Directions (1-5): निम्नलिखित तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक वर्ष में दो महानगरों में बेचीं गई विभिन्न मॉडल और रंगों की कारों की संख्या (हजारों में)
Q1. निम्नलिखित मॉडलों में से किस मॉडल का दोनों महानगरों में बेचीं गई सफ़ेद रंग की कारों के बीच का अंतर न्यूनतम है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. शहर H में बेचीं गई मॉडल E और D की नीले रंग की कुल कारों की संख्या शहर M में किस मॉडल की सफ़ेद रंग की कारों की संख्या के बराबर है?
(a) B
(b) F
(c) C
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. शहर M में मॉडल ‘C’ की बेचीं गई नीले रंग की कारों की संख्या और शहर H में मॉडल ‘F’ की बेचीं गई लाल रंग की कारों की संख्या के बीच का अंतर क्या है?
(a) 8,000
(b) 10,000
(c) 12,000
(d) 15,000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. शहर H में बेचीं गई सिल्वर रंग की कुल कारों की संख्या शहर M में बेचीं गई सिल्वर रंग की कुल कारों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(a) 130
(b) 140
(c) 90
(d) 100
(e) 110
Q5. शहर M में बेचीं गई कारों की अधिकतम संख्या निम्नलिखित किस रंग-मॉडल के संयोजन की है?
(a) सफ़ेद-C
(b) नीला-B
(c) सिल्वर-B
(d) सफ़ेद-D
(e) सिल्वर-F
Q6. लड़के और लड़कियों की संख्या क्रमशः ‘x’ और ‘y’ है; लड़कियों और लड़कों की औसत आयु क्रमशः ‘a’ वर्ष और b वर्ष है. सभी लड़कों और लड़कियों की मिलाकर औसत आयु (वर्षों में) कितनी है?
Q7. रीना ने 45 रुपये प्रति पिज़्ज़ा पर 30 पिज्जा ख़रीदे. उसने कुल पिज्जा का चालीस प्रतिशत 50 रुपये प्रति पिज़्ज़ा की दर से बेच दिया। 25% का समग्र लाभ बनाने के लिए उसे शेष पिज्जा को लगभग कितने प्रति पिज़्ज़ा के मूल्य से बेचना चाहिए?
(a) 54 रूपये
(b) 52 रूपये
(c) 50 रूपये
(d) 60 रूपये
(e) 56 रूपये
Q8. एक 180 मीटर लम्बी ट्रेन विपरीत दिशा में चलने वाली एक अन्य 270 मीटर लम्बी ट्रेन को 10.8 सेकंड में पार कर लेती है. यदि छोटी ट्रेन एक खम्बे को 12 सेकंड में पार कर लेती है, तो लम्बी ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए.
(a) 98 किमी प्रति घंटा
(b) 96 किमी प्रति घंटा
(c) 90 किमी प्रति घंटा
(d) 88 किमी प्रति घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक परीक्षा में, एक उम्मीदवार अधिकतम अंकों में से 468 अंकों को प्राप्त करता है. यदि अधिकतम अंक 700 अंकों में परिवर्तित हो जाते, तो वह 336 अंकों को प्राप्त करता. परीक्षा के अधिकतम अंक कितने थे?
(a) 775
(b) 875
(c) 975
(d) 1075
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) 280 रूपये
(b)170 रूपये
(c) 150 रूपये
(d) 200रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (Q.11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q11. 480 का 75% + 540 का ?% = 603
(a) 35
(b) 65
(c) 45
(d) 55
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12.4785-3249+2156=?
(a) 3692
(b) 3962
(c) 3792
(d) 3782
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 27.085-12.32+132.41=?
(a) 147.175
(b) 147.463
(c) 146.463
(d) 146.175
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. 320 का 140%– 400 का ?% = 720 का 25%
(a) 65
(b) 68
(c) 62
(d) 60
(e) इनमें से कोई नहीं