Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and...

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018
Quantitative Aptitude Questions for Syndicate and Canara Bank PO

क्वांटिटेटिव एपटीट्यूड खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Q1. एक टंकी में दो भरण नल हैं (जो इसे क्रमशः 12 मिनट और 15 मिनट में भरते हैं) और एक निकासी नल है. जब सभी तीन नलों की एक साथ खोला जाता हैं.तो खाली टंकी को भरने में 20 मिनट का समय लगता है. निकासी नल इसे खाली करने में कितना समय लेगा?
(a) 20 मिनट
(b) 16 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 10 मिनट
(e) 14 मिनट

Q2. राजा एक लंबी दूरी की यात्रा पर है.वह यात्रा की 2/5 दूरी यानी 1200 किमी हवाई रूप से तय करता है. फिर, वह एक कार किराए पर लेता है और इसके द्वारा यात्रा की 1/3 दुरी तय करता है. इसके बाद, वह शेष यात्रा को ट्रेन से तय करता है. राजा द्वारा ट्रेन से तय की गयी दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 480 किमी
(b) 800 किमी
(c) 1600 किमी
(d) 1800 किमी
(e) 1200 किमी

Q3. एक डेयरी का मालिक प्रति लीटर दूध के लिए 6.4 रूपये का भुगतान करता है. वह उसमें दूध मिलाता है और इसे 8 रूपये प्रति लीटर के मूल्य पर बेचता है. और इससे उसे 37.5 % का लाभ प्राप्त होता है. ग्राहक को प्राप्त मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिये
(a) 1 : 15
(b) 1 : 10
(c) 1 : 20
(d) 1 : 12
(e) 3 : 11

Q4. पंकज एक नया घर खरीदता है. घर की कुल कीमत का 2% ब्रोकर को कमीशन के रूप में दिया जाएगा. घर की कीमत का 5% 2.5 लाख रूपये है, तो ब्रोकर द्वारा अर्जित राशि क्या है?
(a) 1,00,000 रूपये
(b) 10,000 रूपये
(c) 5,00,000 रूपये
(d) 15,000 रूपये
(e) 20,500 रूपये

Q5. एक निश्चित धनराशि पर सालाना 10% की दर से 3 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 124 रूपये है. धनराशि ज्ञात कीजिए? 
(a) 4000 रूपये
(b) 8000 रूपये
(c) 12400 रूपये
(d) 6200 रूपये
(e) 8400 रूपये

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए दिए गये पाई चार्ट और तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:
किसी संगठन के विभिन्न विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों का प्रतिशत वितरण है और उनमे पुरुषों का महिलाओं से अनुपात
कर्मचारियों की कुल संख्या = 1800                                                                   


कर्मचारियों का प्रतिशत वितरण
Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q6. मार्केटिंग विभाग में काम करने वाले पुरुषों की संख्या कितनी है?
(a) 132
(b) 174
(c) 126
(d) 189
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. संगठन के आईटी विभाग में कार्यरत महिलाओं की संख्या सभी विभागों के संगठनों में कर्मचारियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 7
(b) 5
(c) 19
(d) 15
(e) 10

Q8. संगठन के एच आर विभाग में कार्यरत महिलाओं की संख्या और उस विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या के बीच क्रमशः अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 3 : 4
(b) 2 : 5
(c) 2 : 9
(d) 3 : 7
(e) 5 : 7

Q9. अकाउंट्स विभाग में कार्यरत पुरुषों की संख्या का समान विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 9 : 2
(b) 7 : 6
(c) 2 : 9
(d) 6 : 7
(e) 5 : 9

Q10. संगठन के उत्पादन विभाग में कार्यरत पुरुषों की संख्या  उस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है? (दशमलव के बाद दो अंक तक पूर्णांकित करें)
(a) 89.76
(b) 91.67
(c) 88.56
(d) 94.29
(e) 96.25

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?

Q11. 958 का 56% +1008 का 67% = 2000 का ?% 
(a) 60.592
(b) 47.622
(c) 42.86
(d) 91.455
(e) 92.625

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1


Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
You may also like to Read:
Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1