Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk...

Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Mains 2017

Dear Aspirants,
Mensuration Questions for IBPS Clerk Mains 2017
Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Mains 2017
यदि आप बैंक या बीमा क्षेत्र में किसी नौकरी के इच्छुक हैं, तो Quantitative Aptitude एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करनी चाहिए. इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है.

Directions (Q.1-5): एक निर्माता ओएलएक्स से 6 भिन्न कम्पनियों की 6 पुरानी मशीनें खरीदता है और इन्हें बाजार में बेच देता है| नीचे दी गई तालिका में क्रय मूल्य, विक्रय मूल्य और लाभ/हानि प्रतिशत दिया गया है| 

Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. पैनासोनिक वाशिंग मशीन का क्रय मूल्य, वीडियोकोण वाशिंग मशीन के विक्रय मूल्य का कितना प्रतिशत है? (लगभग) 
(a) 38%
(b) 40%
(c) 42%
(d) 44%
(e) 46%



Q2.यदि वीडियोकोन की वाशिंग मशीन पर 18% की हानि की बजाए 18% का लाभ होता है, तो नया विक्रय मूल्य, मूल्य विक्रय मूल्य से कितना अधिक होता?
(a) 4439
(b) 4429
(c) 4427
(d) 4437
(e) 4247


Q3. गोदरेज वाशिंग मशीन पर लाभ प्रतिशत, एल जी वाशिंग मशीन पर प्रतिशत लाभ से कितना अधिक/कम है?  
(a) 50% अधिक
(b)150% अधिक
(c) 250% अधिक
(d) 50% कम
(e) 150% कम


Q4. वर्लपूल वाशिंग मशीन पर हानि प्रतिशत का, सैमसंग वाशिंग मशीन पर हानि प्रतिशत से अनुपात कितना है?
(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 3 : 5
(d) 2 : 5
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. कुल लाभ/हानि प्रतिशत कितना है? (लगभग) 
(a) 2.1% लाभ
(b) 3.1% लाभ
(c) 4.1% लाभ
(d) 3.1% हानि
(e) 2.1% हानि


Directions (Q6-10): दी गयी जानकारी एक निश्चित सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक तीन विभिन्न कम्पनियों द्वारा बाइकों के उत्पादन के बारे में है। जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:–

तीन कम्पनियों द्वारा सोमवार को कुल उत्पादन 540 था, जिसमें से 33 1/3% बाइक हीरो द्वारा निर्मित की गयी। सोमवार को बजाज द्वारा उत्पादित बाइकों की कुल संख्या, सोमवार को हीरो द्वारा उत्पादित बाइकों की संख्या से ठीक उतनी ही कम है, जितनी होंडा द्वारा सोमवार को उत्पादित बाइकों की संख्या, सोमवार को हीरो द्वारा उत्पादित बाइकों की संख्या से अधिक है। बजाज और  होंडा द्वारा सोमवार को उत्पादित बाइकों की संख्या के मध्य अंतर 40 है। 
150 बाइकें हीरो द्वारा मंगलवार को उत्पादित की गईं, जो समान कम्पनी द्वारा बुधवार को उत्पादित बाइकों की संख्या से 100 कम हैं। सोमवार से शुक्रवार तक हीरो द्वारा कुल 910 बाइकें उत्पादित की गईं। हीरो द्वारा गुरूवार को उत्पादित बाइकों की संख्या का समान कम्पनी द्वारा शुक्रवार को उत्पादित बाइकों की संख्या से अनुपात 5 : 6 है। 
बजाज द्वारा मंगलवार को 220 बाइकें उत्पादित की गईं , जो होंडा द्वारा बुधवार को उत्पादित बाइकों की संख्या से 80 कम है। मंगलवार को 570 बाइकें उत्पादित की गईं , जो बुधवार को उत्पादित कुल बाइकों की संख्या का 76% था। होंडा द्वारा गुरूवार को उत्पादित बाइकों की संख्या, हीरो द्वारा समान दिन उत्पादित बाइकों की संख्या से 66 2/3% अधिक है। कुल 580 बाइकें, गुरूवार को उत्पादित की गईं। शुक्रवार को होंडा द्वारा उत्पादित बाइकों की संख्या, सोमवार को होंडा द्वारा उत्पादित बाइकों की संख्या के समान है। बजाज द्वारा शुक्रवार को 140 बाइकें उत्पादित की गईं।  



Q6. सोमवार और बुधवार को उत्पादित बाइकों की कुल संख्या के बीच अनुपात कितना है?
(a) 18 : 29
(b) 18 : 25
(c) 18 : 31
(d) 3 : 5
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. सोमवार से शुक्रवार तक बजाज द्वारा उत्पादित बाइकों की कुल संख्या कितनी है? 
(a) 900
(b) 980
(c) 950
(d) 960
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. सोमवार से शुक्रवार तक होंडा द्वारा प्रतिदिन उत्पादित बाइकों की औसत संख्या लगभग कितनी है? 
(a) 250
(b) 220
(c) 270
(d) 240
(e) 230


Q9. निम्न में से कौन से दिनों के युग्म में, हीरो द्वारा उत्पादित बाइकों की संख्या समान है? 
(a) मंगलवार और बुधवार
(b) बुधवार और गुरूवार
(c) मंगलवार और गुरूवार
(d) सोमवार और बुधवार
(e) सोमवार और मंगलवार


Q10. निम्न में से किस दिन उत्पादित बाइकों की कुल संख्या अधिकतम थी? 
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरूवार
(e) शुक्रवार


Directions (Q.11-15): निम्न तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए| 
6 गावों की जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत 2002 से 2003 और 2003 से 2004 है।

Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q11. Q11. वर्ष 2004 में गाँव E की जनसंख्या का वर्ष 2002 में गाँव A की जनसंख्या का अनुपात कितना है?
(a) 41:50
(b) 37:45
(c) 48:31
(d) 44:53
(e) 39: 50


Q12. वर्ष 2002 में गाँव A की कुल जनसंख्या, वर्ष 2002 में गांव C की कुल जनसँख्या से कितने प्रतिशत अधिक है? (दशमलव के बाद दो स्थानों तक)
(a) 129.27%
(b) 127.27%
(c) 135%
(d) 123.37%
(e) 127.72%


Q13. वर्ष 2002 में गाँव C और D की कुल जनसंख्या का अनुपात क्रमश: 22:27 है, वर्ष 2004 में गाँव D की कुल जनसंख्या कितनी होगी?
(a) 1350
(b) 2108
(c) 1250
(d) 2106
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. वर्ष 2002 में गाँव F की कुल जनसंख्या, वर्ष 2004 में इसी गाँव की कुल जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत है? ( दशमलव के बाद दो स्थानों तक)   
(a) 53.26
(b) 59.38
(c) 49.38
(d) 57.38
(e) 59.26


Q15. वर्ष 2002 में सभी गाँवों की जनसंख्या मिलाकर, वर्ष 2004 में सभी गाँवों की मिलाकर कुल जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?   
(a) 33
(b) 39
(c) 37
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं

Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1