TOPIC: Practice
Set
Q1. A और B एक कार्य को अकेले 18 और 24 दिनों में पूरा कर सकते है। यदि B कार्य को अकेले शुरू करता है तथा 3 दिन बाद A भी कार्य में शामिल होता है, तो पूरा कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
(a) 6 दिन
(b) 12 दिन
(c) 8 दिन
(d) 10 दिन
(e) 15 दिन
Q2. एक साधारण ब्याज का योग दस वर्षों में स्वयं 7/2 गुणा हो जाता है, ब्याज दर ज्ञात कीजिए।
(a) 20%
(b) 16%
(c) 30%
(d) 25%
(e) 12%
Q3. एक थैले में 5 नीली गेंद और 7 लाल गेंद है, यदि यादृच्छिक रूप से 2 गेंदे निकली जाती है, तो कम से कम एक गेंद के लाल होने की प्रायिकता क्या है?
(a) 28/33
(b) 17/66
(c) 23/33
(d) 47/66
(e) 72/67
Q4. एक ट्रेन P, 54किमी/घंटे की गति से एक व्यक्ति को 30 सेकंड में पार करती है। वह एक 180 मी लम्बे प्लेटफार्म को कितने समय में पार कर सकती है?
(a) 51 सेकंड
(b) 45 सेकंड
(c) 42 सेकंड
(d) 39 सेकंड
(e) 58 सेकंड
Q5. एक बर्तन में दूध और पानी का अनुपात 5 : 8 है। यदि इसमें 6 लीटर दूध मिलाया जाता है, तो दूध और पानी का अनुपात 7 : 8 हो जाता है। बर्तन में मिश्रण की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 28 लीटर
(b) 39 लीटर
(c) 42 लीटर
(d) 24 लीटर
(e) 36 लीटर
Q6. मंगलवार और बृहस्पतिवार को एकसाथ ‘ओबराय’ में बुक हुए कुल कमरे, सोमवार और बृहस्पतिवार को ‘ग्रैंड’ में बुक हुए कुल कमरों का कितने प्रतिशत है?
(a)25%
(b)20%
(c)16%
(d)34%
(e)48%
Q7. सोमवार को एकसाथ ‘ओबराय’, ‘लोदी’ और ‘ताज’ में बुक हुए कमरों की कुल संख्या तथा बृहस्पतिवार को एकसाथ ‘ताज’, ‘ग्रैंड’ और एरोस में बुक कुए कमरों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a)140
(b)210
(c)70
(d)110
(e)135
Q8. बुधवार और बृहस्पतिवार को एकसाथ एरोस में बुक हुए कुल कमरों का बृहस्पतिवार और शुक्रवार को एकसाथ ‘लोदी’ में बुक हुए कुल कमरों का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a)27: 26
(b)19: 17
(c)29: 32
(d)53 :49
(e)24: 23
Q9. सोमावार, बुधवार और शुक्रवार को ‘एरोस’ में बुक हुए कमरों की औसत संख्या तथा सोमवार और शुक्रवार को ‘ग्रैंड’ में बुक हुए कमरों की औसत संख्या का योग ज्ञात कीजिए।
(a)580
(b)380
(c)495
(d)460
(e)535
Directions (11–15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आयेगा-
Q11. 3, 8, 27, 112, 565, ?
(a) 3396
(b) 3390
(c) 3369
(d) 3306
(e) 3209
Q12. 5, 10, 40,320, ?, 163840
(a) 6120
(b) 4120
(c) 5120
(d) 2560
(e) 3840
Q13. 168, 288, 360, 528, ?, 960
(a) 1520
(b) 1224
(c) 1088
(d) 840
(e) 1848
Q14. 4800, 2400, 600, 100, 12.5, ?
(a) 0.25
(b) 1.25
(c) 2.25
(d) 4.5
(e) 2.5
Q15. 7, 16, 32, 57, 93, ?
(a) 148
(b) 146
(c) 144
(d) 241
(e) 142
Solutions:
Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material