1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk...

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

यदि बैंकिंग परीक्षाओं के बारे में बात की जाए, तो संख्यात्मक क्षमता अनुभाग सबसे कठिन वर्गों में से एक माना जाता है संख्यात्मक क्षमता अनुभाग ने उम्मीदवारों के रोंगटे खड़े कर देता है, इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले होते हैं। यह परीक्षा के दौरान आपके हाथ-पांव को ठंडा कर सकता है। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली है। Adda247 यहां उन सभी विषयों पर अभ्यास प्रश्नों के साथ “प्रैक्टिस मैराथन फॉर क्लर्क मेन्स 2018” है, जो परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। आज आईबीपीएस क्लर्क मेन्स प्रैक्टिस मैराथन का 4 दिन है, क्विज़ का प्रयास कीजिये और लाखों आईबीपीएस क्लर्क उम्मीदवारों से इस मैराथन को जीतिए।




Q1. एक व्यक्ति अपनी 84,100 रु. की बचत का 50% अपनी पत्नी को देता है और शेष राशि को  क्रमशः 15 और 13 वर्ष की आयु वाले अपने दोनों पुत्र A और B में विभाजित करता है। वह उसे इस प्रकार विभाजित करता है कि उसके प्रत्येक पुत्र को उनके 18 वर्ष की आयु होने पर, प्रति वर्ष 5% चक्रवृद्धि ब्याज पर समान राशि प्राप्त होगी। B का हिस्सा था-    
 20,000 रु. 
 20,050 रु. 
 22,000 रु. 
 22,050 रु. 
 इनमें से कोई नहीं  
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q2. A, B और C की औसत आयु 84 वर्ष हैं। जब D उनके साथ शामिल होता है, तो औसत आयु 80 वर्ष हो जाती है। एक नया व्यक्ति E, जिसकी आयु D से 4 वर्ष अधिक है, A से प्रतिस्थापित किया जाता है और B, C, D और E की औसत आयु 78 वर्ष हो जाती है। A की आयु क्या है?   
50  वर्ष
60  वर्ष
70  वर्ष
80  वर्ष
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Q3. एक निश्चित धनराशि पर प्रति वर्ष 5% की दर से 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज 410 रु. है। समान राशि पर सामान दर से समान समय के लिए साधारण ब्याज है-  
 400 रु.
 300 रु.
 350 रु.
 405 रु.
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q4. एक विशेष इलाके में गिद्धों की जनसंख्या एक निश्चित दर से घट जाती है। यदि गिद्धों की वर्तमान जनसंख्या 29160 है और दूसरे वर्ष और तीसरे वर्ष की जनसंख्या में कमी का अनुपात 10 : 9 है। 3 वर्ष पहले गिद्धों की जनसंख्या कितनी थी?
30000
35000
40000
50000
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Q5.  नल A, एक टंकी को 25 मिनट में भर सकती है, नल B , उसी टंकी को 40 मिनट में भर सकती है और नल C, टंकी को 30 मिनट में खाली कर सकती है। यदि तीनों नल एक साथ खोली जाती हैं, तो कितने मिनट में टंकी पूरी तरह से भरेगी या खाली होगी?
3 (2/13)
15 (5/13)
8 (2/13)
31 (11/19)
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Directions (6-10): नीचे दो पाई चार्ट दिए गये हैं। पहला पाई चार्ट वर्ष 2009 से 2015 तक सात वर्ष के लिए एक व्यक्ति की कुल आय के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है
दूसरा पाई चार्ट वर्ष 2009 से 2015 तक उसकी कुल व्यय के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है
नोट → आय = व्यय + लाभ
सात वर्ष के लिए कुल आय और कुल व्यय का अनुपात 91 : 73 है
2011 में आय और व्यय के बीच का अंतर 300 है।
  
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q6. वर्ष 2011 और 2012 में मिलाकर व्यक्ति द्वारा प्राप्त लाभ, वर्ष 2014 और 2015 में मिलाकर व्यक्ति द्वारा प्राप्त लाभ से कितने प्रतिशत अधिक या कम है।



25/3%
100/3%
16 (2/3)%
100/14%
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
Q7. यदि आय = व्यय – हानि है, तो किसी भी वर्ष के लिए अधिकतम लाभ का किसी भी वर्ष के लिए अधिकतम हानि से अनुपात कितना है?  
3 : 5
04 : 5
2 : 1
7 : 6
6 : 1
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
Q8. वर्ष 2011, 2014 और 2015  की आय का औसत, वर्ष 2010 2013 और 2015 के व्यय के औसत से कितना प्रतिशत अधिक या कम है? 
28%
29%
30.5%
31.5%
28.5%
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
Q9. यदि वर्ष 2016 की आय में, पिछले वर्ष की से 33 1/3% की कमी आती है और वर्ष 2015 और 2016 के लिए व्यय का अनुपात 9: 5 है, तो वर्ष 2016 में लाभ, पिछले वर्ष की से लितने प्रतिशत बदल जाता है?
21 (1/2)%
16 (2/3)%
33 (1/3)%
8 (1/3)%
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Q10. कुछ वर्षों के लिए, व्यक्ति का व्यय, व्यक्ति की आय से अधिक है, तो उन वर्षों के लिए व्यय और आय के अंतर का योग, शेष वर्षों के लिए आय और व्यय के अंतर के योग से लगभग कितना प्रतिशत है?
28%
32%
38%
26%
42%
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

Direction (11-15): प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं। इन समीकरणों के आधार पर आपको ‘x’ और और y’ के बीच संबंधों का निर्णय लीजिये और उत्तर दीजिये।

Q11. I. 99x² + 149x + 56 = 0 



II. 156y² + 287y + 132 = 0



 यदि x > y
 यदि x ≥ y
 यदि x < y
 यदि x ≤ y
 यदि x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
Q12. I. 3x² – 4x – 32 = 0
 II. 2y² – 17y + 36 = 0
यदि x > y
यदि x ≥ y
यदि x < y
यदि x ≤ y
यदि x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1

Q13. I. x² - 4x - 60 = 0 

II. y² -26y + 165 = 0



यदि x > y
यदि x ≥ y
यदि x < y
 यदिx ≤ y
 यदि x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

Q14. I. 32x² – 68x + 35 = 0 

II. 8y² – 14y + 5 = 0



 यदि  x > y
 यदि  x ≥ y
 यदि  x < y
 यदि x ≤ y
 यदि x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
Q15. Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1
 यदि  x > y
 यदि x ≥ y
 यदि  x < y
 यदि x ≤ y
 यदि x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 
Solution:
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_21.1

               

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_22.1      Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 29th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_23.1
Print Friendly and PDF