Direction (1-5): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
लाइन ग्राफ चार अलग-अलग वर्षों में प्रतिशत (वर्ष में कुल उत्पादन में से) के संदर्भ में तीन उत्पादों के उत्पादन को दर्शाता है।

1.कंपनी तीन अलग-अलग उत्पादों यानी खाद्य, डेयरी और पेय पदार्थों का उत्पादन करती है।
2. कंपनी का कुल उत्पादन सभी वर्षों में समान था।

Q2. यदि वर्ष 2018 में उत्पादित उत्पादों की कुल संख्या 1,50,000 थी। 2017 में उत्पादित खाद्य उत्पादों की संख्या तथा 2015 और 2016 में एक साथ उत्पादित डेयरी उत्पादों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 12000
(b) 18000
(c) 12500
(d) 10000
(e) 15000
Q3. 2015, 2017 और 2018 में उत्पादित खाद्य उत्पादों की औसत संख्या का 2016 और 2017 में एक साथ उत्पादित पेय पदार्थों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3: 2
(b) 2: 3
(c) 3: 5
(d) 5: 3
(e) 3: 4
Q4. 2015 और 2018 में उत्पादित खाद्य उत्पादों और डेयरी उत्पादों की संख्या के बीच का अंतर 12000 है। तो, 2017 में कंपनी द्वारा उत्पादित डेयरी उत्पादों और पेय पदार्थों का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 30000
(b) 22500
(c) 20000
(d) 24000
(e) 25000
Q5. 2019 में कुल उत्पादन ज्ञात कीजिए यदि पिछले वर्ष की तुलना में 2019 में उत्पादन में 20% की वृद्धि हुई थी, यह दिया गया है कि 2015 में डेयरी उत्पादों की संख्या 18000 थी?
(a) 1,20,000
(b) 1,08,000
(c) 1,18,000
(d) 1,12,000
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा :
Q6. 588, 562 , 614, 536, 640, ?
(a) 552
(b) 510
(c) 542
(d) 532
(e) 572
Q7. 27, 52, 102 , 202, 402, ?
(a) 912
(b) 892
(c) 922
(d) 932
(e) 802
Q8. 17, 41, 91 , 171, 293, ?
(a) 461
(b) 481
(c) 471
(d) 491
(e) 451
Q9. 35, 7 , 42, 8.4, 50.4, ?
(a) 9.62
(b) 8.76
(c) 12.56
(d) 10.08
(e) 11.02
Q10. 24, 60 , 90, 225, 337.5, ?
(a) 812.75
(b) 843.75
(c) 792.75
(d) 875.75
(e) 896.75

Solutions:










REET Mains Answer Key 2026 जारी: डाउनलोड...
RRB Group D Previous Year Question Paper...
RBI Office Attendant Previous Year Paper...



