Directions (1-5):- निम्नलिखित पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पांच अलग-अलग गांवों में बच्चों की संख्या का प्रतिशत विभाजन और उन गांवों से स्कूल जाने वाले बच्चों का विभाजन।
Q1. गांव Q और S से स्कूल न जाने वाले बच्चों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 528
(b) 508
(c) 518
(d) 618
(e) 628
Q2. P से स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या उस गाँव के बच्चों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 54%
(b) 56%
(c) 60%
(d) 53%
(e) 58%
Q3. गाँव T, R और S से स्कूल न जाने वाले बच्चों की कुल औसत संख्या कितनी है?
(a) 476
(b) 458
(c) 464
(d) 470
(e) 466
Q4. गाँव R और T से स्कूल न जाने वाले बच्चों की संख्या, गाँव R और T से कुल बच्चों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 43.65%
(b) 42.5%
(c) 48%
(d) 46%
(e) 49.45%
Q5. गाँव R से कुल बच्चों का उस गाँव से स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या से अनुपात क्या है?
(a) 22 : 21
(b) 29 : 28
(c) 29 : 21
(d) 29 : 27
(e) 23 : 21
Directions (6-10):- निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग कितना मान आएगा। (सटीक मान की गणना करना अपेक्षित नहीं है)
Q8. 1.101+ 11.01 + 101.01 ÷ 1.01 = ?
(a) 109
(b) 116
(c) 101
(d) 113
(e) 117
Q9. √2024 ×√9.21- 35.01 = ? ×10.1
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 20
(e) 15
Q12. 10 वस्तु का क्रय मूल्य 8 वस्तु के विक्रय मूल्य के बराबर है। यदि अंकित मूल्य क्रय मूल्य से 100% अधिक है तो कितने प्रतिशत की छूट दी जाती है?
(a) 20%
(b) 37.5%
(c) 33.33%
(d) 25%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. 3 सिक्कों को एक साथ उछाला जाता है। कम से कम 2 चित्त आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a)1/2
(b) 3/8
(c) 5/8
(d) 3/4
(e) 1/4
Q14. एक नाव धारा के प्रतिकूल 10.8 किमी की दूरी 36 मिनट में तय करती है और शांत जल में नाव की गति 21 किमी प्रति घंटा है। धारा के अनुकूल 60 किमी की दूरी तय करने में नाव द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a) 2 घंटे 15 मिनट
(b) 2 घंटे 30 मिनट
(c) 1 घंटे 48 मिनट
(d) 2 घंटे
(e) 2 घंटे 40 मिनट
Solutions
.