Directions (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q1. 567, 571, ? , 623, 687, 787
(a) 615
(b) 599
(c) 587
(d) 601
(e) 593
Q2. 167, 118, 76, 42, ?, -4
(a) 17
(b) 14
(c) 18
(d) 16
(e) 25
Q3. ?, 120, 134, 160, 204, 272
(a) 112
(b) 104
(c) 106
(d) 114
(e) 100
Q4. 5, ? , 2067, 2411, 2537, 2565
(a) 1337
(b) 1327
(c) 1317
(d) 1307
(e) 1347
Q5. 427, ? , 366, 73.2, 292.8, 97.6
(a) 51
(b) 41
(c) 61
(d) 71
(e) 31
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q6. ? ÷ 6 ÷ 3 + 17 × 20% of 120 = ?
(a) 432
(b) 424
(c) 417
(d) 434
(e) 444
Q13. मात्रा I : एक शंकु का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल।
यदि शंकु की आधार त्रिज्या 8 समी है और ऊंचाई, इसकी त्रिज्या से 25% कम है।
मात्रा II: एक बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल।
यदि बेलन का अधिकतम आयतन 200π है और इसकी ऊंचाई, इसकी त्रिज्या से 60% अधिक है।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा II > मात्रा I
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा II ≥ मात्रा I
(e) मात्रा I = मात्रा II या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q14. मात्रा I: कार्य को पूरा करने में A द्वारा लिए गए दिनों की संख्या।
यदि A, B और C मिलकर कार्य को 4 दिनों में पूरा कर सकते हैं एवं B और C मिलकर इसे करने में 6 दिन लेते हैं। C, B से 50% अधिक कार्यकुशल है।
मात्रा II: टंकी को भरने में सबसे अधिक कुशल पाइप द्वारा लिए गए घंटों की संख्या।
तीन पाइप P, Q और R चक्रीय क्रम में P→ Q→ R एकांतर रूप से कार्य करते हैं, प्रत्येक 1 घंटे के लिए और इस प्रकार 15 घंटे में भर सकती है। टंकी को भरने में एक पाइप P अकेले 20 घंटे लेगा और पाइप Q द्वारा लिए गए समय का, R द्वारा लिए गए समय से अनुपात 3 : 2 है।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा II > मात्रा I
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा II ≥ मात्रा I
(e) मात्रा I = मात्रा II या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q15. A, B और C की औसत आयु 33 वर्ष है। B की आयु का, C की आयु से अनुपात 11 : 13 है एवं A की आयु, A और B की औसत आयु से 10% कम है।
मात्रा I→ B की आयु
मात्रा II→ A और C का औसत
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा II > मात्रा I
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा II ≥ मात्रा I
(e) मात्रा I = मात्रा II या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solutions