Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Questions Asked in IBPS...

Quantitative Aptitude Questions Asked in IBPS PO Pre 2017 in Hindi

प्रिय पाठकों,
Quantitative-Aptitude-Questions-for-IBPS-RRBs-PO-Exam-2017
आईबीपीएस परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न

आज हमने विविध प्रश्न शामिल किए हैं. आपको 14-15 मिनट के भीतर इस प्रश्नों को हल करने का प्रयास करना है यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल, फिर पूर्ण बल के साथ पुन:से प्रयास करें.ये  These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO  और  IBPS Clerk जैसी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हैं



Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए? (आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है.) 
Q1. 7999.99 + 72 × 49.99 = ?
(a) 12000
(b) 12600
(c) 12500
(d) 11600
(e) 11000

Quantitative Aptitude Questions Asked in IBPS PO Pre 2017 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. 380 × 12.02 – 360.008 ÷ 15 = ?

(a) 4500
(b) 4536
(c) 4800
(d) 4850
(e) 4650
Q4. 25501 का 180% + 28999 का 50% = ?
(a) 62400
(b) 64000
(c) 60400
(d) 64200
(e) 61600

Q5. 171.995 × 14.995 ÷ 25 = ?
(a) 103 
(b) 115
(c) 110
(d) 125
(e) 120
Q6. 8 कलम और 4 पेंसिल की लागत 176 रूपये है और 2 कलम और 2 पेंसिल की लागत 48 रुपये है. एक पेन की लागत कितनी है?
(a)16 रूपये
(b) 14 रूपये
(c) 12 रूपये
(d) 18 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं


Q7. कितने अलग अलग तरीके से शब्द TOTAL के अक्षरों को व्यवस्थित किया जा सकता है?
(a) 120
(b) 60
(c) 48
(d) 72
(e) इनमे से कोई नहीं


Q8. यदि एक वृत्त का क्षेत्रफल 616 वर्गसेमी2 है, इसकी परिधि कितनी है ? 
(a) 76 से.मी
(b) 88 से.मी
(c) 96 से.मी
(d) 80 से.मी
(e) इनमे से कोई नहीं


Q9. शराब और पानी का 120 लीटर मिश्रण है. शराब और पानी का अनुपात 5: 3 है. यदि 30% मिश्रण निकाला जाता है और पानी समान मात्रा मिलाई जाती है तो मिश्रण में शराब और पानी का नया अनुपात ज्ञात कीजिये
(a) 7:3
(b) 5:8
(c) 7:9
(d)11:4
(e) इनमे से कोई नहीं


Q10. 90 लीटर के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7: 2 है. यदि कुछ मात्रा में मिश्रण पानी से बदला जाता है, तो दूध में पानी का अनुपात 5: 2 होता है. मिश्रण में पानी की मात्रा ज्ञात कीजिये.
(a)6 लीटर
(b)8 लीटर
(c)12 लीटर
(d)10 लीटर
(e) इनमे से कोई नहीं


Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए दी गयी तालिका का अध्ययन करें: 


तालिका में वर्षों में छह कंपनियों द्वारा निर्मित उपकरणों की संख्या (लाखों) में दर्शाई गयी  है

कंपनी
वर्ष   ↓
A
B
C
D
E
F
2002
45
35
48
42
50
49
2003
40
32
52
46
48
45
2004
48
36
50
43
56
48
2005
49
37
45
48
52
44
2006
46
30
55
50
54
50
2007
52
38
47
40
51
52

Q11. दिए गए सभी वर्षों में कंपनी C द्वारा निर्मित उपकरणों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 49,00,000
(b) 49,50,000
(c) 48,50,000
(d) 48,00,000
(e) इनमे से कोई नहीं


Q12. 2004 में कंपनी E द्वारा निर्मित उपकरणों की संख्या है .2004 में सभी कंपनियों द्वारा निर्मित उपकरणों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 23
(b) 25
(c) 20
(d) 16
(e) 18


Q13. कम्पनी A द्वारा निर्मित उपकरणों की कुल संख्या दिए गए सभी वर्षों में कंपनी F द्वारा निर्मित उपकरणों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 97
(b) 87
(c) 92
(d) 90
(e) 85


Q14. 2005 में कंपनी B द्वारा निर्मित उपकरणों की संख्या सभी वर्षों में कम्पनी B द्वारा निर्मित सभी उपकरणों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 20
(b) 16
(c) 14
(d) 18
(e) 22


Q15. 2006 और 2007 में सभी कंपनियों द्वारा द्वारा निर्मित उपकरणों की कुल संख्या का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 56 : 57
(b) 57 : 56
(c) 29 : 28
(d) 28 : 29
(e) इनमे से कोई नहीं




You may also like to Read:

Quantitative Aptitude Questions Asked in IBPS PO Pre 2017 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1          Quantitative Aptitude Questions Asked in IBPS PO Pre 2017 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.