Directions (Q.1–5): निम्नलिखित पाई चार्ट सात विभिन्न विश्विद्यालयों में इंजीनियरिंग और आर्ट के विद्यार्थियों के वितरण को दर्शाता है. निम्नलिखित प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये
Directions (Q.6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या अनुमानित संख्या आएगी? (आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है.)
Q11. 5 नीली और 4 हरी गेंदों के संयोजन से 2 नीली और 1 हरी गेंद प्राप्त करने की प्राय्कता कितनी है?
(a)5/21
(b)11/21
(c) 13/21
(d)10/21
(e)इनमें में से कोई नहीं
Q12. चीनी की कीमत में 25% की कमी करने पर एक ग्राहक 280रु पर 2 1/3 कि.ग्रा चीनी अधिक खरीद सकता है. चीनी की प्रति किग्रा कीमत ज्ञात कीजिये.
(a) 42रु
(b) 35रु
(c) 40रु
(d) 48रु
(e) इनमें में से कोई नहीं
Q13. एक पानी भरने वाला पाइप A दुसरे पानी भरने वाले पाइप B से 4 गुना कुशल है और पानी भरने वाले पाइप B से 33 मिनट कम का समय लेता है. एक टंकी कब भरेगी जब दोनों को पाइप को एकसाथ खोला जाता है?
(a) 8.8 मिनट
(b) 14 मिनट
(c) 10 मिनट
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें में से कोई नहीं
Q14. एक व्यक्ति 13 घंटे में धारा के विपरीत 40कि.मी और धरा की दिशा में 55कि.मी की दूरी तय कर सकता है. और वह 10घंटे में धारा के विपरीत 30कि.मी और धारा की दिशा में 44कि.मी तय कर सकता है. स्थिर जल में व्यक्ति की गति ज्ञात कीजिये.
(a) 5 कि.मी/घंटा
(b) 2 कि.मी/घंटा
(c) 4 कि.मी/घंटा
(d) 6 कि.मी/घंटा
(e) 8 कि.मी/घंटा
Q15. एक दुकानाद व्यपारी से समान खरीदते समय इंगित वजन से 30% अधिक लेता है. वह अपने ग्राहकों को लागत मूल्य पर इंगित वजन से 25% कम देता है, तो दुकानदार का लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये.
(a) 44.44%
(b) 73.33%
(c) 50%
(d) 37.75%
(e) 33.33%
यहाँ भी देखें:
- Quantitative Questions for upcoming Banking and Insurance Examinations
- Study Notes of Quantitative Aptitude
- Practice More Data Interpretation Questions
- Quantitative Aptitude Section Strategy