प्रिय छात्रों,
IBPS परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न
आज हमने कुछ Data Interpretation, Number Series and Arithmetic Questions को शामिल किया. यह Quantitative Aptitude के प्रश्न है और आपको इसे 20-21 मिनट में हल करने का प्रयास करना चाहिए. यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल रहते हैं, फिर से पूर्ण बल के साथ इसका प्रयास करें. यह These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO और IBPS RRB Exam, IBPS PO जैसी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
Directions
(1 – 5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या
आएगा?
(1 – 5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या
आएगा?
Q1. 2, 17, 47, ?, 152, 227
(a) 23
(b) 92
(c) 93
(d) 85
(e) 89
Q2. 1, 1, 2, 4.5, ? , 30
(a) 10
(b) 9
(c) 11
(d) 12
(e) 7
Q3. 200, 100, 150, 75, 112.5, ?
(a) 48.5
(b) 54
(c) 90.5
(d) 56.25
(e) 62.25
Q4. 180, 189, 214, 263, 344, ?
(a) 389
(b) 465
(c) 433
(d) 553
(e) 430
Q5. 7, 11, 38, 54, ?, 215
(a) 179
(b) 151
(c) 125
(d) 135
(e) 115
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए नीचे दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक
अध्ययन कीजिए.
अध्ययन कीजिए.
Q6. यदि 2012 में कंपनी नोकिया का लाभ 2000 है और कंपनी नोकिया का 2013 में व्यय
50,000 है, तो नोकिया का 2013 में कुल राजस्व कितना है? कुल राजस्व=
व्यय+लाभ ज्ञात है.
50,000 है, तो नोकिया का 2013 में कुल राजस्व कितना है? कुल राजस्व=
व्यय+लाभ ज्ञात है.
(a) 52600
(b) 54200
(c) 53280
(d) 55800
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि सोनी कंपनी का लाभ 2015 में 3,000 है और 2013 में मोटोरोला कंपनी का लाभ 2014 में कंपनी सोनी के लाभ के
बराबर है तो 2013 में मोटोरोला कंपनी का लाभ कितना है?
बराबर है तो 2013 में मोटोरोला कंपनी का लाभ कितना है?
(a) 1500
(b) 4000
(c) 3500
(d) 2000
(e) 2500
Q8. सभी वर्षों में
नोकिया कंपनी के लाभ में औसत प्रतिशत वृद्धि क्या है?
नोकिया कंपनी के लाभ में औसत प्रतिशत वृद्धि क्या है?
(a) 49%
(b) 32%
(c) 23%
(d) 38%
(e) 35%
Q9. पिछले वर्ष की तुलना
में 2014 में मोटोरोला कंपनी के लाभ की
प्रतिशत वृद्धि में कितनी प्रतिशत वृद्धि हुई?
में 2014 में मोटोरोला कंपनी के लाभ की
प्रतिशत वृद्धि में कितनी प्रतिशत वृद्धि हुई?
(a) 60%
(b) 65%
(c) 55%
(d) 50%
(e) 70%
Q10. यदि 2014 में कंपनी नोकिया द्वारा अर्जित लाभ 27,000 है और कंपनी सोनी द्वारा 2014 में 43500 है
तो वर्ष 2013 में उनके द्वारा अर्जित कुल लाभ कितना है?
तो वर्ष 2013 में उनके द्वारा अर्जित कुल लाभ कितना है?
(a) 25,000
(b) 35,000
(c) 40,000
(d) 50,000
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित
प्रत्येक प्रश्न में, (I) और (II) दो समीकरण दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना
है तथा उत्तर दीजिए.
प्रत्येक प्रश्न में, (I) और (II) दो समीकरण दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना
है तथा उत्तर दीजिए.
(a)
यदि x < y
यदि x < y
(b)
यदि x ≤ y
यदि x ≤ y
(c)
यदि x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
यदि x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
(d)
यदि x > y
यदि x > y
(e) यदि x ≥ y