Directions (1-5):- दिया गया पाई ग्राफ 2018 में एक कंपनी द्वारा निर्मित घड़ियों का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. कैसियो, टाइटन और सोनाटा द्वारा निर्मित घड़ियों का औसत कितना है?
(a) 500
(b) 600
(c) 400
(d) 200
(e) 300
Q2. टाइमेक्स और सोनाटा द्वारा निर्मित घड़ियों का फॉसिल और कैसियो द्वारा निर्मित घड़ियों से अनुपात कितना है?
(a) 5:4
(b) 8:7
(c) 7:8
(d) 7:4
(e) 5:8
Q3. सोनाटा द्वारा निर्मित घड़ियाँ राडो द्वारा निर्मित घड़ियों से कितने प्रतिशत अधिक/कम हैं?
(a) 130%
(b) 150%
(c) 200%
(d) 170%
(e) 100%
Q4. यदि अगले वर्ष, टाइटन की घड़ी का उत्पादन 10% बढ़ जाता है, जबकि टाइमेक्स की घड़ी का उत्पादन 10% घट जाता है। अगले वर्ष दोनों के निर्माण में कितना अंतर है?
(a) 80
(b) 90
(c) 100
(d) 65
(e) 75
Q5. कितने ब्रांड की निर्मित घड़ियों की संख्या निर्मित घड़ियों की औसत संख्या से अधिक है?
(a) 4
(b) 3
(c) 1
(d) 2
(e) 5
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न (?) का सही मान ज्ञात कीजिए-
Q6. 7.5× 8 – 10 = ? × 2.5
(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) 30
(e) 35
Q7. 7394+6295-3689 = ? × 40
(a) 320
(b) 240
(c) 280
(d) 250
(e) 300
Q8. 9×9÷ 3+9× 123 = ? – 19 -23
(a) 1176
(b) 1174
(c) 1177
(d) 1175
(e) 1178
Q9. 13× 23+ 27× 37 = (?) – 302
(a) 1620
(b) 1540
(c) 1700
(d) 1500
(e) 1600
Q10. 493+287-334 = -54 + ? × 5
(a) 90
(b) 100
(c) 110
(d) 95
(e) 85
Q11.एक रेलगाड़ी एक खम्भे को 15 सेकण्ड में पार कर सकती है और उसी गति से चलकर 500 मीटर के पुल को 45 सेकण्ड में पार कर सकती है, तो रेलगाड़ी की लम्बाई ज्ञात कीजिए। (मीटर में)
(a) 250
(b) 300
(c) 200
(d) 240
(e)320
Q12. एक नाव धारा के अनुकूल 220 किमी और धारा के प्रतिकूल 108 किमी 20 घंटे में तय करती है। स्थिर जल में नाव की गति, धारा की गति की 4 गुना है। नाव द्वारा धारा के अनुकूल 40 किमी और धारा के प्रतिकूल 48 किमी जाने में लगने वाले समय का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 8 घंटे
(b) 10 घंटे
(c) 6 घंटे
(d) 9 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक वर्ग का परिमाप एक आयत के परिमाप से दोगुना है। आयत का क्षेत्रफल 36 वर्ग सेमी है। वर्ग का क्षेत्रफल क्या है?
(a) 72 वर्ग सेमी
(b) 56 वर्ग सेमी
(c) 64 वर्ग सेमी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 108 वर्ग सेमी
Q14. यदि P और Q के निवेश की समयावधि का अनुपात 4:5 है, वर्ष के अंत में लाभ 75000 है और P का हिस्सा 15000 रुपये है, तो Q और P के निवेश का अनुपात क्या है?
(a)5:16
(b) 6:7
(c) 12:13
(d) 16:5
(e)8:5
Q15. शब्द ‘champion’ के अक्षरों को कितने अलग-अलग तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है ताकि सभी स्वर एक साथ आएं?
(a)4820
(b) 4320
(c) 4640
(d) 5280
(e)इनमें से कोई नहीं
Solutions: