Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 2nd...

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 2nd February

Q1. रवि ने एक योजना में 15000 रुपये जमा किए, जो 2 वर्ष के लिए 15% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज प्रदान करती है। यदि किसी आकस्मिक कारण से, उसने पहले वर्ष के अंत में 10000 रुपये निकाल लिए। तो, दूसरे वर्ष के अंत में रवि को कितनी राशि प्राप्त होगी?
(a) Rs 8337.5
(b) Rs 8625
(c) Rs 8725.5
(d) Rs 9245.5
(e) Rs 8845

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 2nd February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q4. एक पाइप 4 घंटे में एक टैंक को भर सकता है लेकिन रिसाव के कारण इसे टैंक को पूरी तरह से भरने में 6 घंटे का समय लगता है। यदि पाइप बंद हो, तो रिसाव इसे 4 घंटे में 55 लीटर खाली करेगा, टैंक की धारिता कितनी है?
(a) 175 लीटर
(b) 155 लीटर
(c) 165 लीटर
(d) 145 लीटर
(e) 135 लीटर

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 2nd February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q6. अमित और दीपक क्रमशः 3:1 के अनुपात में अपने आरंभिक निवेश से एक कारोबार आरंभ करते हैं। कारोबार आरंभ करने के 8वें महीने के अंत में अमित कारोबार छोड़ देता है। यदि दीपक वार्षिक लाभ में से अपने हिस्से के रूप में 8000 रु. प्राप्त करता है, तो ज्ञात कीजिये कि वार्षिक लाभ क्या था।
(a)Rs 20000
(b) Rs 28000
(c) Rs 24000
(d) Rs 32000
(e) Rs 16000

 

Q7. किसी दिए गए कार्य को P और Q एकसाथ 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि P और Q की कार्यक्षमताओं का अनुपात क्रमश: 3:2 है, तो समान कार्य को Q अकेले कितने दिनों में पूरा कर सकता है? (दिनों में)
(a) 60
(b) 45
(c) 30
(d) 72
(e) 54

Q8. शिखर 2 वर्षों के लिए एक योजना में 15000 रुपये जमा करता है जो 10% की दर पर चक्रवृद्धि ब्याज प्रस्तावित करती है। लेकिन किसी आपातकाल के कारण, वह पहले वर्ष के अंत में 12000 रु. निकाल लेता है। दूसरे वर्ष के अंत में उसे कितनी राशि प्राप्त होगी?
(a) Rs 4600
(b) Rs 5450
(c) Rs 4950
(d) Rs 5600
(e) Rs 5870

Q9. आकाश और विकास एक साझेदारी में क्रमश: (x+2000) रु. और (x+3000) रु .निवेश करते हैं। यदि वर्ष के अंत में लाभ 28000 रु. है और विकास के हिस्से का मान 16000 रु. है, तो x का मान क्या है?( रु. में)
(a) 1500
(b) 1000
(c) 2000
(d) 500
(e) 1200

 

Q10. 5 वर्ष बाद, शिवम की आयु में 20% की वृद्धि होगी और 6 वर्ष पूर्व, आयुष की आयु, उसकी वर्तमान आयु से 25% कम थी। 8 वर्ष बाद, शिवम और आयुष की आयु का योग कितना है?
(a)54 वर्ष
(b)60 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 56 वर्ष
(e) 69 वर्ष

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 2nd February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q12. चंदु ने 1500 रु., 10% का साधारण ब्याज देने वाली एक योजना में निवेश किया। 2 वर्षो के बाद वह पुनः प्राप्त राशि के एक भाग को उसी योजना में 3 वर्ष के लिए निवेश करता है, जिससे उसे 300 रु. प्राप्त होते है। तो वह राशि ज्ञात कीजिए जो वह पुनः निवेश नहीं करता है।
(a) Rs. 850
(b) Rs. 1000
(c) Rs. 950
(d) Rs. 800
(e) Rs. 1050

  Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 2nd February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q15. 4 : 1 के अनुपात में एल्कोहॉल और पानी के एक मिश्रण में पानी की कितनी मात्रा मिलाई जाए, जिससे अंतिम मिश्रण में दोनों की मात्रा समान हो जाए?(अंतिम मिश्रण की मात्रा 50 ली. है)
(a) 25 ली
(b) 20.75 ली
(c) 18.75 ली
(d) 22.75 ली
(e) 18 ली

Solutions:

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 2nd February | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Quantitative Aptitude Quiz For SIDBI Grade A Prelims 2022- 17th March_170.1

Quantitative Aptitude Quiz For SIDBI Grade A Prelims 2022- 17th March_180.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 2nd February | Latest Hindi Banking jobs_10.1

FAQs

Topic Of Quiz

Arithmetic