Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, FCI Phase I 2022 परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. आज 27 नवम्बर, 2022 की क्वांट क्विज Simplification आधारित है…
Q6. एक बैग में 4 लाल, 2 हरी और 2 नीली गेंद हैं। यदि एक गेंद बैग से यादृच्छिक रूप से निकाली जाती है, तो निकाले गए गेंद के नीली नहीं होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a)1/4
(b)3/8
(c)3/6
(d)5/8
(e) 3/4
Q7. x का 30% और y का 45% का योग, शून्य के बराबर है और x का 60% और y का 20% के बीच का अंतर 22 के बराबर है तो x और y का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 25
(b) 15
(c) 10
(d) 30
(e) 20
Q8. अजय और रमेश की गति का अनुपात 2 : 5 है। यदि अजय 8 घंटे में 240 कि.मी. तय करता है तो रमेश 780 कि.मी. की दूरी कितने समय में तय करेगा?
(a) 10 घंटे 24 मिनट
(b) 5 घंटे 48 मिनट
(c) 8 घंटे 40 मिनट
(d) 12 घंटे 20 मिनट
(e) 10 घंटे और 36 मिनट
Q10. एक पिता की 3 संतान है, उसमें कम से कम एक लड़का है। उसके 2 लड़के और एक लड़की होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a) 1/4
(b) 1/3
(d) 2/3
(d) 3/8
(e) 5/8
Directions (11 – 15): निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आयेगा।
Q11. 9, 11, 17, 29, 49, ?
(a) 73
(b) 75
(c) 77
(d) 79
(e) 81
Q12. 8, 12, 25, 59, 132, ?
(a) 278
(b) 252
(c) 256
(d) 268
(e) 298
Q13. 10, 5 , 5, 7.5, 15, ?
(a) 35
(b) 37.5
(c) 36
(d) 39
(e) 40
Q14. 213, 218, 233, 278, 413, ?
(a) 810
(b) 218
(c) 570
(d) 720
(e) 818
Q15. 79, 86, 97, 110, 127, 146
(a) 160
(b) 156
(c) 169
(d) 172
(e) 181
SOLUTIONS: