Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Mains 2017
|
Directions (Q.1-5): एक निर्माता ओएलएक्स से 6 भिन्न कम्पनियों की 6 पुरानी मशीनें खरीदता है और इन्हें बाजार में बेच देता है| नीचे दी गई तालिका में क्रय मूल्य, विक्रय मूल्य और लाभ/हानि प्रतिशत दिया गया है|
Q1. पैनासोनिक वाशिंग मशीन का क्रय मूल्य, वीडियोकोण वाशिंग मशीन के विक्रय मूल्य का कितना प्रतिशत है? (लगभग)
(a) 38%
(b) 40%
(c) 42%
(d) 44%
(e) 46%
Q2.यदि वीडियोकोन की वाशिंग मशीन पर 18% की हानि की बजाए 18% का लाभ होता है, तो नया विक्रय मूल्य, मूल्य विक्रय मूल्य से कितना अधिक होता?
(a) 4439
(b) 4429
(c) 4427
(d) 4437
(e) 4247
Q3. गोदरेज वाशिंग मशीन पर लाभ प्रतिशत, एल जी वाशिंग मशीन पर प्रतिशत लाभ से कितना अधिक/कम है?
(a) 50% अधिक
(b)150% अधिक
(c) 250% अधिक
(d) 50% कम
(e) 150% कम
Q4. वर्लपूल वाशिंग मशीन पर हानि प्रतिशत का, सैमसंग वाशिंग मशीन पर हानि प्रतिशत से अनुपात कितना है?
(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 3 : 5
(d) 2 : 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. कुल लाभ/हानि प्रतिशत कितना है? (लगभग)
(a) 2.1% लाभ
(b) 3.1% लाभ
(c) 4.1% लाभ
(d) 3.1% हानि
(e) 2.1% हानि
Q6. सोमवार और बुधवार को उत्पादित बाइकों की कुल संख्या के बीच अनुपात कितना है?
(a) 18 : 29
(b) 18 : 25
(c) 18 : 31
(d) 3 : 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. सोमवार से शुक्रवार तक बजाज द्वारा उत्पादित बाइकों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 900
(b) 980
(c) 950
(d) 960
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. सोमवार से शुक्रवार तक होंडा द्वारा प्रतिदिन उत्पादित बाइकों की औसत संख्या लगभग कितनी है?
(a) 250
(b) 220
(c) 270
(d) 240
(e) 230
Q9. निम्न में से कौन से दिनों के युग्म में, हीरो द्वारा उत्पादित बाइकों की संख्या समान है?
(a) मंगलवार और बुधवार
(b) बुधवार और गुरूवार
(c) मंगलवार और गुरूवार
(d) सोमवार और बुधवार
(e) सोमवार और मंगलवार
Q10. निम्न में से किस दिन उत्पादित बाइकों की कुल संख्या अधिकतम थी?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरूवार
(e) शुक्रवार
Directions (Q.11-15): निम्न तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
6 गावों की जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत 2002 से 2003 और 2003 से 2004 है।
Q11. Q11. वर्ष 2004 में गाँव E की जनसंख्या का वर्ष 2002 में गाँव A की जनसंख्या का अनुपात कितना है?
(a) 41:50
(b) 37:45
(c) 48:31
(d) 44:53
(e) 39: 50
Q12. वर्ष 2002 में गाँव A की कुल जनसंख्या, वर्ष 2002 में गांव C की कुल जनसँख्या से कितने प्रतिशत अधिक है? (दशमलव के बाद दो स्थानों तक)
(a) 129.27%
(b) 127.27%
(c) 135%
(d) 123.37%
(e) 127.72%
Q13. वर्ष 2002 में गाँव C और D की कुल जनसंख्या का अनुपात क्रमश: 22:27 है, वर्ष 2004 में गाँव D की कुल जनसंख्या कितनी होगी?
(a) 1350
(b) 2108
(c) 1250
(d) 2106
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. वर्ष 2002 में गाँव F की कुल जनसंख्या, वर्ष 2004 में इसी गाँव की कुल जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत है? ( दशमलव के बाद दो स्थानों तक)
(a) 53.26
(b) 59.38
(c) 49.38
(d) 57.38
(e) 59.26
Q15. वर्ष 2002 में सभी गाँवों की जनसंख्या मिलाकर, वर्ष 2004 में सभी गाँवों की मिलाकर कुल जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 33
(b) 39
(c) 37
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं