Directions (1-5): – नीचे दिया गया बार ग्राफ 5 विभिन्न कंपनियों में 2017 में मोबाइल फोन (‘000) की बिक्री की संख्या और पिछले वर्ष की तुलना में, 2018 में इन मोबाइल फोन की बिक्री में प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिये।
Q1. 2018 में नोकिया और सैमसंग को मिलाकर बेचे गए मोबाइल की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 48400
(b) 43200
(c) 45700
(d) 41900
(e) 47500
Q2. 2017 में बेचे गए एमआई मोबाइल की संख्या, समान वर्ष में बेचे गए सोनी के मोबाइल की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 20%
(b) 12%
(c) 14%
(d) 30%
(e) 25%
Q3. 2018 में बेचे गए एचटीसी मोबाइल की संख्या, 2017 में बेचे गए सोनी के मोबाइल से कितने अधिक/कम हैं?
(a) 5600 कम
(b) 6600 अधिक
(c) 5600 अधिक
(d) 6600 कम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि 2016 में बेचे गए एमआई मोबाइल की संख्या, 2017 में बेचे गए एमआई मोबाइल से 30% कम हैं, तो 2018 में बेचे गए सैमसंग मोबाइल और 2016 में बेचे गए एमआई मोबाइल के बीच अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 17:12
(b) 67:35
(c) 69:35
(d) 69:37
(e) 19:17
Q5. वर्ष 2018 में बेचे गए एमआई और एचटीसी मोबाइल की औसत संख्या कितनी है?
(a) 20325
(b) 17325
(c) 18050
(d) 19050
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6 – 10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा:
Q6. 3, 5, 14, 48, 200, 1020, 6072
(a) 1020
(b) 200
(c) 6072
(d) 5
(e) 48
Q7. 48, 84, 156, 300, 590, 1164, 2316
(a) 300
(b) 590
(c) 48
(d) 156
(e) 2316
Q8. –18, –8, 12, 36, 70, 112, 162
(a) –18
(b) 36
(c) 70
(d) 162
(e) 12
Q9. 2, 6, 12, 24, 30, 42, 56.
(a) 6
(b) 12
(c) 24
(d) 30
(e) 56
Q10. 100, 92, 65, 0, –124, –340, –683
(a) 0
(b) 100
(c) –340
(d) –683
(e) 92
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा:
Q11. 40% of 75% of 50% of 1540 = ?
(a) 251
(b) 231
(c) 221
(d) 241
(e) 211
Q12. 0.32 × (0.6)² ÷ 8 = ? ÷ 50
(a) 3.6
(b) 0.072
(c) 0.36
(d) 7.2
(e) 0.72
Q13. 8³ – 12² + 6³ – 10² = ?
(a) 354
(b) 584
(c) 484
(d) 384
(e) 434
Solutions