Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude in HIndi for IBPS...

Quantitative Aptitude in HIndi for IBPS Clerk Prelims 2017

प्रिय पाठको,
Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Prelims 2017
Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Pre 2017
आप बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी के लिए लक्षित तौयारी में Quantitative Aptitude एक बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है . ये दो हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि IBPS Clerk and RBI Assistant भी तैयार हैं। इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है।.

Directions (Q. 1-5): निम्न ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 
Quantitative Aptitude in HIndi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q1. RBI द्वारा वर्ष 2016 और 2017 में जारी किए गए 10 रु के सिक्कों की संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।  
(a) 50000
(b) 39000
(c) 33000
(d) 28000
(e) 27000

Q2. RBI द्वारा वर्ष 2014 में जारी किए गए कुल सिक्के, RBI द्वारा वर्ष 2013 में जारी किए गए कुल सिक्कों का लगभग कितना प्रतिशत है?   
(a) 105 %
(b) 104 %
(c) 118 %
(d) 110 %
(e) 115 %
Q3. RBI द्वारा दी गई अवधि के दौरान जारी किए गए 5 रु के सिक्कों की औसत संख्या क्या है? (निकटतम पूर्णांकों तक ) 
(a) 123667
(b) 118667
(c) 128576
(d) 131223
(e) 120500
Q4. निम्न में से किस वर्ष, 5 रु के सिक्कों में वृद्धि गत वर्ष की तुलना में अधिकतम है? 
(a) 2013
(b) 2014 
(c) 2015
(d) 2016
(e) 2017
Q5. RBI द्वारा वर्ष 2015 में जारी किए गए 10 रु के सिक्के इसी वर्ष RBI द्वारा जारी 5 रु के सिक्कों का लगभग कितना प्रतिशत है?  
(a) 73%
(b) 61%
(c) 52%
(d) 65%
(e) 64%
Q6. एक बस अपनी यात्रा जोधपुर से आरम्भ करती है और 66 किमी/घं. की औसत चाल से चलते हुए 75 मिनट में जयपुर पहुँचती है। यदि बस की औसत चाल में 2 किमी/घं. वृद्धि होती तो इतनी ही दूरी तय करने में कितना समय लगता? 
(a)64 मिनट 
(b)65 मिनट 
(c)73 मिनट 
(d)60 मिनट 
(e)79 मिनट 
Q7. एक टेस्ट में, एक अभ्यर्थी अधिकतम अंक ‘x’ में से 456 अंक प्राप्त करता है। यदि अधिकतम ‘x’ को 600 अंकों में बदल दिया जाता है तो उसे 342 अंक प्राप्त होते। परीक्षा में अधिकतम अंक कितने थे?  
(a)500
(b)650
(c)600
(d)800
(e)700
Q8. एक वस्तु का निर्माता 6 % का लाभ अर्जित करता है, थोक व्यापारी 15% का लाभ अर्जित करता है एवं खुदरा व्यापारी 20% का लाभ अर्जित करता है। वस्तु की निर्माण लागत ज्ञात कीजिए यदि खुदरा व्यापारी इसे 10,971 रु में बेचता है।
(a) 8000 
(b)7500
(c)  7000
(d) 7950   
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q9.प्रत्येक 45 मिनट में एक घड़ी 6 मिनट आगे बढ़ जाती है। सुबह 6 बजे सही समय सेट करने के 8 घंटे बाद घड़ी कितना समय दर्शाएगी?   
(a)3 : 04 pm
(b)5:00 pm
(c)4 : 56 pm 
(d)2 : 45 pm
(e)इनमें से कोई नहीं 
Q10. एक कॉलेज में कुल विद्यार्थियों में से 10% खेल में रूचि रखते हैं।कुल विद्यार्थियों का  4/5   नृत्य में रूचि रखते हैं। कुल विद्यार्थियों में से 6% गायन में रूचि रखते हैं एवं शेष 25 विद्यार्थी किसी भी क्रियाकलाप में रूचि नहीं रखते हैं। कॉलेज में विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है?
(a)615
(b)620
(c)625
(d)630
(e)635
Directions (11-15): निम्न संख्या श्रृंखला में से से वह गलत पद ज्ञात कीजिए जो श्रृंखला के अन्य पदों द्वारा अनुसरित क्रम का अनुसरण नहीं करता है? 
Q11. 2,  11, 22, 37, 57,   87
(a) 87
(b) 11
(c) 57
(d) 37
(e) 22
Q12. 1, 2.4, 5.76, 14.824,  33.1776
(a) 2.4
(b) 14.824
(c) 33.1776
(d) 1
(e) 5.76
Q13. 4, 11, 20, 33, 52, 77
(a) 77
(b) 11
(c) 20
(d) 33
(e) 52
Q14. 8, 4, 10, 5, 13.5,  6.25
(a) 4
(b) 13.5
(c) 10
(d) 5
(e) 6.25
Q15. 256, 400, 576,  788,   1024
(a) 400
(b) 576
(c) 788
(d) 1024
(e) 1156



यहाँ भी देखें:

        Quantitative Aptitude in HIndi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1 Quantitative Aptitude in HIndi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1