Direction (1-5): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। दिए गए ग्राफ़ विभिन्न वर्षों में तीन कंपनियों के लाभ प्रतिशत को दर्शाता हैं।
लाभ = आय-व्यय और लाभ प्रतिशत की गणना आय के संदर्भ के रूप में प्रयोग करके की जाती है
Q1. 2000 और 2002 में A के लाभ (लाख रुपये में) के मध्य अंतर कितना है? मान लीजिए 2000 और 2002 में A का व्यय क्रमश: 9 लाख और 10.2 लाख रु. था।
(a) Rs 72,000
(b) Rs 60,000
(c) Rs 75,000
(d) Rs 80,000
(e) Rs 90,000
Q2. 2004 में B का व्यय, 2000 में C के व्यय के समान था, 2004 में B की आय का 2000 में C की आय से अनुपात कितना था?
(a) 3: 2
(b) 1: 1
(c) 5: 4
(d) 2: 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. 2008 में A और B की आय का अनुपात 5: 4 था। उस वर्ष में A के व्यय का B के व्यय से अनुपात कितना था?
(a) 10: 7
(b) 10: 9
(c) 5: 4
(d) 3: 2
(e) 6: 5
Q4. यदि 2002 में A का व्यय 50 लाख रुपये था और उस वर्ष में C और B का मिलाकर व्यय A की तुलना में 20 लाख अधिक है, तो A की आय का B और C की मिलाकर आय से अनुपात कितना था?
(a) 4: 7
(b) 5: 8
(c) 5: 7
(d) 2: 3
(e) 5: 6
Q5. 2006 में C की आय और 2010 में B की आय का योग 15 लाख रु. है तथा 2010 में B का व्यय 2006 में C के व्यय से 1.8 लाख रूपए अधिक है। तो दिए गए वर्ष में उनकी आय का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 4.2 लाख
(b) 4 लाख
(c) 2.5 लाख
(d) 3 लाख
(e) 3.4 लाख
Directions (6-10): बार ग्राफ पांच विभिन्न वर्षों में गणित, अंग्रेजी और जी. एस की पुस्तकों की संख्या के बारे में जानकारी देता है। इस जानकारी का प्रयोग करके निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कीजिये।
Q7. किस वर्ष में बेची गयी पुस्तकों की औसत संख्या, 2010 में बेची गयी पुस्तकों की औसत संख्या से 100% अधिक है?
(a) 2011
(b) 2013
(c) 2012
(d) 2014
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. 2011 में बेची गयी पुस्तकों की कुल संख्या, पांच वर्षों में बेची गयी गणित की पुस्तकों की औसत संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 150 %
(b) 100 %
(c) 120 %
(d) 105 %
(e) 110 %
Q9. 2011 में जी.एस, 2012 में अंग्रेजी, 2013 में गणित की बेची गयी पुस्तकों की कुल संख्या का, 2014 में जी.एस, 2010 में अंग्रेजी और 2010 में गणित की बेची गयी पुस्तकों की कुल संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 17 : 18
(b) 15 : 16
(c) 15 : 17
(d) 17 : 15
(e) 16 : 17
Directions (11-15): नीचे दिए गए बार-चार्ट का अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
बार चार्ट, 5 अलग-अलग वर्षों में दो अलग-अलग कंपनियों (A और B) द्वारा निर्मित साबुनों की इकाइयों को और इन 5 वर्षों में इन 2 कंपनियों द्वारा बेचे गए साबुनों का प्रतिशत दर्शाता है। दोनों कंपनियों ने 2014 से उत्पादन शुरू किया।
Q12. सभी पांच वर्षों में B की अबिक्रित इकाइयों का औसत, 2016 और 2017 में मिलाकर A की अबिक्रित इकाइयों से कितना अधिक या कम है?
(a) 244
(b) 282
(c) 268
(d) 204
(e) 238
Q14. यदि सभी वर्षों में A और B के प्रत्येक साबुन का विक्रय मूल्य क्रमशः 13 रुपये और 17 रुपये है, तो 2016, 2017 और 2018 में मिलाकर A का राजस्व, 2015, 2016 और 2017 में मिलाकर B के राजस्व से कितना अधिक या कम है?
(a) Rs.85,478
(b) Rs.73,387
(c) Rs.61,792
(d) Rs.68,456
(e) Rs.79,889
Q15. यदि सभी दिए गए वर्षों में B के साबुन की प्रत्येक इकाई का क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य क्रमशः 15 रुपये और 15.80 रुपये है और B ने 2018 में अपने साबुन की सभी अबिक्रित इकाइयों को फेंक दिया, क्योंकि कंपनी B, 2018 में बंद हो गयी, तो दिए गए सभी 5 वर्षों में मिलाकर B का अनुमानित लाभ/हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये।
(a) 8%
(b) 10%
(c) 13%
(d) 7%
(e) 2%
Solutions: