Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO...

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 28th October 2018

प्रिय छात्रों,


Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 28th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Quantitative Aptitude Quiz for IBPS Clerk 

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.


Directions (1-5): नीचे एक ग्राफ दिया गया है जो छह अलग-अलग दिनों में दो ट्रेनों योग एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली से देहरादून यात्रा करने वाले लोगों की संख्या दर्शाता है.

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 28th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Q1. रविवार को उज्जैनई एक्सप द्वारा यात्रा करने वाले लोगों की संख्या समान ट्रेन से शनिवार को यात्रा करने वालों की तुलना में 20% अधिक है. समान ट्रेन से रविवार को यात्रा करने वाले लोगों की संख्या का मंगलवार को यात्रा करने वालों से अनुपात क्या है. 
(a) 24 : 31
(b) 23 : 32
(c) 33 : 41
(d) 11 : 19 
(e) 5 : 7
Q2. What is the difference between total people who travelled on Monday and Tuesday together by Yoga exp. and total people who travelled on Friday and Saturday by Ujjaini exp. 
(a) 250
(b) 300
(c) 350
(d) 200
(e) 400

योगा एक्सप द्वारा सोमवार और मंगलवार को यात्रा करने वाले लोगों और उज्जैनई एक्सप द्वारा शुक्रवार और शनिवार को यात्रा करने वाले लोगो के बीच क्या अंतर है?
(a) 250
(b) 300
(c) 350
(d) 200
(e) 400

Q3. योग एक्सप द्वारा मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को यात्रा करने वाले लोगों की औसत संख्या और उज्जैनई एक्सप द्वारा बुधवार, सोमवार और शुक्रवार को यात्रा करने वाले लोगों की औसत में कितना अंतर है. 
(a) 26 2/3
(b) 33 1/3
(c) 14 2/7
(d) 66 2/3
(e) 28 1/3

Q4. यदि रविवार को शनिवार की तुलना में योग एक्सप्रेस और उजैनी एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले लोगो की संख्या में क्रमशः 10% और 25/2% की वृद्धि होती है, तो रविवार को दोनों ट्रेनों द्वारा यात्रा करने वाले लोगों की कुल संख्या सोमवार को दोनों ट्रेनों द्वारा यात्रा करने वाले कुल लोगों कितना प्रतिशत है?
(a) 37 2/35%
(b) 72 7/68%
(c) 71 23/67%
(d) 48 5/6%
(e) इनमे से कोई नहीं

Q5. यदि सभी दिनों में उज्जैनी एक्सप्रस का प्रति व्यक्ति किराया योगा एक्सप्रेस के प्रति व्यक्ति किराये का 90% है और सोमवार को योगा एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस के के कुल किराया के बीच का अंतर 1240 है. तो शुक्रवार को दोनों ट्रेनों का कुल किराया ज्ञात कीजिये.
(a) 2025
(b) 5550
(c) 4960
(d) 5354
(e) 3885

Directions (6-10): ज्ञात करें की निम्नलिखित श्रृंखला में कौन सी संख्या गलत तरीके से स्थित.

Q6. 2, 11, 38, 121, 362, 1091
(a) 2
(b) 121
(c) 38
(d) 362
(e) 1091
Q7. 3, 7, 28, 128, 766, 5360
(a) 7
(b) 128
(c) 28
(d) 766
(e) 5360
Q8. 133, 122, 89, 35, –43, –142
(a) 35
(b) 122
(c) 133
(d) 89
(e) -43
Q9. 1, 244, 970, 3160, 9721
(a) 244
(b) 3160
(c) 1
(d) 970
(e) 9721

Q10. 120, 24, 6, 4, 1, 1
(a) 24
(b) 1
(c) 4
(d) 120
(e) 6
Directions (11 – 15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए? (ध्यान दें कि आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है) 

Q11. 1548.45+3065.15÷15.058=?
(a) 1700
(b) 1650
(c) 1750
(d) 1950
(e) 1840

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 28th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1





Q14. 1524.79×19.92+495.26=?
(a) 33,000
(b) 78,535
(c) 31,000
(d) 26,575
(e) 34,000

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 28th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Check the detailed solutions here











You May also like to Read:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 28th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1    Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 28th October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1