Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021-...

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 31 जुलाई – Revision Test

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 31 जुलाई – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1


TOPIC: Revision Test

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 31 जुलाई – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 31 जुलाई – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q6. दो जार में दूध और पानी का मिश्रण है। पहले जार में 64% दूध है और दूसरे जार में 26% पानी है। इन दो मिश्रणों को किस अनुपात में मिश्रित किया जाना चाहिए कि नए मिश्रण में 68% दूध हो। 
(a) 4 : 7
(b) 6 : 5
(c) 5 : 7
(d) 3 : 2
(e) 2 : 1

Q7. अल्कोहल और पानी का 84 लीटर मिश्रण क्रमश: 3 : 4 के अनुपात में है। मिश्रण में कुछ पानी मिलाया जाता है तथा अल्कोहल का पानी से अनुपात 2 : 5 हो जाता है। मिलाए गए पानी की मात्रा (लीटर में) ज्ञात कीजिये। 
(a) 40
(b) 32
(c) 42
(d) 36
(e) 52

Q8. रोहित की वर्तमान आयु पायल की वर्तमान आयु का 2/3 है। 4 वर्ष बाद, रोहित की आयु उस समय विमला की आयु से 20% अधिक हो जाएगी। यदि विमला की वर्तमान आयु 21 वर्ष है, तो पायल कि वर्तमान आयु क्या है? 

(a) 24 वर्ष 

(b) 33 वर्ष

(c) 39 वर्ष

(d) 36 वर्ष

(e) 30 वर्ष

Q9. महेंद्र, नीरज से 12 वर्ष छोटा है। 3 वर्ष पहले नीरज की आयु, भव्य की वर्तमान आयु का तीन गुना थी। वर्तमान में महेंद्र की आयु, भव्य की आयु का दोगुना थी। नीरज की वर्तमान आयु कितनी है?  
(a) 18
(b) 30
(c) 27
(d) 9
(e) 15

Q10. 50% से 40% एसिड का एक 100 लीटर विलयन बनाने के लिए कितने लीटर पानी मिलाया जाए? 

(a) 50 लीटर 

(b) 75 लीटर 

(c) 15 लीटर 

(d) 10 लीटर 

(e) 25 लीटर 

Q11. एक दिन में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे का कार्य 5: 3: 2 के अनुपात में है। यदि 8 पुरुष, 12 महिलाएं और 16 बच्चे कार्य पूरा करते हैं और यदि उनका कुल मासिक वेतन 5400 रुपये है, जिसे एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे द्वारा किए गए कार्यों के अनुपात में विभाजित किया जाता है, तो एक महीने में 10 पुरुषों, 12 महिलाओं का कुल वेतन ज्ञात कीजिए। 
(a) Rs 3600
(b) Rs 4300
(c) Rs 4500
(d) Rs 3200
(e) Rs 2800

Q12. एक काम को पूरा करने के लिए अभि, आशु से 40% अधिक समय लेता है। यदि आशु X दिनों के लिए कार्य करता है और इसके बाद शेष कार्य अभि द्वारा (x + 4) दिनों में पूरा किया जाता है, तो आशु और अभि द्वारा किए गए कार्य का अनुपात 7:9 है। ज्ञात कीजिए अभि अकेले कितने दिनों में कार्य पूरा करेगा?  

(a) 26 दिन

(b) 14 दिन

(c) 24 दिन

(d) 12 दिन

(e) 16 दिन

Q13. y के 40% और x के 20% के बीच का अंतर 270 है जबकि x के 40% और y के 20% के बीच का अंतर शून्य है। ‘x’ और ‘y’ का योग ज्ञात कीजिये।
(a) 1250
(b)1400
(c) 1200
(d) 1350
(e)1500

Q14. सतीश की गति, अमन की गति का 40% है। अमन 2340 मी की दूरी को 18 सेकंड में तय करता है। सतीश को 468 मी की दूरी तय करने में कितना समय लगेगा? 

(a) 8 सेकंड 

(b) 9 सेकंड

(c) 10 सेकंड

(d) 11 सेकंड

(e) 12 सेकंड

Q15. सतीश, अभिषेक से 25% कम कार्यकुशल है। भव्य, सतीश से 10% अधिक कार्यकुशल है। यदि सतीश और भव्य मिलकर काम 20/3 दिन में पूरा कर सकते हैं। तो, ज्ञात कीजिए कि भव्य और अभिषेक मिलकर कितने दिनों में काम पूरा कर सकते हैं?  

(a) 5 दिन 

(b) 20/3 दिन 

(c) 4 दिन 

(d) 6 दिन 

(e) 17/3  दिन 

Solutions


IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 31 जुलाई – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 31 जुलाई – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 31 जुलाई – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 31 जुलाई – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 31 जुलाई – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 31 जुलाई – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_11.1





IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 31 जुलाई – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_14.1