(a) 20 मिनट
(b) 16 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 10 मिनट
(e) 14 मिनट
Q2. राजा एक लंबी दूरी की यात्रा पर है.वह यात्रा की 2/5 दूरी यानी 1200 किमी हवाई रूप से तय करता है. फिर, वह एक कार किराए पर लेता है और इसके द्वारा यात्रा की 1/3 दुरी तय करता है. इसके बाद, वह शेष यात्रा को ट्रेन से तय करता है. राजा द्वारा ट्रेन से तय की गयी दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 480 किमी
(b) 800 किमी
(c) 1600 किमी
(d) 1800 किमी
(e) 1200 किमी
Q3. एक डेयरी का मालिक प्रति लीटर दूध के लिए 6.4 रूपये का भुगतान करता है. वह उसमें दूध मिलाता है और इसे 8 रूपये प्रति लीटर के मूल्य पर बेचता है. और इससे उसे 37.5 % का लाभ प्राप्त होता है. ग्राहक को प्राप्त मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिये
(a) 1 : 15
(b) 1 : 10
(c) 1 : 20
(d) 1 : 12
(e) 3 : 11
Q4. पंकज एक नया घर खरीदता है. घर की कुल कीमत का 2% ब्रोकर को कमीशन के रूप में दिया जाएगा. घर की कीमत का 5% 2.5 लाख रूपये है, तो ब्रोकर द्वारा अर्जित राशि क्या है?
(a) 1,00,000 रूपये
(b) 10,000 रूपये
(c) 5,00,000 रूपये
(d) 15,000 रूपये
(e) 20,500 रूपये
Q5. एक निश्चित धनराशि पर सालाना 10% की दर से 3 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 124 रूपये है. धनराशि ज्ञात कीजिए?
(a) 4000 रूपये
(b) 8000 रूपये
(c) 12400 रूपये
(d) 6200 रूपये
(e) 8400 रूपये
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए दिए गये पाई चार्ट और तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:
किसी संगठन के विभिन्न विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों का प्रतिशत वितरण है और उनमे पुरुषों का महिलाओं से अनुपात
कर्मचारियों की कुल संख्या = 1800
Q6. मार्केटिंग विभाग में काम करने वाले पुरुषों की संख्या कितनी है?
(a) 132
(b) 174
(c) 126
(d) 189
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. संगठन के आईटी विभाग में कार्यरत महिलाओं की संख्या सभी विभागों के संगठनों में कर्मचारियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 7
(b) 5
(c) 19
(d) 15
(e) 10
Q8. संगठन के एच आर विभाग में कार्यरत महिलाओं की संख्या और उस विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या के बीच क्रमशः अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 3 : 4
(b) 2 : 5
(c) 2 : 9
(d) 3 : 7
(e) 5 : 7
Q9. अकाउंट्स विभाग में कार्यरत पुरुषों की संख्या का समान विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 9 : 2
(b) 7 : 6
(c) 2 : 9
(d) 6 : 7
(e) 5 : 9
Q10. संगठन के उत्पादन विभाग में कार्यरत पुरुषों की संख्या उस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है? (दशमलव के बाद दो अंक तक पूर्णांकित करें)
(a) 89.76
(b) 91.67
(c) 88.56
(d) 94.29
(e) 96.25
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q11. 958 का 56% +1008 का 67% = 2000 का ?%
(a) 60.592
(b) 47.622
(c) 42.86
(d) 91.455
(e) 92.625