प्रिय छात्रों,
Quantitative Aptitude for IBPS RRB Office Assistant Prelims 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Directions (1-15): निम्नलिखित प्रश्नों को सरलीकृत कीजिए:
(a) 25
(b) 30
(c) 40
(d) 20
(e) 15
Q2. √( 400/3 का 81% + 300/2) का 78%=?
(a) 17
(b) 18
(c) 15
(d) 13
(e) 19
Q3. 300 का?% + 440 का 45%= 63 का ?/7– 578 का 3/17
(a) 50
(b) 55
(c) 60
(d) 45
(e) 40
Q4. √2401+√1024= ?^2
(a) 7
(b) 9
(c) 8
(d) 6
(e) 11
Q5. 37750 ÷ 50 + 41455 ÷ 5 + 27540 ÷ 20 = ?
(a) 10652
(b) 10523
(c) 10423
(d) 11020
(e) 9985
Q6. 210 का 63% + 310 का 47% –175 का 30% = ?
(a) 224
(b) 225.5
(c) 220
(d) 227.5
(e) 228.5
Q7. 3/7 का ? –250 का 42%= 315
(a) 970
(b) 1000
(c) 980
(d) 985
(e) 975
Q8. 304 के 102/133 का 7/17 = ?
(a) 92
(b) 88
(c) 94
(d) 96
(e) 98
Q9. 341.46 + 273.43 + 583.11 – 881 = ?
(a) 321
(b) 317
(c) 319
(d) 313
(e) 314
Q10. √(?)–423÷9×13+ 5000 का 11% = 57 का 1/3
(a) 8100
(b) 3600
(c) 6400
(d) 6436
(e) 6600
Q11. (0.7) × (4.9) × (0.343) = (0.7)? × 10
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 4
(e) 5
Q12. 9 7/8+5 7/16–4 5/24= ?
(a) 9 5/48
(b) 17 2/41
(c) 11 5/24
(d) 13 7/48
(e) 11 5/48
Q13. 243 का 33 1/3%+ 345 का 66 2/3% =?
(a) 315
(b) 311
(c) 309
(d) 317
(e) 320
Q14. (6÷60+66÷6000+66÷600000)/(2÷20+222÷20000+1)=?
(a) 10
(b) 1
(c) 0.1
(d) 100
(e) 0.01
Q15. 500 का 79% + 700 का 113% = ?^2 + 1170 का 11/13
(a) 14
(b) 15
(c) 13
(d) 11
(e) 16





IBPS PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13th...


