Q1. अरुण 5 में से 4 बार सच बोलता है, और भव्य 7 में से 6 बार सच बोलता है। एक ही तथ्य बताते समय उसके द्वारा एक दूसरे का खंडन करने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये।
(a) 2/3
(b) 2/7
(c) 5/6
(d) 1/6
(e) 2/9
Q2. एक व्यक्ति 3600 रु. तीन योजनाओं I, II और III में 7 : 6 : 5 के अनुपात में निवेश करता है जिन पर क्रमश: चक्रवृद्धि ब्याज की 10% की वार्षिक दर, साधारण ब्याज की 12% की वार्षिक दर और चक्रवृद्धि ब्याज की r% की वार्षिक दर प्रस्तावित है। यदि 2 वर्ष के अंत में, वह 1832 रु. का कुल ब्याज प्राप्त करता है, तो ‘r’ का मान ज्ञात कीजिये।
(a) 30%
(b) 50%
(c) 25%
(d) 15%
(e) 20%
Q3. 13 सेमी की त्रिज्या और 56 सेमी की ऊंचाई वाले एक बेलन को पिघलाकर ‘n’ अर्धगोलाकार बाउल बनाए जाते हैं जिनका बाह्य व्यास 16 सेमी तथा अंत: व्यास 14 सेमी है। ‘n’ का मान ज्ञात कीजिये।
(a) 56
(b) 72
(c) 65
(d) 84
(e) 91
Q4. एक व्यक्ति P रु. का निवेश चक्रवृद्धि ब्याज की 20% की वार्षिक दर पर करता है तथा दूसरे वर्ष में 444 रु. का ब्याज अर्जित करता है। ‘P’ का मान ज्ञात कीजिये।
(a) Rs 1625
(b) Rs 1550
(c) Rs 1850
(d) Rs 1725
(e) Rs 1950
Q5. पांच वर्ष पहले, राम के परिवार, जिसमे राम को मिलाकर पांच सदस्य है, की औसत आयु 29 वर्ष है। 3 वर्ष पहले राम का विवाह हो जाता है तथा उसके एकलौते पुत्र का जन्म विवाह के 2 वर्ष बाद होता है जिससे परिवार की वर्तमान औसत आयु 28 वर्ष हो जाती है। विवाह के समय वधु की आयु कितनी थी?
(a) 22 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 24 वर्ष
(d) 27 वर्ष
(e) 28 वर्ष
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों के अनुमानित मान की गणना करें –
Q7. 630 × ? + 1199.85 – 55% of 15999.93 = 19.87 % of 9249.87
(a) 12
(b) 18
(c) 20
(d) 15
(e) 8
Directions (11 – 15): दिए गए रेखा आरेख में दिए गए छह वर्षों में एसएससी और बैंक पीओ के आवेदकों की संख्या को दर्शाया गया है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
Q11. दिए गए रेखा आरेख में दिए गए छह वर्षों में एसएससी और बैंक पीओ के आवेदकों की संख्या को दर्शाया गया है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
(a) 2200
(b) 3400
(c) 2800
(d) 2500
(e) 3200
Q12. वर्ष 2014, 2016 और 2017 में मिलाकर बैंक पीओ के आवेदकों की औसत संख्या, वर्ष 2012 और 2015 में मिलाकर एसएससी आवेदकों की औसत संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 36%
(b) 25%
(c) 44%
(d) 37.5%
(e) 22.5%
Q14. वर्ष 2017 में, बैंक पीओ और एसएससी में क्रमश: केवल 40% और 55% आवेदकों का चयन होता है, तो वर्ष 2017 में गैर चयनित आवेदकों के बीच का अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 3 : 4
(b) 5 : 7
(c) 5 : 6
(d) 4 : 7
(e) 6 : 7
Q15. वर्ष 2011 में, एसएससी आवेदकों का बैंक पीओ के आवेदकों से अनुपात 4 : 3 था और वर्ष 2011 में एसएससी आवेदक. वर्ष 2012 में एसएससी आवेदकों से 40% अधिक थे, तो वर्ष 2011 में बैंक पीओ के आवेदकों की संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 14200
(b) 14700
(c) 16300
(d) 15800
(e) 13900
Solutions: