Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Q1. 323 × 15 + (?)² = 4989.
(a) 12
(b) 11
(c) 13
(d) 14
(e) 17
Q2. 5760 ÷ 45 × 15 = ?
(a) 1850
(b) 1875
(c) 1920
(d) 1925
(e) 1970
Q3. 81% of 2300 – 34% of 550 = ?
(a) 1574
(b) 1676
(c) 1624
(d) 1596
(e) 1723
Q4. 25639 – 5252 – 3232 = ?
(a) 17254
(b) 16154
(c) 17155
(d) 16255
(e) 17815
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q6. ?, 216, 175, 132, 85, 32
(a) 248
(b) 232
(c) 220
(d) 256
(e) 253
Q7. 2, 11, 46, 141, 286, ?
(a) 320
(b) 291
(c) 311
(d) 285
(e) 361
Q8. 2, 8, 20, 56, 200, ?
(a) 880
(b) 890
(c) 900
(d) 910
(e) 920
Q9. 32, 32, 16, 48, 12, ?
(a) 60
(b) 55
(c) 72
(d) 66
(e) 54
Q10. 6, 10, 19, 27, 54, ?
(a) 66
(b) 68
(c) 70
(d) 72
(e) 74
Q11. एक 52 कार्ड के पैकेट से दो कार्ड यादृच्छिक रूप से निकाले जाते हैं, फिर एक कार्ड के लाल होने और एक कार्ड के काला होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये।
Q12. एक बैग में 6 नीली, 4 लाल और 5 हरी गेंद हैं। तीन गेंदों को प्रतिस्थापन के साथ यादृच्छिक रूप से चुना जाता है, तो अधिकतम एक रंग प्राप्त होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
Q13. यदि तीन सिक्कों को एकसाथ उछाला जाता है, तो एक बार में 2 हेड प्राप्त करने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये।
(a) 1/2
(b) 3/8
(c) 5/8
(d) 3/4
(e) 7/8
Q14. एक दुकानदार के पास 6 लाल और 5 काली शर्ट है।यदि यादृच्छिक रूप से दो शर्ट उठाई जाती हैं, तो समान रंग की शर्ट प्राप्त करने की क्या प्रायिकता है?
(a) 6/11
(b) 5/11
(c) 10/11
(d) 7/11
(e) 4/11
Q15. संख्या 1 से 15 तक दो संख्याएं चुनी गयी, दोनों संख्याओं के सम संख्या होने की प्रायिकता कितनी है?
(a) 0.20
(b) 0.30
(c) 0.25
(d) 0.35
(e) 0.40
Solutions: