Q1. A और B मिलकर एक काम को 24 दिनों में कर सकते हैं और B उसी काम को 36 दिनों में कर सकता है। अकेले कार्य को पूरा करने के लिए A द्वारा लिए गए दिनों की संख्या ज्ञात कीजिए। (दिनों में)
(a)42
(b)72
(c)36
(d)64
(e)54
Q2. A, B और C क्रमशः 8000 रुपये, 6000 रुपये और 12000 रुपये के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं। यदि एक वर्ष के अंत में कुल लाभ 6500 रुपये है, तो A का लाभ हिस्सा ज्ञात कीजिए। (रुपये में)
(a)2500
(b)1500
(c)1000
(d)2000
(e)3000
Q3. एक दुकानदार एक वस्तु जिसका मूल्य 20% अधिक अंकित किया गया है, को बेचता है और 8% का लाभ अर्जित करता है। यदि उस वस्तु का अंकित मूल्य 240 रुपये है, तो वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए। (रुपये में)
(a)186
(b)198
(c)232
(d)224
(e)216
Q4. 20000 रुपये की राशि पर 2 वर्ष की अवधि के लिए 10% प्रति वर्ष की दर से अर्जित साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए। (रुपये में)
(a)4000
(b)3000
(c)5000
(d)6000
(e)2000
Q5. धारा के अनुकूल और धारा के प्रतिकूल यात्रा करते समय नाव की गति 24 किमी/घंटा और 16 किमी/घंटा है। शांत जल में नाव द्वारा 100 किमी की यात्रा करने में लगने वाला समय ज्ञात कीजिए। (घंटों में)
(a)10
(b)8
(c)5
(d)3
(e)7
Q6. पाइप P की कार्यक्षमता, पाइप Q की कार्यक्षमता से दोगुनी है, यदि वे दोनों मिलकर टैंक को 12 घंटे में भरते हैं। तो टैंक को पूरी तरह से भरने के लिए अकेले पाइप P द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए। (घंटों में)
(a)18
(b)16
(c)20
(d)24
(e)12
Q7. यदि बाइक की गति 60 किमी/घंटा है, तो 3.5 घंटे में बाइक द्वारा कितनी दूरी तय की जाएगी। (किमी में)
(a)270
(b)150
(c)240
(d)180
(e)210
Q8. 120 मीटर लंबाई वाली ट्रेन A विपरीत दिशा में ट्रेन B की ओर दौड़ रही है और 12 सेकंड में एक दूसरे को पूरी तरह से पार करती है। यदि दोनों ट्रेनों की गति का योग 180 किमी प्रति घंटा है, तो ट्रेन B की लंबाई (मीटर में) ज्ञात कीजिए।
(a)240
(b)120
(c)540
(d)360
(e)480
Q9. वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए यदि इसकी भुजा, उस वृत्त के व्यास से 2 सेमी अधिक है, जिसका क्षेत्रफल 154 वर्ग सेमी है। (वर्ग सेमी में)
(a)484
(b)196
(c)144
(d)324
(e)256
Q10. रोहन ने एक क्लास टेस्ट में 150 अंक प्राप्त किए और 25 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गया। यदि टेस्ट का उत्तीर्ण प्रतिशत 35% है तो टेस्ट के अधिकतम अंक ज्ञात कीजिए।
(a)1000
(b)800
(c)400
(d)500
(e)600
Q11. एक शहर में पुरुषों और महिलाओं का अनुपात 2:3 है और उसी शहर में पुरुषों की जनसंख्या 21000 है, तो शहर की कुल जनसंख्या ज्ञात कीजिए।
(a)42500
(b)52500
(c)62500
(d)75000
(e)35000
Q12. मोहित की वर्तमान आयु का रोहित से अनुपात 3:5 है और मोहित, सोहन से 12 वर्ष छोटा है, जिसकी वर्तमान आयु 33 वर्ष है, रोहित की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए। (वर्षों में)
(a)55
(b)30
(c)45
(d)40
(e)35
Q13. 3600 रुपये की राशि पर साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 2 साल बाद साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज दोनों के लिए समान 15% की दर से ज्ञात कीजिए। (रुपये में)
(a)108
(b)63
(c)72
(d)81
(e)90
Q14. “LAPTOP” शब्द को व्यवस्थित करने के तरीकों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a)120
(b)360
(c)240
(d)480
(e)720
Q15. एक बर्तन में 2:3 के अनुपात में शराब और पानी का 120 लीटर मिश्रण है। बर्तन में अल्कोहल की मात्रा ज्ञात कीजिए। (लीटर में)
(a)24
(b)12
(c)48
(d)72
(e)36
Solutions