तमान आयु का शालिनी और उसके पिता की आयु के अंतर से अनुपात ज्ञात कीजिए।
Q12. किशन और भव्य रिक्तियों के लिए एक साक्षात्कार में उपस्थित होते हैं। किशन और भव्य के चयन की प्रायिकता क्रमशः 1/7 और 1/5 है। उनमें से एक के चयनित होने की प्रायिकता क्या है?
Q13. एक वृत्ताकार सड़क एक वृत्ताकार मैदान के चारों ओर बनी है। यदि मैदान की त्रिज्या 3.5 मीटर है तथा बाह्य वृत्त की परिधि और अंत: वृत्त की परिधि के बीच का अंतर 88 मीटर है, तो सड़क का क्षेत्रफल कितना है?
Q14. प्रत्येक अंक का केवल एक बार प्रयोग करके, पहली 7 पूर्ण संख्याओं से कितनी अलग-अलग 5 अंकों की संख्याएं बनाई जा सकती हैं?
Q15. चीरू, एक दुकान में कुछ केले खरीदने के लिए जाता है लेकिन किसी प्रकार वह 3 रुपए प्रति 4 केलों पर बचा लेता है तथा इस प्रकार वह 5 दर्ज़न केलों के ब्याज 8 दर्जन केले खरीदता है। तो, ज्ञात कीजिये आरंभ में उसके पास कितनी राशि थी?
100 रुपए





FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


