Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Questions in Hindi for...

Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों,
Quantitative-Aptitude-Questions-for-IBPS-RRBs-PO-Exam-2017
आईबीपीएस परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न

आज हमने विविध प्रश्न शामिल किए हैं. आपको 14-15 मिनट के भीतर इस प्रश्नों को हल करने का प्रयास करना है यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल, फिर पूर्ण बल के साथ पुन:से प्रयास करें.ये  These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO  और  IBPS Clerk जैसी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हैं

Q1. एक प्राकृतिक संख्या के 4 गुणा को एक संख्या के वर्ग के तीन गुना से घटाया जाता है, तो परिणामिक संख्या उस प्राकृतिक संख्या से 50 अधिक होती है. संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 4
(b) 5
(c) 10
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. एक बल्लेबाज के 11 पारियों में निश्चित औसत रन हैं. 12वीं पारी में वह 90 रन बनाता है और औसत में 5 की कमी होती है. 12वीं पारी के बाद उसका औसत ज्ञात कीजिए.
(a) 140
(b) 145
(c) 150
(d) 155
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. एक विक्रेता अपनी वस्तु पर क्रय मूल्य से 30% अधिक मूल्य अंकित करता है लेकिन नकद भुगतान पर 15% की छूट देता है. नकद सौदों में उसका प्रतिशत लाभ क्या होगा?
(a) 10.5
(b) 15
(c) 9
(d) 8.5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. पंकज एक नया घर खरीदता है. घर की कुल कीमत का 2% ब्रोकर को कमीशन के रूप में दिया जाएगा. घर की कीमत का 5% 2.5 लाख रूपये है, तो ब्रोकर द्वारा अर्जित राशि क्या है?
(a) 1,00,000 रूपये
(b)  10,000 रूपये
(c)  5,00,000 रूपये
(d) 15,000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. एक निश्चित धनराशि पर सालाना 10% की दर से 3 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 124 रूपये है. धनराशि ज्ञात कीजिए? 
(a)  4000 रूपये
(b)  8000 रूपये
(c) 12400 रूपये
(d)  6200 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में, दो समीकरण संख्या I और II दी गई हैं. दोनों समीकरणों को हल कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए. 
(a) यदि  x < y
(b) यदि  x ≤ y
(c) यदि  x > y
(d) यदि  x ≥ y
(e) यदि  x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता है.

Q6. I. x^2+13x+42=0
II.y^2+19y+90=0


Q7. I. x^2+15x+56=0
II.y^2-23y+132=0


Q8. I. x^2+7x+12=0
II.y^2+6y+8=0


Q9. I. x^2-22x+120=0
II.y^2-26y+168=0


Q10. I. x^2+12x+32=0
II.y^2+17y+72=0

Direction (11-15): निम्नलिखित पाई चार्ट सात भिन्न स्कूलों में अर्थात P, Q, R, S, T, U और V के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के वितरण को दर्शाता है. 

Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q11. स्कूल U में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी स्कूल R की कक्षा 12वीं  में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से कितनी संख्या में अधिक हैं? 
(a) 870
(b) 872
(c) 857
(d) 785
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. स्कूल R, S, T, & U में मिलाकर कक्षा  10वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी और स्कूल P, Q, और V में मिलाकर कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए? 
(a) 6780
(b) 6078
(c) 6870
(d) 7680
(e) 7860

Q13. स्कूल Q में कक्षा 10 वीं में पढ़ रहे 42% छात्र परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे. यदि अनुत्तीर्ण समूह में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 4: 3 है, तो परीक्षा में अनुत्तीर्ण लड़कियों की संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 288
(b) 882
(c) 828
(d) 282
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. स्कूल S & T में मिलाकर कक्षा 12वीं में पढ़ रहे छात्रों की औसत संख्या स्कूल P में कक्षा 10वीं पढ़ रहे छात्रों की तुलना में लगभग कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 54%
(b) 56%
(c) 52%
(d) 50%
(e) 55%

Q15. एक उत्सव में, यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक स्कूल से 30% कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और 20% कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को चुना जाएगा. उत्सव के लिए चयनित छात्रों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 5235
(b) 5352
(c) 5532
(d) 3552
(e) 5325

 Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1           Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1