संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Q1.सिद्दार्थ धनराशी का 23% बीमा पॉलिसी पर, 33% भोजन पर, 19% बच्चों की शिक्षा पर और 16% मनोरंजन पर व्यय करता है। वह शेष राशि का 504 रुपये बैंक में जमा करता है। वह भोजन और बीमा पॉलिसी पर कितनी राशि व्यय करता है?
Q2. ट्रेन A ने 84 किमी प्रति घंटे की गति से यात्रा करते हुए सामान दिशा में यात्रा करती हुई ट्रेन B को 10 सेकंड में पीछे छोड़ दिया. यदि ट्रेन B अपनी मूल गति से दो दोगुनी गति से यात्रा कर रही थी तो ट्रेन A को 22.5 सेकेंड लगेगा। ट्रेन B की लंबाई ज्ञात करें, जबकि यह ट्रेन A की आधी लंबाई है।
Q3. एक टैंक में ड्यू और स्प्राइट का मिश्रण का अनुपात 7: 3 के अनुपात में है और एक अन्य टैंक में ड्यू और स्प्राइट का अनुपात 5: 4 के अनुपात में है। दो टैंकों के समाधान को किस अनुपात में मिश्रित किया जाना चाहिए ताकि नए मिश्रण में ड्यू और स्प्राइट का अनुपात 2: 1 हो जाए।
Q4. विकी, वैशाली, विजय और विशाल की आयु अंकगणितीय प्रगति में हैं, लेकिन क्रम में नहीं। विकी और वैशाली की उम्र का अनुपात 6: 5 है और विजय से विशाल की उम्र का अनुपात 7: 8 है। दो साल बाद वैशाली और विशाल की उम्र का अनुपात 2: 3 हो जाएगा. विकी और विजय की उम्र का अनुपात ज्ञात करें:
Q5. दो बर्तन A और B में क्रमशः 25 लीटर शुद्ध दूध और शुद्ध पानी हैं। A से 5 लीटर दूध निकाला जाता है और B में डाला जाता है, फिर B से 6 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और A में डाला जाता है। बर्तन A और B में पानी का अनुपात कितना है?
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान में क्या आएगा?
Q6. 8348.98 + 6539.98 ÷ 9.9 + 3544.98 ÷ 99.98 – 6449.9 =?
≃ 2588
Q7. 699 का 4/7 का 3/5–198 का 3/4 का 4/9= ?
Q8. 749.98 का 63.98% + 399.98 का 49.01% = ? का 10%
Q9. 259.98 का 23.98% + 709.98 का 29.98% – 279.89 =?
Q10. 4649.98 ÷ 99.9 + 3749.9 ÷ 9.98 – 3659.98 ÷ 39.98 =?
≃ 330
Direction (11-15): लाइन ग्राफ में छह विभिन्न वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान और ग्रामीण विकास योजना के अतर्गत बनाए गए शौचालयों की संख्या (हजार में) को दर्शाया गया है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q11. वर्ष 2012 और 2014 में कुल मिलाकर ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत बनाए गए शौचालयों की कुल संख्या, वर्ष 2012 और 2016 में कुल मिलाकर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बनाए गए शौचालयों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
Q12. वर्ष 2015 में, यदि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बनाए गए कुल शौचालयों की संख्या के 20% खराब गुणवत्ता के थे तथा उस वर्ष स्वच्छ भारत अभियान तथा ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत बनाए गए अच्छी गुणवत्ता के शौचालयों की संख्या का अनुपात 3 : 5 था, तो वर्ष 2015 में ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत बनाए गए खराब गुणवत्ता के शौचालयों की संख्या ज्ञात कीजिए?
Q13. वर्ष 2013 और 2016 में कुल मिलाकर ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत बनाए गए शौचालयों की संख्या का, वर्ष 2017 और 2015 में कुल मिलाकर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बनाए गए शौचालयों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए?
Q14. वर्ष 2014 और 2016 में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बनाए गए शौचालयों की औसत संख्या तथा वर्ष 2012 और 2017 में ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत बनाए गए शौचालयों की औसत संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
Q15. वर्ष 2017 में स्वच्छ भारत अभियान तथा ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत बनाए गए शौचालयों की कुल संख्या में, वर्ष 2012 में स्वच्छ भारत अभियान तथा ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत बनाए गए शौचालयों की कुल संख्या की तुलना में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?
You May also like to Read:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams